Category Archives: भागलपुर

पूर्णिया बड़हरा कोठी के लाल को मिला 98 फ़ीसदी अंक, आईएएस बनने का हैं सपना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भाई नें कहा – शुरू से पढनें में हैं अव्वल पूर्णिया जिले के बी कोठी प्रखंड के पटवा गांव के डीह टोला पटराहा निवासी शंभू नाथ भगत और ललिता देवी के पुत्र अजीत कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित टेन प्लस टू परीक्षा में 98% अंक लाकर नवोदय विद्यालय पटना रीजन में सर्वोच्च स्थान एवं ऑल इंडिया नवोदय विद्यालय समिति में छठा स्थान प्राप्त किया है । अजीत जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार का छात्र है जिन्होंने कटिहार जिले में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है इस प्रतिभावान अजीत के इस सफलता से पूरे गांव में उत्सव का माहौल है अजीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । कई शिक्षा वृद् सहित नवोदय विद्यालय समिति पटना रीजन […]

पटना एम्स में 5 संक्रमित समेत 10 की मौत, पीएमसीएच के तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। पटना में मंगलवार को कुल 208 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 2281 हो गई है। संक्रमितों में भाजपा कार्यालय के 24 लोग, पीएमसीएच के 25, एम्स पटना के 28 व पटना सिटी से 19 शामिल हैं। वहीं, एम्स पटना में कुल 10 मरीजों की मौत हो गई, इनमें पांच कोरोना संक्रमित थे, […]

भागलपुर सेंट्रल जेल में जिस कैदी की मौत हुई थी वो निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के भागलपुर में विशेष केन्द्रीय कारा के मृत कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बदले अब शव को दाह-संस्कार के लिए परिवारवालों को सौंप दिया है। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है। जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि कैदियों को कोरोना जांच के साथ बुधवार से बंदी वार्ड को सेनिटाइज कराया जाएगा। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति नवंबर महीने से जेल में बंद था। सोमवार तड़के उसके सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत सामने आई थी। इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया, लेकिन 10 मिनट के अंदर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। […]

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन

PUJA JHA0

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण शहर के कई मोहल्ले के समीप पानी पहुंच गया है वहीं एक दिन पहले ही bihpur के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया। बूढ़ानाथ घाट का पानी का फैलाव मसानी काली के पास हो गया है। दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास, आदमपुर घाट का पानी बैंक कॉलोनी के समीप पहुंचने से लोगों को मन में भय समा गया है। मानिक सरकार के पास गंगा का पानी कई अपार्टमेंट के नजदीक पहुंच चुका है। दूसरी ओर बरारी पुल घाट के पास पानी तेजी से बढ़ रहा […]

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट को लेकर प्राथमिकी के बाद रायपुर निवासी जख्मी कुमोद शर्मा को इलाज कराकर प्राथमिकी के लिए आवेदन देने पहुंचे कांड के अभियुक्त को कांड के अनुसंधान कर्ता अनिल रविदास ने हिरासत में लेकर पीएचसी नारायणपुर में इलाज करवा रहे हैं। आश्य् की जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बाताया कि मारपीट के आरोपी गिरफ्तार कुमोद शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तार जख्मी कुमोद के आवेदन देने पर भवानीपुर ओपी में भाई विनोद शर्मा एवं भाभी काजल देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.कांड के अनुसंधान कर्ता अनिल रविदास मामले में छानबीन कर रहे है. Barun Kumar Babul