Category Archives: भागलपुर

नवगछिया: मास्क चेकिंग में 117 लोगो को किया जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान एवं कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो इसको लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस जिले में छह वाहनों से छह हजार रुपये जुर्माना किया गया. इसके अलावा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस जिले में कुल 117 लोगों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते हुए पाया. बिना मास्क के सार्वजनिक गतिविधि करते पकड़े गए लोगों को पुलिस द्वारा जुर्माना किया गया. सभी व्यक्तियों से कुल 5850 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास शुरू हुआ रिसाव, स्थिति भयावह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता बचाव कार्य शुरू, देर रात रतजगा कर रहे थे तेतरी के ग्रामीण नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव शुरू हो गया है. कलबलिया धार का पानी बड़ी तेजी से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ की ओर फैल रहा है. रिसाव पर जैसे ही तेतरी गांव के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर पहुंचे भाजपा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने मामले की सूचना पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पथ निर्माण […]

बिहपुर: जमालपुर में छज्जा का मलबा घर पर गिरने पर चलाया गोली , दहशत में परिवार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर- जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शुक्रवार को दिन के दोपहर 1 बजे के करीब गोली चलने के आवाज से दहशत फैल गया. गनीमत रही की जान माल का नुकसान नही हुआ. इस गोलीकांड के बाबत जमालपुर निवासी नित्यानंद रजक ने झंडापुर ओपी में मामला दर्ज कराया हैं. अपने आरोप में बताया हैं की मैं अपना घर का पुराना छज्जा तोड़वा रहा था. नया निर्माण करने के लिये. वहीं छज्जा का मलबा मेरे घर के नीचे मोहम्मद तेतर के  खपड़ा के घर पर गिर गया. उसके बाद उसके पत्नी ने विरोध किया. तो मैने कहा जो नुकसान हुआ. उसकी भरपाई कर में ठीक करवा दूंगा. लेकिन कही से मोहम्मद तेतर हाथ में देशी कट्टा लेकर आया और जाति […]

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड में बांध पर पन्नी टांग कर रह रहे हब विस्थापित न शौचालय न चापाकल की है व्यवस्था GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पशु चारे के अभाव में सैकड़ों पशु है भूखे पीड़ित परिवारों से मिले भाजपा नेता मदद का दिया आश्वासन नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हुए परिवार त्रिमोहन बांध पर अय्यावर की जिंदगी जीने को विवश हैं. घर के नदी के में काट जाने के बाद विस्थापित परिवार बांध पर पन्नी टांग कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं. इन लोगो के सामने भोजन से लेकर शुद्ध पेयजल, शौचालय की घोर समस्या है. लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे है. खुले में शौच जाने को विवश हैं. पशु चारे की भी घोर समस्या है. सैकड़ो पशु भूखे है पशु पालक चाह कर भी अपने मवेशियों को […]

ढोलबज्जा: बांध टूटने से कदवा के निचले हिस्से में तेजी से फैलने लगा है बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत को बाढ़ से बचाने के लिए ठाकुर जी कचहरी टोला के भूतनाथ स्थान समीप किए गए कोसी बांध की मरम्मती कार्य के बाद भी आखिरकार यह बांध शुक्रवार को टूट गया. बांध टूटने के बाद कदवा के निचले हिस्से- कार्तिक नगर कदवा से होकर बकरी टोला, भरोसा सिंह टोला व मिलन चौक की ओर तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे किसानों के मक्का, धान व अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती डूबने लगे हैं. कदवा के ग्रामीणों का आरोप है कि- पदाधिकारियों की अनदेखी से कोसी बांध टूटा है. 21 जून को ही आपदा विभाग की ओर से भागलपुर एडीएम सह नवगछिया प्रभारी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ नवगछिया […]

नारायणपुर: टापू में तब्दील हुआ तेलडीहा गांव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव चारों और से पानी घिर जाने के कारण टापू में तब्दील हो गया है.कोसी नदी का पानी गॉव में प्रवेश कर गया है.जिससे लगभग आठ सौ की आबादी प्रभावित हो गया है.कोसी नदी का पानी मध्य विद्यालय तेलडीहा में प्रवेश कर गया है. गांव को आवागमन से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी कोसी नदी से आए बाढ की पानी से डूब गया है.सड़क के उपर से पानी बह रहा है.ग्रामीण सुबोध शर्मा, वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा, भोगी शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाढ का पानी चारो और से घिरने के साथ ही गॉव में पानी प्रवेश कर रहा है. जिससे आवागमन का मात्र एक सहारा नाव है. वहीं लोगों […]

नवगछिया: टोल प्लाजा के पांच कर्मी सहित 14 लोगों कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना संक्रमण का चेन लगातार बढ़ता ही जा रही है. शुक्रवार को भी नवगछिया में 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में नवगछिया के महदतपुर स्थिति टॉल प्लाजा के पांच कर्मी सहित तेतरी पंचायत के एक जमुनिया के तीन, श्रीपुर के एक, धरहरा के एक, नवगछिया राजेन्द्र कॉलोनी के एक, नवगछिया पीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी एवं नाया टोला के एक व्यक्ति शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का 21 जुलाई को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सेंपल लिया गया था. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पॉजिटिव पाए गए मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर […]