January 2, 2021
नवगछिया – शराब पीकर महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, रंगरा थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी || GS NEWS
DESK 02नवगछिया : – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा चापर गांव में शारब पीकर एक महिला के साथ छेड़खानी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की बाबत रंगरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी गांव का ही 50 वर्षीय अरुण सिंह है. महिला ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि वह अपने घर के पास ही बकरी को चारा दे रही थी. इसी क्रम में शराब के नशे में धुत होकर अरुण सिंह वहां पर आया और गलत नियत से उसका हाथ पकड़ने लगा. महिला ने कहा कि उसने हाथ को झटक कर हल्ला करने लगी और भागकर सड़क की तरफ चली आई. हो हल्ला सुनकर मौके पर […]