Category Archives: गोपालपुर

उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने नवनिर्मित आईटी भवन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सोमवार की दोपहर को करोडों रुपये की लागत से बने आईटी भवन का निरीक्षण अधिकारियों संग किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आईटी भवन के बंद पडे लिफ्ट के बारे में बीडीओ प्रियंका से जानकारी ली. डीडीसी सुनील कुमार प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि पीएम आवास योजना, सात निश्चय योजना व मनरेगा में बडे पैमाने पर ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जाँच करवाया जा रहा है. जाँच में गडबडी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कडी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज, वरीय उप समाहर्ता सह गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी मो मोईज जिया, सीओ मो फिरोज इकबाल, थानाध्यक्ष भारत भूषण वगैरह की मौजूदगी देखी गई. हालाँकि […]

गोपालपुर :सैदपुर पैक्स से अभय कुमार हुए निर्वाचित || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – सैदपुर पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. सोमवार को दिन में मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. देर शाम मतगणना हुई. कुल 777 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार 571 वोट मिले. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 191 वोट मिले. मतदान व मतगणना को लेकर दिन भर गहमागहमी बनी रही. उल्लेखनीय है को सदस्य पद का चयन निर्विरोध हो गया है . सदस्य पद के लिए विभा देवी, रतन मण्डल, रितेश कुमार, नंदिनी देवी, अविनाश कुमार, निगम झा, महेंद्र हरिजन का चयन निर्विरोध हो चुका है. विजयी प्रत्याशी को देर रात प्रमाणपत्र दिया गया. समर्थक सहजानंद कुमर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कुवार, गौरी कुंवर, रविरंजन कुमार, जयनंदन कूमर, विजेंद्र कुमार, प्रभाष […]

गोपालपुर : पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड में यैदपुर, बाबू टोला कमलाकुंड व तिनटंगा करारी पैक्स का चुनाव सोमवार को होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु तैयारी पूरी कर ली गई है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका ने बताया कि सैदपुर पैक्स में कुल 1325 मतदाता, तिनटंगा दियारा में कुल643 मतदाता व बाबू टोला कमलाकुंड पैक्स में कुल 1416 मतदाता मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान के बाद मतगणना की व्यवस्था भी करने की जानकारी दी. पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को अग्रिम राशि व मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों पर भेज दिया गया है. DESK 04

गोपालपुर :पैक्स चुनाव में ग्यारह बूथों पर पैक्स के मतदाता करेंगे मतदान || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – पैक्स चुनाव में गोपालपुर प्रखंड के तीन पैक्सों में ग्यारह मतदान केन्द्रों पर पैक्स के मतदाता मतदान करेंगे. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका ने बताया कि बाबू टोला कमलाकुंड पैक्स चुनाव में मतदान केन्द्र संख्या 2,2(क),2(ख),2(ग) जो बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय में स्थित है में हरेक मतदान केन्द्रों पर 354 मतदाता मतदान करेंगे. सैदपुर पैक्स में मतदान केन्द्र संख्या 4,4(क),4(ख),4(ग)जो उच्च विद्यालय सैदपुर में स्थित है में मतदान केन्द्र संख्या 4 में 442 ,मतदान केन्द्र संख्या 4(क) में 442,मतदान केन्द्र संख्या 4(ख) में 441व मतदान केन्द्र संख्या 4(ग) में 441 मतदान मतदान करेंगे. तिनटंगा करारी पैक्स में राजकीय बुनियादी विद्यालय में मतदान केन्द्र संख्या 5 में 322 मतदाता व राजकीय बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी में […]

गोपालपुर : समर्पण दिवस के रूप में मनाई पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण के रूप में मंडल अघ्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मनाई गई. इस मौके पर नवगछिया भाजपा के प्रभारी अभय बर्मन ने 2014 की भाजपा की व्याख्या, सोशल मीडिया व भाजपा एक विचार परिवार की अवधारणा से भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. इस मौके पर मौजूद भाजपाइयों ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष निलेश सिंह, रौशन […]

गोपालपुर : भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – भाजपा के दो दिवसीय मंडलस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन पू्र्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा व महामंत्री आलोक सिंह ने किया. वंदे मातरम के गान के साथ उद्घाटन सत्र में जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने उपस्थित भाजपाइयों को भाजपा के इतिहास व विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दूसरे सत्र में प्रो भोला कुँवर ने कार्यपद्धति, संगठन संरचना के बारे में बताया. भोजन के बाद तीसरे सत्र में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने भाजपा के सैद्धान्तिक अधिष्ठान की जानकारी दी. अंतिम सत्र में पूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने पंचायती राज व एफपीओ की कार्य संरचना की […]

नवगछिया : वामन महाराज के प्रवचन में उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में चल रहे अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ में प्रवचन करते हुए संत वामन महाराज ने कहा कि लोभ, मोह, काम और क्रोध पर विजय पा कर लोग भगवान को प्राप्त करते हैं. वामन महाराज ने कहा कि मानवीय विसंगतियां लोगों को ईश्वर से दूर कर देता है और लोग इस भूल भुलैया में अनंतकाल तक भटकते रहते हैं. मंगलवार को मालती मानस रामायण ने भी संगीतमय प्रवचन किया. विभिन्न कार्यक्रमों में रामटहल दास, नरेश भगत, कपिल देव मंडल, भागवत मंडल, विष्णु साह, हीरालाल साह, हरि राय, रघुवीर मंडल, सेखर दास, ध्रुव दास, बीजेपी वर्कर राजकुमार रजक समेत गांव के समस्त गणमान्य लोगों की भी भागीदारी है. DESK 04

गोपालपुर : वर्चस्व की लडाई में इस्माइलपुर में लगातार हत्या का दौर जारी, पुलिस बनी बेचारी || GS NEWS

DESK 040

विपिन ठाकुर, वरीय पत्रकार गोपालपुर : वर्चस्व की लड़ाई में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में लगातार लाशें गिरने का सिलसिला जारी है. पिछले वर्ष ग्रामीण चिकित्सक विनीत यादव की हत्या गोली मारकर आपसी अदावत में कर दी गई. विनीत की हत्या के पूर्व भाई टुनटुन यादव उर्फ चुन्नु यादव व मुन्ना यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मुन्ना यादव के पेट में अभी भी गोली फसा हुआ है. बताते चलें कि मृतक ग्रामीण चिकित्सक विनीत यादव हत्या का नामजद आरोपित था. आज इस्माइलपुर में मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सामने मृतक ग्रामीण चिकित्सक विवाद के भाई बुलबुल यादव को गोली मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह […]