July 24, 2020
नवगछिया: टोल प्लाजा के पांच कर्मी सहित 14 लोगों कोरोना पॉजिटिव GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया में कोरोना संक्रमण का चेन लगातार बढ़ता ही जा रही है. शुक्रवार को भी नवगछिया में 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में नवगछिया के महदतपुर स्थिति टॉल प्लाजा के पांच कर्मी सहित तेतरी पंचायत के एक जमुनिया के तीन, श्रीपुर के एक, धरहरा के एक, नवगछिया राजेन्द्र कॉलोनी के एक, नवगछिया पीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी एवं नाया टोला के एक व्यक्ति शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का 21 जुलाई को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सेंपल लिया गया था. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पॉजिटिव पाए गए मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर […]