Category Archives: कटाव

गोपालपुर नौका हादसा : कांग्रेस नेताओं ने किया दर्शनिया घाट का निरीक्षण, पीडित परिवारों का जाना हाल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया. जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है. जिला उपाध्यक्ष शीतल […]

खरीक: सिहकुंड में भीषण कोसी कटाव आठ घर कोसी में विलीन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक सीओ ने आपदा विभाग को दी सूचनाखरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ तटीय इलाकों में कटाव का तांडव जारी हो गया है.सिहकुंड में कोसी नदी के भीषण कटाव होने से 8 लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा गया.लोग अपने-अपने घरों से सामान नहीं निकाल सके. कटाव की सूचना मिलने पर खरीक अंचलाधिकारी ने कटाव के मुहाने पर बसे लोगों को अविलंब घर खाली करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में खरीक अंचलाधिकारी ने बाढ़ अभियंत्रण और आपदा विभाग को सूचना दी है. मैरचा में हो रहा है कटावकोसी नदी की जलधारा में लगातार हो रहे बदलाव से भवनपुरा पंचायत के मैरचा के समीप भीषण कटाव जारी है तकरीबन 100 लोगों […]

नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास  सड़क में कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार नारायणपुर बसस्टैंड से दर्जनों गॉव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास सड़क में कटाव शुरू है.पोखर में पानी लबालब भर गया है.इलाके के पशुपालक भैंस पानी में बिठा रहे हैं. ज्यादा पानी भरने के कारण जब भी हवा तेज चलती है तो सड़क में कटाव शुरू हो जाता है.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि सड़क का एक तिहाई हिस्सा कट चुका है.प्रशासनिक पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो  धीरे-धीरे पुरा सड़क कटकर धार में  समा जाएगा. इसलिए शीघ्रता से सड़क का मरम्मत नहीं किया गया तो आशाटोल, पहाड़पुर, भोजूटोल, मनोहरपुर, कुशाहा,तेलडीहा सहित अन्य गॉव से संपर्क भंग हो सकता है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर कमी के साथ ही कटाव शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सकुचा के पास कोसी नदी में हुए जिओ बैग का कार्य हुआ ध्वस्त – इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन वन पर  कटाव जारी नवगछिया  : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर नदी का कटाव शुरू हो गया है. कोसी के जल स्तर कम होने से नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास कटाव को रोकने के तीन साल पूर्व करोड़ों की लागत से किए गए जियो बैग से कटाव निरोधी कार्य नदी की तेज कटाव में ध्वस्त  होकर नदी में विलीन हो गया है. कोसी नदी कटाव करते हुए तीव्रगति से गांव की ओर बढ़ रही है. कोसी नदी का कटाव शुरू हो जाने […]

गोपालपुर: गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ स्पर संख्या पाँच एन वन पर रुक- रुक कर हो रहा कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज पर रुक रुक कर कटाव होने से बोल्डर का बना नोज धीरे -धीरे गंगा नदी में सामने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर में कमी होने के बावजूद स्पर संख्या पाँच एन वन पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है. कटाव की सूचना पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार सहित अन्य वरीय अभियंतागण कटाव स्थल पर पहुँचे और हाथी पाँव से रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व कनीय अभियंताओं द्वारा एनसी में बालू भरी बोरियाँ डाल कर फ्लड फायटिंग के तहत कार्य करवाया जा रहा था. गंगा के जलस्तर […]

नवगछिया: भाजपा नेताओ ने कहारपुर के कटाव पीड़ितों की सुनी समस्या GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत हरिओ पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं कहारपुर में हो रहे कोसी नदी के कटाव को झेल रहे पीड़ितों से भाजपा नेता मिले एवं उनकी समस्याओं को सुना. कटाव की स्थिति एवं कटाव से होने वाली परेशानी को देखने पहुचें भाजपा नेताओं को स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने कोसी नदी के हो रहे कटाव को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था करने की मांग की ताकि शेष बचे लोगो का घर कटने से बचाया जा सके. इसके अलावा स्थानीय लोगो ने बिजली आपूर्ति बहाल कराने, सरकार द्वारा मकान सह बगीचों के कटाव से हुए नुकसान से भरपाई कराने की मांग की।. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री […]

गोपालपुर: गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि की दो सदस्यों की टीम ने किया इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण GS NEWS

Pinki Singh0

गोपालपुर – गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के उपनिदेशक अजय कुमार व सदस्य सी के लाल ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चालीस करोड रुपये की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों का अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान के साथ निरीक्षण किया.उन्होंने अधीक्षण अभियंता से विभिन्न स्परों पर कराये गये कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी विस्तार से ली . गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के सदस्यों ने कटाव से बचाव हेतु आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया.बताते चलें कि पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोला के बीच प्रतिवर्ष करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाये जाते हैं .परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता जा रहा है हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन व दर्जनों गाँव गंगा […]

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी दिखा रही रौद्र रूप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ गांव में कटाव काफी तेज हो गया है। कटाव में गोविंदपुर मध्य विद्यालय का पुराना स्कूल कुछ दिन पहले ही कटाव की भेंट चढ़ चुका है। वही अब ग्रामीण अपना घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों के लिए निकल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है 2019 से ही गांव कट रहा है। जिसकी सूचना प्रशासन और सरकार को है। अधिकारी आते हैं देख कर जाते हैं। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। जिसके कारण गांव कटाव की भेंट चढ़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है […]