Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

निकेश हत्याकांड : आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुखिया के देवर निकेश के गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी सूरज यादव हैं. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि बनिया बैसी पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी के देवर निकेश यादव को भवानीपुर चौक के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. हत्या की घटना को अंजाम 22 दिसंबर को दिया गया था. इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने बताया कि सूरज कुमार इस मामले में अनामज आरोपित था. पुलिस अनुसंधान में सूरज का नाम सामने आया था. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए ताबरतोड़ […]

Noimg

गंगा कोसी के जलस्तर में लगातार घटना जारी ||GS NEWS

DESK 040

लेकिन अभी भी डेंजर एवं खतरे के निशान से ऊपर। कोसी नदी से कई गांव में बाढ़ का पानी घुसा नवगछिया गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर प्रखंड के विभिन्न दियारा क्षेत्र में गंगा कोसी के जलस्तर की कमी के बावजूद भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इन इलाकों में बाहर का पानी आ जाने से यातायात से लेकर के जनजीवन अस्त-व्यस्त है खास करके मदरौनी से लेकर के सधुवा चापर तक कई गांव में बाढ का पानी घुस जाने से लोग नाव एवं अन्य चीजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां पर लोग कृत्रिम तरीके का शौचालय बनाकर शौच करने के लिए मजबूर है।किसी भी तरह की व्यवस्था अभी तक प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है। मदरौनी […]

Noimg

मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के दो बाडीगार्ड को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : मुखिया प्रतिनिधि कुमोद यादव के दो बाडीगार्ड को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रंगरा चौक प्रखंड के बनिया बैसी के मुखिया गुड़िया देवी के पति कुमोद यादव के हथियार बंद बाडीगार्ड को विषहरी स्थान मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को रंगरा ओपी के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानीपुर विषहरी स्थान के पास दो अंजान व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु रंगरा ओपी के प्रशिक्षु दारोगा चंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ […]

Noimg

रंगरा : सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संचालन हेतु पुरुस्कृत हुए विश्वास झा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने किया। वहीं प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के संचालक विश्वास झा को शिक्षण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संचालन हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने मेमैंटो भेंट सम्मानित करते हुए कहा कि श्री झा प्रखंड में एकमात्र ऐसे निजी विद्यालय संचालक हैं जिनका विद्यालय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। वहीं दूसरी तरफ मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन प्राचार्य विश्वास झा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य बलराम रजक एवं सहायक शिक्षक संतोष मिश्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में […]

Noimg

जहाँगीपुर बैसी को कटाव से रोकने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लगाई गुहार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक जहांगीरपुर बैसी के कटाव पीड़ित पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मो गफ्तार कटाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगायी. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बताया कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव कोसी नदी के कटाव के मुहाने पर है. यहां की आबादी 3000 परिवार हैं. कोसी नदी के कटाव से पिछले वर्ष सैकड़ों घर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कुल 1500 मीटर में बोल्डर पीचिंग होना था. वर्ष 2023 में कटाव निरोधी कार्य मात्र 300 मीटर में हुआ. वह भी गांव के बीच में जियो बैग का कार्य हुआ, जिससे गांव के दोनों तरफ खतरा […]

Noimg

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से 50 हजार की आबादी प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में जल संसाधन विभाग की लापरवाही से 50 हजार की आबादी प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर है. प्रखंड के मदराैनी, कौशकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी रिंग बांधसे होकर इन तीनों पंचायतों में प्रवेश कर जाता है. वर्ष 2013 में कोसी नदी के भीषण कटाव ने रिंग बांध के दो सौ मीटर हिस्सा काट दिया था. रिंग बांध का मरम्मत समय पर नहीं किया गया. कोसी नदी काटते काटते रिंग बांध का यह कटाव एक किलोमीटर से अधिक हो गया है. इसी होकर बाढ़ का पानी नदी भरने से पूर्व ही गांव में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने रिंग बांध के […]

Noimg

रंगरा प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

मदरौनी में 500, सहोड़ा में 1000 व सधुआ चापर पंचायत के 1000 घरों में घुसा बाढ़ का पानी नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र मेंकोसी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ […]