Category Archives: बिहपुर

Noimg

दो अपराधियों ने 72 वर्षीय वृद्ध को घर के सामने से उठाया ||GS NEWS

DESK 04 B0

मारपीट कर लूटे 32 हजार 02 सौ रुपए झंडापुर पुलिस कैंप से 100 मीटर की दूरी पर घटना नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को दिनदहाड़े 72 वर्षीय वृद्ध को घर के सामने से उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की गई। घटना झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा स्थित भोला मंदिर के समीप पुलिस कैंप से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कैंप में आधा दर्जन बीएमपी जवान तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे गए। घटना का विवरण मरवा वार्ड संख्या 5 निवासी 72 वर्षीय जनार्दन पांडे (पिता स्व. दशरथ पांडे) ने बताया कि आठ दिन पहले मरवा पंचायत के […]

Noimg

भैंस को खेत मे जाने से मना किया तो पिता पुत्र के साथ दबंगों ने की मारपीट, थाना में दिया आवेंदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालदीपुर निवासी पशुपति नाथ उर्फ रीति झा पिता स्व ऊचित लाल साह ने शनिवार को बिहपुर थाना में मारपीट करने को लेकर अभियूक्त के विरुद्ध आवेदन देकर कांड दर्ज कराया है। आवेदन में जमालदीपुर निवासी बबलू झा पिता जयंत लाल झा को अभियूक्त बनाते हुए लिखा है कि शनिवार की सुबह बबलू झा की भैंस मेरे खेत मे चली जाती थी। जिसको लेकर मेरे पुत्र छोटू कुमार ने मना किया। जिसके बाद दबंगों ने हम दोनों पिता-पुत्र के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट किया जिसमें वृद्ध पिता का सिर फट गया। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। पीड़ित ने आवेंदन में लिखा है कि […]

Noimg

नारायणपुर भवानीपुर गोलीकांड: 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी जारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 1 जनवरी 2025 की रात पूर्व के आपसी विवाद के चलते हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के पिता मुशो शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या-01/25 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और सन्नी […]

Noimg

बिहपुर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व राजेंद्र प्रसाद शर्मा के 17वां पुण्यतिथि मनाया गया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व राजेंद्र प्रसाद शर्मा के 17वां पुण्यतिथि उनके पुत्र नवीन शर्मा के द्वारा अमरपुर गांव स्थित आवास पर मनाया गया।नवीन शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी 1980 से 1990 तक कांग्रेस विधायक रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का काफी विकास किया। आगे उन्होंने बताया कि 1990 के बाद अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी बिहपुर विधानसभा का विधायक नहीं बना है। अगर पार्टी हमें मौका देती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को और मजबूत करने का प्रयास करूंगा तथा यहां से कांग्रेस का झंडा बुलंद करूंगा। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने क्षेत्र के उन्नति के लिए हर […]

Noimg

भाजपा नेता के नाम का फर्जी उपयोग कर हत्या की साजिश, झंडापुर थाना में केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने अपने नाम का फर्जी उपयोग कर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने झंडापुर थाना में आवेदन देकर इस मामले में केस दर्ज कराया है। पवन चौधरी ने अपने आवेदन में झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी सरपंच राजकिशोर राजपाल और शंभु यादव पर आरोप लगाया है कि वे उनके नाम से फर्जी आवेदन तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2024 को एक फर्जी आवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया। इसके बाद 11 दिसंबर को यह आवेदन शंभु यादव के मोबाइल पर आया और 23 दिसंबर को उसने यह आवेदन […]

Noimg

बिहपुर सर्किल के नये इंस्पेक्टर बने पवन कुमार सिंह ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर सर्किल के नये इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वही नए इंस्पेक्टर के पदभार ग्रहण एवं निःवर्तमान इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के अन्यत्र तबादले पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार सहित रीडर डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा, श्वेत कमल एवं अन्य पुलिस कर्मियों एवं इलाके के कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा फूलों की माला पहना कर, गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। इंस्पेक्टर श्री अमित ने कहा, इलाके में अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने कार्यालय कर्मियों से काम के प्रति समर्पित रहने व कार्य मे लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी। इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह पहले नवगछिया डीआईयू एवं ओएसडी […]

Noimg

 नववर्ष का धमाका: रूमा फैमिली रेस्टोरेंट, बिहपुर में खास आयोजन!  ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया :नया साल 2025 को शानदार तरीके से मनाने के लिए बिहपुर के रूमा फैमिली रेस्टोरेंट ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। 31 दिसंबर 2024 की रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस धमाल इवेंट में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भरपूर मस्ती और मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे।  मुख्य आकर्षण:  आयोजन स्थल:रूमा फैमिली रेस्टोरेंट, बिहपुर इस आयोजन को खास बनाने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ डांस, म्यूजिक और स्वादिष्ट खाने का पूरा इंतजाम किया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम बिहपुर में अब तक का सबसे यादगार नववर्ष सेलिब्रेशन होगा।  सरप्राइज ऑफर:नए साल की खुशी में रेस्टोरेंट ने मेहमानों के लिए खास सरप्राइज गिफ्ट्स तैयार किए हैं, […]

Noimg

बिहपुर में जगह-जगह फर्जी क्लिनिक और जांच घर संचालित ||GS NEWS

DESK 04 B0

स्वास्थ्य नहीं, व्यापार है डॉक्टर का मकसद बिहपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत नवगछिया। बिहपुर में चिकित्सा के नाम पर एक नया धंधा जोरशोर से फल-फूल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह फ़र्जी क्लीनिक और जांच घर खुल गए हैं, जहां न तो विभागीय लाइसेंस की जरूरत है और न ही मरीजों के जान की परवाह है। फर्जी क्लिनिक में अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं का खुलेआम ऑपरेशन हो रहा है। सफाईकर्मी एवं अयोग्य महिलाओं को नर्स के रूप में बहाल कर मरीजों के साथ छलावा किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम बिहपुर निचली बाजार स्थित अबैध रूप से संचालित एक फर्जी क्लिनिक में भर्ती प्रसूता के नवजात की जन्म […]

Noimg

बिहपुर एनडीए कार्यालय में अटलबिहारी वाजपेयी की शब्तादी जयंती समारोह सह प्रदर्शनी आयोजन की सभी तैयारी पूरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर एनडीए कार्यालय में बुधवार यानी आज होने वाले पूर्व पीएम भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की शब्तादी जयंती समारोह सह प्रदर्शनी आयोजन की सभी तैयारी मंगलवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई। आयोजन की देखरेख व व्यवस्था संयोजन की निगरानी स्वंय विधायक ई शैलेंद्र कर रहे हैं। आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, मृत्युंजय चौधरी, विक्की चौधरी, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सदानंद, सिंटू मंडल, सौरभ, गंगा साह व राहुल आदि कार्यकर्ता जुटे हुए थे। प्रभुनंदन चौधरी व ई कुमार गौरव ने कहा कि जयंती समारोह दस बजे तक संपन्न कर लेने के बाद तीनों मंडलों के सभी शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष व सदस्य एनडीए कार्यालय बिहपुर पहुंच जाएगें। निर्णय लिया गया […]