Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों की जीत हेतु मंडल कार्यसमिति बैठक आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सहित अन्य पदों पर पार्टी समर्थकों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु गोपालपुर मंडल भाजपा की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बड़ी मकंदपुर में संपन्न हुई. बैठक में नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार यादव, अधिवक्ता द्वय किशोर झा, अजीत कुमार सिंह, नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव, बासुकी मंडल, विभाष कुमार भारती, मंडल महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन भगत ,मुकेश राणा सहित दर्जनों भाजपाई शामिल हुए .बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि आपसी भेदभाव को भूलकर पार्टी कार्यकर्ता वार्ड सदस्य से […]

गोपालपुर : कृषि विभाग के उपनिदेशक ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आम व लीची के बगानों के गोपालपुर प्रखंड के कृषि फार्म का लिया जायजा || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न भागों में पिछले कुछ वर्षों से आम व लीची के पुराने पेडों में फल नहीं आने की शिकायत पर पौधा संरक्षण विभाग के उपनिदेशक कन्हैया सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न गाँवों में पुराने आम व लीची के पेड का निरीक्षण करने के बाद बताया कि कृषि वैञानिकों की टीम द्वारा इस तरह के बगीचा की जाँच करवाया जायेगा. साथ ही मिट्टी की जाँच भी करवा कर पता लगाया जायेगा कि किस कारण फलन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों आम की फसल में कई तरह की बीमारी होने की जानकारी किसानों द्वारा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम के पेड में जब रैचे के […]

गोपालपुर : सैकडों किसानों के साथ आत्मा के उप निदेशक ने एप्पल मैन गोपाल सिंह के खेत का लिया जायजा || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – आत्मा के उप निदेशक प्रभात कुमार ने शनिवार की दोपहर को जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित 206 किसानों जिनमें से पचासी महिला किसानों के साथ नवगछिया अनुमंडल के जाने माने सेव,नाशपाती,अनानास,अमरूद,मौसमी ,नारंगी, केला वगैरह फलों की खेती व उसके प्रबंधन की जानकारी रखने वाले एप्पलमैन के नाम से मशहूर किसान गोपाल सिंह के खेत पर पहुँच कर जानकारी का आदान प्रदान किया. मौके पर आत्मा के उप निदेशक प्रभात कुमार ने बताया कि हमलोग चयनित किसानों को तकनीकी प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भ्रमण करवा रहे हैं. तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम,लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रियांशु प्रियदर्शी, कुमार स्वस्तिक, सुभाष कुमार झा वगैरह की मौजूदगी देखी ग DESK 04 B

गोपालपुर : राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का सीएचसी में दीप जला कर हुआ विधिवत उद्घाटन || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – जिला स्वास्थ्य समिति (यक्ष्मा) के निर्देश पर सीएचसी गोपालपुर में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय व केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक कमलेश कुमार ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि 2025 तक टीवी रोग को जड से समाप्त करने की योजना भारत सरकार द्वारा बनाई गई है. 24 मार्च को सीएचसी में बलगम जाँच शिविर लगा कर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीवी के मरीजों को मुफ्त दवा, छह महीने तक पाँच सौ रुपये की दर से पोषण राशि तथा टीवी मरीजों को नियमित दवा खिलाने पर प्रति मरीज आशा कार्यकर्त्ताओं व डॉट प्रोवाइडरों को एक हजार रुपये […]

गोपालपुर : हाल -बेहाल है गोपालपुर अंचल कार्यालय का, महीनों से चक्कर लगा रहे ग्रामीण लगान रसीद ऑन लाइन करवाने हेतु || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – हाल -बेहाल है गोपालपुर अंचल कार्यालय का. यहाँ ग्रामीण पिछले तीन-चार महीने से अपनी जमीन के लगान की रसीद को ऑनलाइन करवाने हेतु चक्कर लगा रहे हैं. लतरा निवासी लाल बहादुर यादव, सैदपुर निवासी नवीन कुमार सिंह, कालिंदीनगर निवासी अशोक सिंह, लत्तीपाकर धरहरा निवासी राजीव सिंह, गोपालपुर निवासी सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग अपनी जमीन व लगान रसीद को ऑन लाइन करवाने हेतु पिछले कई महीनों से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. परन्तु हमलोगों का काम नहीं हो पा रहा है . लतरा निवासी लाल बहादुर यादव ने बताया कि अपना काम छोड कर सप्ताह में दो -तीन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहाँ ना तो सीओ साहब […]

गोपालपुर : तिनटंगा करारी में मिला नवजात, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के तिनटंगा करारी गांव में गुरुवार की शाम को गणेश भारती के घर के सामने सड़क के किनारे झाडी में एक नवजात लडका लावारिस हालत में मिला. नवजात के रोने की आवाज पर आसपास के लोगों ने सरपंच घनश्याम पासवान को इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को दिया. ग्रामीण बजरंगी मंडल व उनकी पत्नी अंजू देवी ने बच्चे को ततकाल ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया तथा उसको अपनी ममता के छांव में रखा. गोपालपुर पुलिस ने उक्त नवजातको सीएचसी गोपालपुर पहुंचाया. जहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बच्चे का इलाज किया. सीएचसी में मौजूद बजरंगी मंडल व पत्नी अंजू देवी ने बताया कि हमलोग नवजात को अपनाने के लिए तैयार हैं. DESK 04 B