Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया : मामला गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा युवक को पीटने का – पीड़ित ने डीआईजी से लगायी गुहार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा थानाक्षेत्र के करारी तीनटेंगा गांव के युवक सूरज कुमार की पिटाई करने के मामले में नवगछिया जिला पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने पर पीड़ित युवक ने भागलपुर के डीआईजी से फरियाद लगायी है. युवक ने पत्रकारों से बताया कि मामले में सुलह करने के लिये थानाध्यक्ष स्तर से उसके पास प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. युवक सूरज ने कहा कि वह गांव में मजदूरी कर जीवन यापन करता है. गांव में किसी से झगड़ा भी नहीं है. ऐसी स्थिति में पुलिस के ऐसे बर्ताव से वह काफी अपमानित महसूस कर रहा है. मालूम हो कि सूरज ने रविवार की रात गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा उसे घर से बुला कर पिटाई करने […]

गोपालपुर थानाध्यक्ष ने युवक को थाना बुलाकर की जबरदस्त पिटाई ||GS NEWS

DESK 040

एससी एसटी थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा का निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण के विरुद्ध थाने पर ले जाकर जबरदस्त पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित युवक के पीठ पर हंटर से बुरी तरह पिटाई करने के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. युवक ने लिखित आवेदन में कहा है कि 23 मई को रात्रि लगभग 11:00 बजे उनके मोहल्ले का चौकीदार वासुदेव पासवान ने उसके घर के पास आकर उसे आवाज दी. चौकीदार द्वारा आवाज दिए जाने के बाद वह घर से बाहर निकला तो […]

गोपालपुर : लक्ष्मीपुर गांव में विधायक ने किया पुलिया का शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बुधवार को इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के पास करीब 300 फिट के एक पुलिया के शिलान्यास किया है. नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बताया कि गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद यहां पर रास्ता बाधित हो जाता था. यहां पर पुलिया बन जाने से आवागमन सुलभ हो जाएगा. इस अवसर पर तरुण कुमार ने पूजा पाठ किया फिर पुलिया की आधारशिला रखी गयी. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद के अध्यक्षा सविता देवी, आशीष कुमार नीरज, मुन्ना जायसवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, . देवल मंडल जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, जदयू,देवल मंडल, इस्माईलपुर […]

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]