Category Archives: नारायणपुर

Noimg

जेपी कॉलेज में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर को ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जेपी कॉलेज की दियारा में 22 बीघा व कॉलेज परिसर से बाहर की पश्चिमी छोर में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर की दोपहर प्राचार्य कार्यालय वेश्म में होना है. जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य डा ( प्रो) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बंदोबस्त केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगा. जिसका वित्तीय वर्ष 2024-25 है . डाक में भाग लेने वाला इच्छुक व्यक्ति पच्चीस हजार रुपए की सुरक्षित राशि जमा करेंगें. अधिकतम बोली लगाने वाले को उसी समय एकमुश्त राशि भुगतान करना होगा. संपूर्ण राशि जमा नहीं होने पर डाक को रद्द कर दिया जायेगा. DESK 04 B

Noimg

एक बच्चे के पिता एक बच्चे की माँ संग फरार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव से एक बच्चे के पिता अपने ही गॉव के एक बच्चे की मॉ के साथ प्रेम प्रसंग में फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर महिला के पीड़ीत पिता राजेश शर्मा ने गॉव के ही रोशन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गोविंद शर्मा, प्रेमा देवी के साथ साथ मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसय अखरी टोला निवासी रणजीत शर्मा, रणधीर शर्मा समेत छह लोगों के विरुद्ध बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया की प्राथमकी दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

ट्रेन से कटकर पशुपालक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

युवक कान में ब्लूटूथ लगाकर रेल ट्रैक पर बैठकर सुन रहा रहा गाना नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पश्चिम मौजमाबाद ढाला समीप शनिवार की संध्या करीब 4:25 बजे भैंस चराने के दौरान एक पशुपालक की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शाहपुर निवासी जयप्रकाश यादव के 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ गौरी यादव बताया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक डाउन रेल ट्रैक पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। बताया गया कि युवक ने कान में ब्लूटूथ लगाया हुआ था। तभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ […]

Noimg

नारायणपुर खण्ड द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस व दुर्गापूजा के सप्तमी तिथि के अवसर पर बुधवार को नारायणपुर खण्ड द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मन्दिर बलाहा से शुरू किया गया. पथ संचलन मधुरापुर बाजार के काली मन्दिर से होकर स्वर्ण चौक, स्टेट बैंक, बापू द्वार चौक व शिवाजी चौक होते हुए आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा में पहुंचकर संपन्न हुआ. मौके पर प्रचारक मनुशेखर कुमार , जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल कुमार , खण्ड कार्यवाह विशाल सिंह , खण्ड संघचालक अनिल यादव ,दिनेश यादव, राजेंद्र यादव , विजय सिंह ,प्रेम, प्रदीप ,मनीष , चितरंजन, सुमित, कुन्दन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बन्धु मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

झपटमार ने वृद्ध से छीना साठ हजार रूपये ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव के आगे सतियारा चकरामी गली में बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों ने सोमवार की दोपहर चकरामी के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुधाकर झा से साठ हजार रुपए छीन लिये. छीना झपटी में रूपया का बचाव कर रहे वृद्ध दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वृद्ध अपने बेटी के साथ यूको बैंक नारायणपुर शाखा से रूपया निकासी कर घर लौट रहा था. तभी यह घटना उनके घर जाने वाले रास्ते में हुई. घटना को अंजाम देकर झपटमार बीरबन्ना की तरफ भाग गया. पीड़ित वृद्ध पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू के पिता है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी […]

Noimg

बहुत ही जागृत है भ्रमरपुर मणिद्वीप की दुर्गा माँ ||GS NEWS

DESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत भागलपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जानी जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। विदित हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई. में राजा बाबू […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर चोरों का आतंक: यात्रियों के सामान की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर इनदिनों चोर उचक्कों के आतंक से रेल यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। लगातार मोबाइल छिनतई के अलावे यात्रियों के सामान की चोरी आम बात हो गई है। ताजा मामला शुक्रवार/गुरुवार रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर ने स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार खगरिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर बाजार निवासी मदीना खातून पति मो मजेबुल, नूरजहां खातून पति स्व सलीम, अफसाना खातून पति मो जाकिर हुसैन, अमीना खातून पति मो रज्जाक, मो मजहर पिता मो मजेबुल, मो तबारक पिता जाकिर हुसैन सभी पटना से शृंगारिक सामानों की खरीददारी करके घर लौट रहे थे। पीड़ित महिला मदीना खातून ने बताया कि […]

Noimg

गनौल में दो वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बुधवार की संध्या गनौल गांव में ननिहाल में रह रहे नवगछिया पचगछिया निवासी मो अफजल के दो वर्षीय पुत्र शाहिद की गंगा नदी में डूबने से tragically मौत हो गई। मृतक का चचेरा नाना मो इसराइल ने बताया कि बच्चा लगभग एक महीने से ननिहाल में रह रहा था। बांध पर खेलने के दौरान अचानक गंगा के बढ़ते पानी में गिरने से शाहिद की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया। परिजन शव को पीएचसी नारायणपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम देर रात अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया, और अंतिम संस्कार के लिए […]

Noimg

नवगछिया के मकंदपुर चौक से स्कार्पियों की चोरी, पीड़ित नें दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकंदपुर (मकंदपुर चौक एनएच 31 ) निवासी चंदन कुमार चौधरी ने अपने घर के दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियों गाड़ी चोरी होने का आरोप लगाया है। चंदन कुमार ने इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चंदन ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी निजी गाड़ी चुरा ली, जिसकी खोजबीन करने के बावजूद गाड़ी का कोई पता नहीं चला। गाड़ी का रंग उजला है और चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार चोर गाड़ी चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। DESK 04 B