September 20, 2021
गोपालपुर के अभिया में धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का विषर्जन ||GS NEWS
DESK 04गोपालपुर प्रखंड के अभिया बाजार के पूरब टोला के शर्मा टोला में विश्वकर्मा भगवान की स्थापित प्रतिमा का शन्तिपूर्ण विषर्जन रविवार की संध्या अभिया के गंगा घाट पर की गई । विषर्जन के मौके पर सैकड़ों ग्रामीण की मौजूदगी थी, जहां जय बाबा विश्वकर्मा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया था । विषर्जन शोभा यात्रा में युवक एवं बच्चे भजनों पर थिकरतें भी नज़र आये ।मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मंडली के प्रदीप शर्मा कैलाश शर्मा, मुकेश शर्मा, नकुल शर्मा विनय कुमार, कुंदन कुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, सहित शर्मा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे । DESK 04