Category Archives: भागलपुर

पहलगाम हमले के विरोध में भागलपुर में फूटा जनाक्रोश, पाकिस्तान का पुतला दहन ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जिहादी आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भागलपुर की सड़कों पर जनआक्रोश उमड़ पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च भामाशाह चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक तक पहुंचा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन किया और पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद हाय-हाय’ जैसे नारों से शहर की सड़कें गूंज उठीं। घंटाघर चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विशु, रिशु […]

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति ने 182 छात्रों को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को भागलपुर पहुंचे। विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत कुलाधिपति को पारंपरिक भागलपुरी अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुलाधिपति ने चार शैक्षणिक सत्रों—2021, 2022, 2023 और 2024—के 182 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सभी पीएचडी धारकों को शपथ दिलाई और कुल 5117 विद्यार्थियों को उपाधि और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुलपति प्रो. जवाहरलाल ने जानकारी दी कि यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन रहा, जिसमें सर्वाधिक संख्या में विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की […]

महिला संवाद में उमड़ी उत्साही महिलाओं की भीड़, अब तक 50 हजार से अधिक महिलाएं हुईं शामिल ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। राज्य के विकास को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं जुट रही हैं। जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित इस संवाद में अब तक 225 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम संपन्न हो चुका है, जिसमें 50 हजार से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से हिस्सा ले चुकी हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के विचारों को जानना और उन्हें राज्य की विकास प्रक्रिया में सहभागी बनाना है। संवाद में भाग लेने वाली महिलाएं सरकार की योजनाओं से मिले लाभों को साझा कर रही हैं और भविष्य की जरूरतों पर भी खुलकर चर्चा कर रही हैं। महिलाओं की मांगों में […]

विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया के खिलाफ छेड़ी गई जागरूकता मुहिम ||GS NEWS

DESK20250

सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक चला जागरूकता अभियान, समुदाय को दिया गया संदेश भागलपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर जिले में सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक मलेरिया जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना और पुनर्जीवन के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल भागलपुर की प्रशिक्षु एएनएम, वीडीसीओ और जिला मलेरिया कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मलेरिया के कारण, लक्षण, जांच व उपचार के साथ-साथ इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी […]

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहपुर भाजपा ने कैंडल आक्रोश मार्च निकाला ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । बिहपुर भाजपा ने कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल आक्रोश मार्च निकाला। क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र की अगुवाई व मंडल भाजपा के संयोजन में यह मार्च एनडीए कार्यालय बिहपुर से स्टेशन चौक बिहपुर पर सभा में तब्दील हो गया। आतंकवाद व उसके पोषक पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। जिसका नेतृत्व बिहपुर मुख्यालय मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने किया। इस मौके पर अजय उर्फ माटो, सौरभ, वकील साह, संजय राय, लालमोहन, सिंटू, रिंकू मंडल व अजीत चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है, यह सिर्फ एक […]

भागलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर मेघालय से पहुंचे कलाकार, नवगछिया स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राज्यों से कलाकारों का आगमन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को मेघालय से 14 सदस्यीय कलाकारों का दल नवगछिया स्टेशन पहुंचा, जहां स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कलाकारों के स्वागत में समाजसेवी मुकेश राणा, अमित पांडेय और नरेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पारंपरिक अंदाज़ में कलाकारों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रयागराज से पधारे मनोज कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भागलपुर में होने वाला यह कार्यक्रम विविध सांस्कृतिक रंगों को एक मंच पर लाएगा, जिसमें देशभर के […]

हत्या का प्रयास मामले के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 21 नवंबर 2023 को वादी ख़रीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी नंदन कुमार पिता खगेश दास के लिखित आवेदन के आधार पर पड़ोसी मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास एवं अन्य के द्वारा इनके घर में घुसकर इनके मॉ एवं बहन के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में खरीक थाना कांड संख्या 270/23, धारा- 341/ 147/148 323/ 307/ 447/ 448/504/506 भादवि दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को घटना में संलिप्त अभियूक्त मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास को […]

मत्स्यजीवी समिति मंत्री पद का चुनाव रद्द, न्यायालय ने माना चुनाव अवैध ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड, भागलपुर के मंत्री पद पर 28 जून 2022 को हुए चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर न्यायालय, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, भागलपुर प्रमंडल ने अपना फैसला सुनाते हुए उक्त चुनाव को अवैध और विधिसम्मत नहीं मानते हुए रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि यह वाद बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री पप्पू कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निषाद द्वारा दायर किया गया था। उन्होंने अपने वाद में आरोप लगाया था कि विजयी अभ्यर्थी भगवान प्रसाद सिंह पर सहकारिता से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें नवगछिया न्यायालय ने संज्ञान भी लिया है। इसके बावजूद निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पर दर्ज आपत्ति का विधिवत निस्तारण नहीं किया। वादी ने यह भी […]

बिहार सब जूनियर मिक्स नेटबॉल टीम घोषित, रांची में दिखाएंगे दमखम || GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : झारखंड के रांची में 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की बालक-बालिका टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार मिक्स नेटबॉल संघ के सचिव निकेश कुमार ने बताया कि टीम को महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, पटना की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हंसिका दयाल, वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा एवं संतोष श्रीवास्तव ने रवाना करते हुए शुभकामनाएं दीं। टीम शुक्रवार को पटना जंक्शन से जनशताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा रांची रवाना होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम इस प्रकार है – आदित्य कुमार (कप्तान, मुजफ्फरपुर), कर्णिका कुमारी (उपकप्तान, […]

नगर परिषद में चला विशेष स्वच्छता अभियान, स्कूलों-मंदिरों व प्रमुख स्थलों की हो रही सफाई ||GS NEWS

DESK20250

लोगों को किया गया जागरूक, स्वच्छता बनाए रखने की अपील नवगछिया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर के सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, मंदिरों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर विशेष रूप से सफाई की गई। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य शुरू किया। कचरा उठाव, नालियों की सफाई, सड़क किनारे की गंदगी हटाने और खुले में फेंके गए कचरे को एकत्र कर ठिकाने लगाने का काम किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर और मंदिरों में […]