Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

Noimg

गोपालपुर चुनावी सभा : सूरजभान सिंह ने बोला लालू और नीतीश सरकार पर हमला // GS NEWS

B BABUL0

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने सैदपुर के कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह साल पहले जंगलराज था. पन्द्रह साल से महाजंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि बिना घूस के बिहार में कोई काम नहीं होता है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिलता है. मजदूरों को काम नहीं मिलता है. उन्होंने भीड से संवाद करते हुए पूछा कि पूछा कि पढ़ने कोई बिहार आता है. दिल्ली से इलाज कराने कोई बिहार आता है क्या. क्या मजदूरी करने बिहार किसी प्रदेश का लोग आता है. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ शराब की होम डिलीवरी होती है. उन्होंने लोगों से बिहार फस्ट बिहारी फस्ट की अपील करते […]

नवगछिया : चुनाव पर्यवेक्षक ने ईवीएम डिस्पेच सेंटर का किया निरीक्षण // GS NEWS

B BABUL0

चुनाव पर्यवेक्षक सनवास सी. ने किया बुधवार को गोपालपुर विधानसभा में दूसरे चरण के मतदान को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम डिस्पेच सेंटर का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ई अखिलेश कुमार के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को लेकर मॉक पोल 30 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसको लेकर गोपालपुर विधानसभा के सभी अभ्यर्थी को भगालपुर पोलटेक्नि कॉलेज बुलाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बात की मॉक पॉल सभी अभ्यर्थी की उपस्थिति में होगा. इसको लेकर सभी अभ्यर्थी को पत्र निर्गत कर सूचित कर दिया गया […]

Noimg

नवगछिया: सपत्नीक प्रचार अभियान में जुटे हैं भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र

B BABUL0

बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुमन शैलेन्द्र भी सघन जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. जनसंपर्क अभियान के क्रम में श्रीमती सुमन शैलेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक बना रहे हैं तो राज्य में नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की परिपाटी को स्थापित कर चुके हैं. नीतीश मोदी की सरकार में महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिला. नीतीश मोदी ने ही महिलाओं समाज में सुरक्षा के साथ सम्माननित जीवन जीने का अवसर दिया है. उन्होंने मतदाताओं से कमल निशान पर बटन दबाने की भी अपील की है. B BABUL

Noimg

नवगछिया: तीन वर्षों में ही बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाएंगे – पप्पू यादव

B BABUL0

भवानीपुर गुमटी नंबर दस के वास वाले मैदान में पप्पू ने की जनसभा जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने रंगरा के भवानीपुर में एक चुनावी सभा मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका बेटा आपके बीच आया है और उन्हें बदहाल बिहार को संवारने के लिये पांच या दस साल नहीं बस तीन साल चाहिये. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में ही बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे. इसके लिए उन्होंने शपथ पत्र भी बनवाया है जिसे बिहार का हर एक नागरिक देख सकता है. उन्होंने अपने संबोधन में चुनावी घोषणा पत्र को लोगों के समक्ष रख. जिसमें समान शिक्षा, प्रत्येक बच्चे को 18 वर्ष तक ₹4000 सालाना देने, उच्च शिक्षा के लिये आठ […]

Noimg

153 गोपालपुर विधानसभा : महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार नें सैदपुर पंचायत में घर घर जाकर किया जनसंपर्क

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश कुमार ने सैदपुर पंचगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और गोपालपुर विधानसभा से एक बार मौका देने का अपील भी किया। शैलेश ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि 15 साल में नीतीश ने बिहार को विकास के मार्ग से अवरुद्ध रखा। अब तेजस्वी की सरकार और गोपालपुर से मुझ जैसे युवा को वोट देकर सेवा करने का मौका दें। वहीं शैलेश के अगुवाई में 164 युवाओं ने राजद का सदस्यता भी लिया हैं । B BABUL

Noimg

नवगछिया में सुरेश भगत के समर्थन में वैश्य समाज ने निकला जुलूस // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में मंगलवार को संपूर्ण वैश्य समाज ने एक जुलूस निकाला. सुरेश भगत को जिताने के उद्देश्य से नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान चौक स्थित धर्मशाला में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे और सबने एक स्वर में समर्थन की बात कही. संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष वैश्यपुत्र रविरंजन गुप्ता ने कहा कि यही सही समय है एकजुटता दिखाने का. वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा देने का काम किया है, अब समय भागीदारी का है. साहू स्टेट के अवधेश साहू ने कहा कि समाज के बीच के व्यक्ति को आपके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. विधायक पद के लिए सुरेश भगत सर्वसुलभ और […]

नवगछिया: नेता नहीं बिहपुर का बेटा है शैलेन्द्र – दिनेश यादव

B BABUL0

बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रही है. जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि बिहपुर विधानसभा के लिए इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र कोई नेता नहीं बल्कि बिहपुर का बेटा है. विगत 20 वर्षों से वे जनता की सेवा निर्लोभ भाव से कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जनता के समक्ष इंजीनियर शैलेंद्र एक बेहतर विकल्प है. जिस प्रकार देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है उसी तरह बिहपुर को इंजीनियर शैलेंद्र की जरूरत है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश […]

153 गोपालपुर विधानसभा : राजपा प्रत्याशी ने संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों नें रंगरा , कुमादपुर और सैदपुर में किया जनसंपर्क

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों दा ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा प्रखण्ड के रंगरा, कुमादपुर, सैदपुर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. वहीं पूरी भक्ति भाव से तेतरी दुर्गा मंदिर के विषर्जन शोभायात्रा में भी विषर्जन कार्य में शामिल थे । जनसंपर्क में ल संजीव ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे जाम, बाढ़ और कटाव की समस्या का निदान, बांध व उसके ऊपर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा . वहीं मौके पर संजीव कुमार सिंह के साथ मनु गांधी झा, रंजीत सिंह, राजा जी, ओम कुमार सिंह, गोविंद शांडिल्य, डॉक्टर आयुष कुमार, सौरभ कुमार आदि अन्य भी थे. Barun Kumar Babul