Category Archives: Uncategorized

ढोलबज्जा: कदवा पुलिस ने पकरा टोला में छापेमारी कर 64 किलो गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

B BABUL0

कदवा पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर, पकरा टोला कदवा में छापेमारी कर बड़ी सफलता पाई है. जहां करीब 6:00 बजे श्याम सुंदर सिंह व उनके भाई राजेश सिंह के घर छापेमारी कर ट्रंक वाला बक्सा के अंदर व मकान के छज्जी के ऊपर छिपा कर रखे प्लास्टिक के सात बोरे में 27 पैकेट गांजा बरामद किया है. वहीं एक प्लास्टिक के खुले बोरे में भी गांजा मिला है. फिर दूसरी बार करीब 10:00 बजे पकरा टोला में छापेमारी की तो वहां से करीब 3 किलो गांजा प्लास्टिक के बोरे में बांस बिट्टा के पीछे लावारिस अवस्था में पुलिस को हाथ लगी है. वहीं जब तीसरी बार गुप्त सूचना मिलने पर कदवा पुलिस ने पकरा […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

B BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]

नारायणपुर: शांति समिति की बैठक

B BABUL0

भवानीपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता व संचालन सीओ अजय सरकार के संचालन में किया गया.थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंन्दिर,चौहद्दी नारायणपुर दुर्गा मंन्दिर, शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंन्दिर कमिटी के सदस्य व पुजारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक किया गया. बैठक में आपसी सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा स्थापित व विसर्जन का दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही पुजा कमिटी को कोराना वायरस को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध,नाट्य कला ,दंगल, मेला,सास्कृतिक कार्यक्रम एवं दुकान लगाने पर प्रतिबंधित किया गया.मौके पर मुखिया ईशो यादव,युवा जदयू के जिलाउपाध्यक्ष पिंटू यादव,गिरधारी साह,अर्जुन यादव,मुकेश साह,श्री वास्तव मंडल, गब्बर यादव, […]

Noimg

नवगछिया : जलजमाव के कारण भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय तक गाड़ी से पहुचेंगे अभ्यर्थी

B BABUL0

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रसाशन स्तर से अनुमंडल परिसर में जल जमाव एवं यातायात की सुविधा को देखते हुए अपना आदेश जारी किया है. नवगछिया अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में 153 गोपालपुर विधानसभा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में 152 बिहपुर विधानसभा के अभ्यर्थियों का द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ है. इस क्रम में गेट नंबर दो से 152 बिहपुर विधानसभा तथा गेट नंबर तीन से 153 गोपालपुर विधानसभा के अभ्यर्थीयो को प्रवेश कराया जाना है. इस क्रम में यातायात की सुगमता एवं अनुमंडल परिसर में जलजमाव को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि नवगछिया कारा गेट नंबर एक से अभ्यर्थी के साथ […]

नवगछिया: एकजुट होकर करेंगे प्रचार महागठबंधन का निभाएंगे धर्म

B BABUL0

राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में महागठबंधन की बैठक रविवार को बुलाई गई. जिसमें राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को गोपालपुर विधानसभा में जीत दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश साहू ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन कर प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा. वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात बारी-बारी से रखी। वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार अपना नामांकन राजद प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अवधेश साहू, कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता कांग्रेस नेता बटेश्वर मंडल व मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष […]

नवगछिया : पैरा मेलेट्री पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोशी दियारा में चल रहा फ्लैग मार्च

B BABUL0

भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन स्तर से कवायद तेज कर दी है. अपराधियों पर नकेल कशने को लेकर पुलिस जिला नवगछिया विभिन्न इलाके में पैरा मेलेट्री व स्थानीय थाना स्तर के जवानों से के द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों के धरपकड़ के लिए रणनीति के तहत छापेमारी की जा रही है. रविवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह पंचायत व कोशी दियारा इलाके में अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह व पैरा मेलेट्री के दो दर्जन से अधिक की संख्या में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान कोशी तटीय इलाकों में पुलिस पदाधिकारी व पैरामिलिट्री जवानों ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को भयमुक्त वातावरण […]

Noimg

नवगछिया: वैश्य समाज ने किया एनडीए का समर्थन

B BABUL0

नवगछिया के वैश्य व्यवसायी समाज द्वारा प्रवीण भगत के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमे संगठन को मजबुत करने एवं 2020 के विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक मे राष्ट्र हित मे अपना मतदान एनडीए के पक्ष मे करने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यवसायी एवं नगरवासियो के द्वारा गोपालपुर के एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का भव्य नागरिक अभिनन्दन नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड एवं महाराज जी चौक पर किया गया. मौके पर व्यवसायी समाज के प्रवीण भगत, दया राम चौधरी,सुभाष वर्मा, राम कुमार साहू,पिन्टु जयसवाल, कुनाल गुप्ता, पंकज भारती, दिपक भगत, हिमांशु भगत, पंकज भगत, कन्हैयालाल,अनूज चौधरी,पिंकु भगत, सुमित कुमार, पवन कुमार, समेत वैश्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे. B […]

Noimg

रंगरा: गंगा में डूबने से किशोरी की मौत

B BABUL0

गंगा नदी में डूबने से रंगरा के भीमदास टोला निवासी हरीविलास दास की पुत्री मौसम कुमारी की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि देर शाम तक मौसम कुमारी का शव नदी से बरामद नहीं किया गया है. ग्रामीण स्तर के गोताखोरों और एसडीआरफ की टीम द्वारा शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त नदी में कुछ और बच्चे नहा रहे थे. बच्चों ने बताया कि नहाने के क्रम में मौसम का पैर फिसल गया और वह अथाह पानी में चली गयी और देखते ही देखते नदी में डूब गयी. बच्चों ने ही गांव जा कर लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर […]