December 18, 2024
मछली हटिया में ट्रांसफॉर्मर लगाने का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS
DESK 04 Bग्रामीणों ने विद्युत जेई नारायणपुर को दिया आवेदन नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर मछली हटिया समीप सोमवार को बाजार में बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का पंचायत के जनप्रतिनिधियों समेत सैकड़ो दुकानदारों, व्यवसायियों ने एकजुट हो विरोध किया। जिसके बाद बिजली कर्मियों को बिना ट्रांसफॉर्मर लगाए वापस लौटना पड़ा। वही सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विद्युत जेई नारायणपुर को सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सौ वर्षों से मछली हटिया पर मोहर्रम का गोल लगता है। काली पूजा में काली परिक्रमा व हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की भव्य प्रतिमा व पूजा पंडाल बनता है। हटिया पर भव्य मेला का आयोजन होता है। मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित, व्यवसायी रौशन कुमार गुप्ता, सोनी, आशीष, प्रियांशु, […]