Category Archives: बिहपुर

Noimg

अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर बिहपुर विधायक ने विभिन्न मंदिरो मे माथा टेका ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जाकर माथा टेका। विधायक ने प्रभु श्रीरामचंद्र से क्षेत्र में अमन चैन, सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना किया। विधायक ने कहा कि स्थापना वर्षगांठ का पूजन 13 जनवरी तक चलेगा।वहीं 22 जनवरी को बिहपुर विस के प्रसिद्ध मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। बता दें कि बीते वर्ष हिंदू पंचाग के अनुसार 22 जनवरी को पूस माह की द्वादश तिथि थी। इस वर्ष यह खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ा है, इसलिए मंदिर का स्थापना वर्षगांठ 11 जनवरी को संपन्न हुआ। जबकि अंग्रेजी तिथि गत वर्ष 22 जनवरी था। इसलिए 22 जनवरी को […]

Noimg

चोरों का तांडव एक रात में तीन मंदिरों में किया चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

दानपेटी तोड़कर हजारों नकदी किया गायब घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद नवगछिया। पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक मंदिरों, दुकानों और घरों में चोरों ने लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। भवानीपुर और बिहपुर थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात चोरों ने झंडापुर और बिहपुर थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों में दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर स्थित मां भगवती मंदिर और बजरंगबली मंदिर में चोरों ने दानपेटी तोड़कर नकदी चुरा ली। झंडापुर थाना क्षेत्र के […]

Noimg

मुक्तिनाथ सिंह निषाद बनें फिर से भाजपा नवगछिया जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया भाजपा जिला संगठन के तहत बुधवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान मुक्तिनाथ सिंह निषाद को पुनः नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। यह घोषणा बिहार सरकार के मंत्री और प्रदेश नेतृत्व के नामित अतिथि कृष्णनंदन पासवान ने की। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, विधायक ई. शैलेन्द्र, पूर्व सांसद अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत और खुशी का इजहारजिलाध्यक्ष के रूप में मुक्तिनाथ सिंह निषाद की पुनः घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाओं, बुके और अंगवस्त्र से सम्मानित करने के साथ ही ढोल-नगाड़े और पटाखों से […]

Noimg

बिहपुर में गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : बुधवार शाम बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का एनडीए कार्यालय, बिहपुर में आगमन हुआ। इस मौके पर भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। मंत्री ने भी विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि बिहपुर में कार्यकर्ताओं का उत्साह और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य यह सुनिश्चित करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार पुनः कमल खिलेगा। मंत्री ने एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से […]

Noimg

बिहपुर आधार केंद्र पर मनमानी: निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली, लोगों ने की शिकायत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र पर लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। मंगलवार को बिहपुर जमालपुर पंचायत निवासी राजेश साव ने आरोप लगाया कि अपनी दो बेटियों, रिया कुमारी (11 वर्ष) और ऋचा कुमारी (8 वर्ष), के आधार अपडेट कराने गए थे, जहां ऑपरेटर रिंकेश कुमार ने प्रति आधार फिंगर अपडेट के लिए 200 रुपये की मांग की। दोनों आधार अपडेट के लिए कुल 400 रुपये मांगे गए। शिकायत के बाद बिना काम लौटे राजेश साव राजेश साव ने बताया कि पैसे न देने पर ऑपरेटर ने उनका आधार अपडेट नहीं किया और उन्हें बिना काम कराए घर लौटना पड़ा। इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बिहपुर के प्रभारी बीडीओ […]

Noimg

बिहपुर के एनडीए कार्यालय में राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का आज होगा सम्मान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का सम्मान होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि 09 जनवरी को राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश व क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भी बिहपुर एनडीए कार्यालय पहुंच रहे है। वहीं इससे पूर्व यहां बिहपुर मंडल के बिहपुर-जमालपुर, बिहपुर मध्य व बिहपुर पूरब शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान हुआ। भाजपा मुख्य प्रो गौतम व विस संयोजक दिनेश यादव ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि दस जनवरी को बिहपुर दक्षिण व बभनगामा शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन […]

Noimg

“इंजीनियर शैलेंद्र दंगा-फसाद वाली बातें करते हैं. उन्हें ज्ञान की कमी है – गोपाल मंडल। ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : बिहार की सियासत में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के विवादित बयान पर कड़ा प्रहार किया है. मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर गोपाल मंडल ने शैलेंद्र की सोच और नीयत पर सवाल उठाए. गोपाल मंडल ने कहा, “इंजीनियर शैलेंद्र दंगा-फसाद वाली बातें करते हैं. उन्हें ज्ञान की कमी है। वह खुद को इंजीनियर कहते हैं, लेकिन उनकी मानसिकता संकीर्ण है. वह हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों को मूर्ख कहने का साहस करते हैं.” भाजपा विधायक शैलेंद्र ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल […]

Noimg

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा वार्ड संख्या 15 में सोमवार को सुबह करीब 7 बजे बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई.घटना में दोनो पक्षों से करीब एक दर्जन से अधिक महिला -पुरुष व बच्चे घायल हुए. जिसमे एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष से दो कुल पांच लोगों को बिहपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया है. वही अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पप्पू दास के पुत्र और निरंजन दास के पुत्र के बीच खेलने के क्रम में मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद निरंजन दास के घर के लोगों ने बच्चे के साथ […]

Noimg

दो अपराधियों ने 72 वर्षीय वृद्ध को घर के सामने से उठाया ||GS NEWS

DESK 04 B0

मारपीट कर लूटे 32 हजार 02 सौ रुपए झंडापुर पुलिस कैंप से 100 मीटर की दूरी पर घटना नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को दिनदहाड़े 72 वर्षीय वृद्ध को घर के सामने से उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की गई। घटना झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा स्थित भोला मंदिर के समीप पुलिस कैंप से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कैंप में आधा दर्जन बीएमपी जवान तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे गए। घटना का विवरण मरवा वार्ड संख्या 5 निवासी 72 वर्षीय जनार्दन पांडे (पिता स्व. दशरथ पांडे) ने बताया कि आठ दिन पहले मरवा पंचायत के […]