Category Archives: नारायणपुर

Noimg

शाहपुर में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर । शुक्रवार की संध्या शाहपुर गांव में जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल के नेतृत्व में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ देकर समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी ईमानदार राजनीतिक छवि और समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। कार्यक्रम में शेखर साह, उपेंद्र शर्मा, विजय मंडल, भगवान, मदन, डॉ. सुनीता, विष्णु प्रिया, नंदकिशोर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

जयपुर चूहर पंचायत में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव-पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल-महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में बने नव निर्मित शिव-पार्वती मंदिर में राजस्थान से लाई गई शिव-पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और भैरव की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के लिए छह दिवसीय वैदिक पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है। गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आशाटोल समेत आसपास के क्षेत्रों की करीब 551 महिलाओं और युवतियों ने व्रत रखकर भाग लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु “हर-हर महादेव,” “मैया पार्वती की जय,” और “हर-हर शंभु” के जयघोष कर रहे थे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भगवान पेट्रोल पंप, नारायणपुर बस स्टैंड, भवानीपुर थाना, मधुरापुर बाजार होते हुए बलाहा गंगाघाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश […]

Noimg

शादी का झांसा देकर छह महीने तक यौन शोषण, केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने मधुरापुर गांव के मो. फारुक अली पर शादी का झांसा देकर छह महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक छह माह पहले यह कहकर शारीरिक संबंध बना रहा था कि बालिग होने पर शादी कर लेगा। अब जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया। पीड़िता ने युवक के परिजनों पर शादी के लिए दबाव डालने पर दहेज मांगने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार […]

Noimg

पीओपी से बनी मूर्तियों पर रोक, नवगछिया एसडीओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनाई जा रही मूर्तियों पर प्रशासनिक रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जलीय जीवों की रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अनुमंडलीय पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह ने भवानीपुर थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी (सीओ) नारायणपुर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में मधुरापुर के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने 13 जनवरी को नवगछिया एसडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि नारायणपुर गणेश पथ के निकट धड़ल्ले से पीओपी से सरस्वती मूर्तियों का निर्माण […]

Noimg

राजद के कार्यकर्ता के नेतृत्व में रायपुर और पहाड़पुर गांव में सदस्यता अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: प्रखंड के रायपुर और पहाड़पुर गांव में राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता विंदेश्वरी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने सदस्यता अभियान के तहत जनसंपर्क किया। राजद नेता प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि पार्टी अधिकतम सदस्यता का लक्ष्य लेकर स्थानीय लोगों से संपर्क कर रही है। उन्होंने राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के सिद्धांतों और तेजस्वी यादव द्वारा सरकार में रहते हुए किए गए कार्यों की चर्चा की और लोगों से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान अलख निरंजन पासवान, अवनीश आनंद, केदार शर्मा, वंशराज यादव, पंसस जवाहर शर्मा, सतीश यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सदस्यता अभियान के इस दौरान पार्टी नेताओं ने गांव-गांव में जन जागरूकता फैलाने और अधिक […]

Noimg

भवानीपुर थाना पुलिस ने फरार आरोपितों के घर पर चिपकाए इश्तिहार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ मनोहरपुर गांव में हत्याकांड के फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाए गए। यह घटना एक जनवरी को हुई गोलीबारी से जुड़ी है, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल के विवाद को लेकर डब्लू की गोली लगने से मौत हो गई थी और एक महिला घायल हुई थी। इस मामले में भवानीपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने भोजूटोल गांव में गत वर्ष मई में दहेज हत्याकांड के आरोपी आरोपितों […]

Noimg

हत्या कांड के आरोपी के विरूद्ध किया गया इश्तिहार तामिला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। विगत 01 जनवरी 2025 की रात्रि भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम मनोहरपुर स्थित दो पक्षों के बीच पूर्व के आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई। जिसमें से 02 लोग जख्मी हुए थे और एक की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 धारा-191 (2)/191(3)/190/ 333/ 109/ 103/125ए/352 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के महज 24 घंट के भीतर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है उसी क्रम में कांड में फरार अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल, ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर दुकानदार ||GS NEWS

DESK 04 B0

एक रात में चार दुकानों में हुई चोरी सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का नही हो सका है उद्भेदन और न गिरफ्तार हुए चोर नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है और न ही चोर गिरफ्तार हो रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से मधुरापुर में व्यवसायियों एवं दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार डरे सहमे हैं। चोरी होने के भय से दुकानदार ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि विगत सप्ताह चोरों ने मधुरापुर बाजार स्थित सरस्वती मंदिर, काली मंदिर व नारायणपुर श्रीकृष्ण मंदिर, बिरबन्ना काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर एवं अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम […]

Noimg

भवानीपुर पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गांव में पुलिस पर पथराव और गाली-गलौज के मामले में भवानीपुर पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस पर हमला: पृष्ठभूमि गत वर्ष 30 दिसंबर को आशाटोल गांव में विवादित जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक और हंगामा किया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इस […]

Noimg

भवानीपुर में साठ लीटर देशी शराब बरामद, भट्टी नष्ट ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब जल स्रोत के किनारे से भवानीपुर पुलिस ने साठ लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही वहां संचालित शराब भट्टी को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने साठ लीटर देशी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर लिया, जबकि करीब तीस लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है और इस अवैध शराब निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। DESK 04 B