Category Archives: भागलपुर

रामकुमार बने प्रदेश सचिव और सुभाष वर्मा बने प्रदेश प्रवक्ता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष वैश्य पुत्र रवि रंजन ने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सह समाजसेवी राम कुमार साहु को प्रदेश सचिव एवं प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी सुभाष चन्द्र वर्मा सोनी को सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया। मनोनयन पत्र मिलते ही राम कुमार साहु एवं सुभाष चन्द्र वर्मा सोनी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी से करने का प्रयास करूंगा। इन दोनों के मनोनयन पर प्रदेश महामंत्री सह विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत,उपाध्यक्ष पंकज कुमार भारती , संरक्षक सुरेश भगत, सम्पूर्ण वैश्य समाज नवगछिया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त […]

नवगछिया में 15 लोग कोरोना पॉजीटिव, कोविड सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 15 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए है. जिनमें नवगछिया मुख्य बाजार के आठ लोग, नया टोला के चार लोग, शहीद टोला के दो लोग और नगरह के एक व्यक्ति शामिल हैं. सबों को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर ही कोरंटीन रहना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों से बांड भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर में खुलेआम घूमने लगे हैं कोरोना पॉजीटिव नवगछिया शहर में कोरोना पॉजीटिव खुलेआम घूमने लगे हैं. ऐसी स्थिति में नियंत्रण करने वाला कोई नहीं […]

परबत्ता धार में मिट्टी डाल कर मजबूत करने का कार्य आरंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जल स्तर के दबाव को देखते हुए शुरू किया गया मरम्मत कार्य फोटो भी है नवगछिया : परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाए गए बांध में ग्रामीणों ने मिट्टी डाल के मजबूत करने का कार्य जिप सदस्य विपिन मंडल की देख रेख में शुरू कर दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद उक्त बांध पर पानी का दबाव बढ़ गया था. जल स्तर में हुई वृद्धि से इस्माईलपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के सहित हजारों एकड़ में लगी मक्के की फसल पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. जिप सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि गंगा नदी का पानी परबत्ता धार से होकर ही इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के बाढ़ का […]

नवगछिया के तीनों थाने का संचालन पूर्ववत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया आदर्श थाना, महिला थाना और अनुसूचित जाति जनजाति थाने को अब पूर्ववत संचालित किया जा रहा है. मालूम हो कि तीनों थाने में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पोजटिव मामले सामने आने के बाद तीनों थाना को नवगछिया पुलिस लाइन में शिप्ट कर दिया गया था। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर एक बार फिर से तीनों थानों को अपने अपने निर्धारित भवनों में संचालित किया जाने लगा है. नवगछिया आदर्श थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में हरिशंकर कश्यप कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भी वे लोग एक तरफ अपराधियों से मुकाबला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना से भी लड़ रहे हैं। Barun Kumar Babul

भागलपुर जिले के सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कार्यकर्ता हो रहे गोलंबद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भागलपुर जिला राजद ने शुरू कर दी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस बार कोरोना को लेकर पार्टी वर्चुअल संवाद और सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव पार्टी के सभी पदाधिकारियों को टास्क दे रखा है। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए मुहिम तैयार की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक तरह से राजद ने ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए बैटिंग भी शुरू कर दी है। जिला महासचिव अमर यादव ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाने […]

रात में चुपके से जलाए जाते हैं कोरोना संक्रमितों के शव, पंद्रह हजार में बनती है बात GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना में कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर 15 हजार रुपया लिया जाता है. शवों को जलाने के लिए उसे लेकर परिजन को रात आठ बजे बुलाया जाता है. विद्युत शवदाह गृह को खराब बता कर लकड़ी से जलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. इसका चार्ज 20 हजार रुपया बताया जाता है. मोल-भाव करते-करते 15 हजार रुपया पर बात बनती है। 15 हजार में बनती है बात शवदाह गृह के संचालक के फेर में फंस चुके परिजन पैसा चुकाने को विवश हो जाते हैं. पटना में इलाज के दौरान दरभंगा के एक जविप्र विक्रेता की मौत मामले में परिजनों को इस रैकेट से वास्ता पड़ गया. काफी गिड़गिड़ाने पर 14 हजार रुपये परिजन को […]

नारायणपुर में कोराना संदिग्ध मरीज की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* कोरोना जॉच के लिए मृतक का लिया सैंपल नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या दो नारायणपुर निवासी मरीज समीर यादव(22) का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया.मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व यूपी से घर आया था. घर आने पर वह बीमार था.बीमार होने के बाद उसने बिहपुर थाना क्षेत्र के सौहरी गाँव में अपनी बहन के यहां रहकर उपचार करवा रहा था. लेकिन किसी को बताया नहीं उसे क्या बीमारी हुई है.क्षेत्र में चर्चा है कि समरा यादव को लिवर जौंडिस सहित कई गंभीर बीमारी थी। हालत बिगड़ने पर वह मधुरापुर के एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज करवा रहा था इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद वह पीएचसी नारायणपुर […]

चोरहर पुल के समीप हो रहा है भीषण कटाव जेसीबी से तोड़कर हटाया जा रहा है कैंप कार्यालय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक : कोसी नदी में उफान से चोरहर पुल के समीप भीषण कटाव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है.लगातार हो रहे कटाव से प्रभावित कैंप कार्यालय को तोड़कर ग्रामीण हटा रहे हैं.कटाव रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ की टहानियां और झाड़ फूस को डाटकर कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय ग्रामीण वेदानंद यादव ने बताया कि कोसी नदी में उफान से पुल के समीप और पुल के दक्षिण दोनों तरफ भीषण कताव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की जरूरत है.भवनपुरा मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का दल कटाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.सोमवार को जेसीबी […]