October 9, 2020
ढोलबज्जा : कदवा के कोरोना जांच शिविर में सभी की रिपोर्ट मिले नेगेटिव
B BABULकदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूनामा प्रतापनगर के झपरू दास टोला में, शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर लगाकर वहां के 125 लोगों की जांच किया गया. जहां सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं. जांच टीम में नवगछिया अस्पताल के मैनेजर ओम कुमार, चिकित्सक विजय कुमार, लैब टेक्नीशियन सरवर जामा, फेसलेटर बबीता कुमारी व ढोलबज्जा के लिपिक उमाशंकर जायसवाल शामिल थे. B BABUL