Category Archives: नारायणपुर

Noimg

चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर बिहपुर मंडल भाजपा की बैठक डाकबंगला मैदान परिसर बिहपुर में हुई।बैठक में मंडल भाजपा के सभी 13 शक्ति केंद्रों के प्रभारी का मनोनयन किया गया।वहीं युवा मतदाता कार्यक्रम का मंडल संयोजक चंद्रकांत चौधरी व सह संयोजक आजाद चौधरी व राहुल कुमार को बनाया गया।जबकि चलो गांव की ओर कार्यक्रम का मंडल संयोजक प्रो.गौतम व सह संयोजक डा.दिलीप व संजय राय को बनाया गया है।इस बैठक में सभी शक्ति केंद्रों से पार्टी नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे।इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने किया।बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष भी उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

पहाड़पुर मैदान में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : पहाड़पुर मैदान में रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन युवा क्रिकेट क्लब पहाड़पुर के तत्वावधान में आयोजित की गयी. बीपीएससी शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि टाॅस जीत कर नारायणपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये. जवाब में पहाड़पुर की टीम आठ विकेट खोकर 168 रन ही बना पाये. सोमवार को मरैया और महद्दीपुर के बीच मैच खेला जायेगा. बीपीएससी के शिक्षक चंदन कुमार, नंदन कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोहर कुमार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव प्रमोद नागर, जदयू नेता रंजीत मंडल ,ज्योतिष, सुधीर व अन्य ने मैच में सहयोग किया. DESK 04 B

Noimg

नवोदय विद्यालय में लगा चिकित्सा जाँच शिविर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को स्वास्थ्य जाँच के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान चिकित्सक ने नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 400 छात्र छात्राओं की मुंह एवं दांत का जांच किया गया। छात्र- छात्राओं के मुंह एवं दांत की जांच ओरल डेंटल के विशेषज्ञ भागलपुर के दंत चिकित्सक डा.संदीप मोदी एवं डा.प्रियंका रानी के साथ टेक्नीशियन राजकुमार के द्वारा किया गया।जांच के दौरान छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इनके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी […]

Noimg

नारायणपुर एनएच 31 पर बीरबन्ना में यात्रियों से भरी बस पलटी,घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के सामने एनएचएआई प्लॉट के पास रविवार की अहले सुबह करीब 4:10 बजे पटना से पुर्णियॉ जा रही रात्रि बस सेवा एक सौ यात्री से भरा बीएसआरटीएस के कुमार कोच संख्या बी आर 11 टी 7455 कुहासे के कारण पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को बस से निकाल कर पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।जबकी मौका पाते ही अन्य वाहन से यात्री घटनास्थल से पुर्णियॉ के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना को लेकर चौक चौराहे पर कोई कुहासे के कारण तो कोई चालक की ऑख लगने तो कोई कुहासे सामने से अचानक गाड़ी आने समेत तरह तरह की चर्चा कर […]

Noimg

सड़क हादसे में मृत वृद्धा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद परिजनो को सौंपा ||GS NEWS

DESK 04 B0

पुत्र ने कार चालक के विरूद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग बलाहा बजरंगबली मंदिर के पास एनएच पार करने के दौरान शुक्रवार को दोपहर बाद पश्चिमी दिशा से आ रही लापरवाही से चला रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार से दक्षिणी साईड खड़ी बलाहा निवासी वृद्धा धारो देवी एवं अधेड़ विनय साह को धक्का मारने से घटनास्थल पर वृद्धा की मौत मामले में भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम बाद शव को शुक्रवार की देर शाम परिजनौं को सौंप दिया। शनिवार को गंगा घाट बलाहा में परिजनौं ने दाह-संस्कार किया।दुर्घटना को लेकर मृतिका के एकलौते पुत्र बलाहा निवासी पंकज कुमार साह ने भवानीपुर ओपी में कार संख्या एन […]