Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया के इस्माइलपुर के कमलाकुंड दियारा में हुई गोलीबार में एक पक्ष द्वारा मामला दर्ज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में मंगलवार की सुबह जमीन कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में घायल किसान चन्द्रकिशोर यादव के बयान पर मृतक सागर यादव सहित उसके सात अन्य सहयोगियों पर इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. अपने फर्दबयान में चन्द्रकिशोर यादव ने बताया है कि खेत में बोआई के दौरान सागर याद, सनोज यादव, मनोज यादव सहित अन्य अपराधी हथियारों से लैश होकर गाली गलौज कर अचानक गोलाबारी करने लगा. जिसके कारण मैं और मेरा पुत्र वगैरह गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सागर यादव के परिजनों द्वारा अब तक ना तो लिखित और ना ही किसी प्रकार का बयान ही दिया गया है. थानाध्यक्ष मणि पासवान ने […]

नवगछिया में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर आगामी 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल  मोड में किया जा रहा है। इसकी पूरी व्यवस्था अधिकृत एजेंसी “सामा” द्वारा किया जाएगा ।राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय कृत बैंकों, बीएसएनएल, बिजली विभाग, श्रम विभाग एवं वित्त विभाग से संबंधित वादों का निपटारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौते के आधार पर किया जाएगा ।जिसको लेकर उपरोक्त सभी विभागों से आगामी 26 नवंबर तक मामलों की सूची मांगी गई है ।आगामी 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की जाएगी। इस संबंध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को […]

नवगछिया : महापर्व छठ की समाप्ति पर पेट की आग बुझाने मजदूर जा रहे महानगरों की ओर || GS NEWS

B BABUL0

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा तो करते हैं. परन्तु धरातल पर कुछ भी नहीं दीखता है. गाँव में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की केन्द्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी मनरेगा योजना अफसरशाही की भेंट चढ गया है. दशहरा, दीपावली व महापर्व छठ की समाप्ति के बाद प्रतिदिन प्रखंड के विभिन्न गाँवों से रोजी -रोजगार के लिए मजदूरों का पलायन महानगरों की ओर होने लगा. सैदपुर के किशोर साह, वीरनगर के मनोज राय, हिंद टोली के इंद्रदेव महतो व तिनटंगा करारी के लालचन्द यादव वगैरह ने महानगर के लिये घर से निकलने पर सैदपुर में ऑटो पकडते हुए कहा कि की कहियौं बाबू गाँवो में रहबैय तैय बाल -बच्चा केनाय पोसबैय. जाय केय इच्छा […]

नवगछिया : दो देशी कट्टा, एक मासकेट व तीन गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

B BABUL0

इस्माईलपुर पुलिस के द्वारा छोटी परबत्ता में की गई छापेमारी में मिली सफलता इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता से इस्माईलपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा, एक मास्केट राइफल व तीन गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी छोटी परबत्ता निवासी छोटू कुमार पिता राजेन्द्र कापरी है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटू कुमार अपने घर में हथियार लेकर है. सूचना के आलोक में इस्माईलपुर थाना के अनि रमेश कुमार साह के नेतृत्व में सशस्त्र बल द्वारा छोटू कुमार के छोटी परबत्ता स्थित घर में सूचना सत्यापन हेतु छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस में छोटू कुमार को घर से गिरफ्तार किया एवं इस दौरान पुलिस […]

नवगछिया के गोसाई गांव गंगा घाट पर पटाखे से पुआल में लगी आग , ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया काबू || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा घाट पर छठ महापर्व के पहले संध्या अर्घ के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटाखे से पास में रखे बबलू यादव पिता झगरू यादव के पराली में आग लग गई लोग घाट से दौड़कर आग बुझाने पहुंचे . बताते चलें कि सरकारी आदेश के बाद पराली को खेतों में नहीं जलाने को लेकर लगातार एक दर्जन किसानों का पराली एक ही स्थान पर रखा हुआ था और पास में ही कई दर्जन मवेशी बैठें से व खेतिहर किसान के बासा स्थित हैं । वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पराली की आग को बुझाया गया उपस्थित लोगों ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के कारण आग पर काबू पाया गया अन्यथा […]

नवगछिया: चौथी बार विधायक बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाए || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को लगातार चौथी बार विधायक बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ प्रदान किया. मौके पर विधायक कहा कि यह जीत गोपालपुर की जनता एवं आप कार्यकताओं की जीत है. गोपालपुर की जनता ने हमे लगातार जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम किया है इसके लिए में आभारी हूँ. उन्होंने कहा जनता के हर सुख दुख में में उनके साथ खड़ा रहूंगा ओर जो भी विकास कार्य रह गए हैं उसे पूरा करने का काम करूंगा. पार्टी के मुन्ना जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्तओं ने कहा कि इस बार आपको मंत्री मंडल में शामिल किया जाना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश […]

गोपालपुर : गोपालपुर के लतरा में भूसा मे लगी आग, कई समान जलकर हुआ राख

B BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के  लतरा गांव में बुधवार की सुबह भूषा आग लग जाने से फूलो यादव का भूसा सहित उसमें रखे सामान जलने की सूचना है। फूलों यादव ने बताया कि सुबह भूसखार में देखा तो धुआं निकल रहा था। धीरे-धीरे आग भयावह हो गया । वही ग्रामीण सह उपसरपंच विभाष यादव ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाबजूद  भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था । ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर सीओ , थाना प्रभारी सूचना दी गई। प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया । फायरब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद् से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा […]

ढोलबज्जा: गंगा स्नान कर घर जा रहे बाइक सवार दंपति को पीछे से दूसरे बाइक ने मारी ठोकर, गिरकर हुई चोटिल || GS NEWS

B BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा विशु राउत पुल के एप्रोच पथ पंचगछिया टोला के समीप, मंगलवार को एक बाइक सवार दंपति को पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने धक्का मार दी. जहां धक्का लगते हीं रूपौली प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव निवासी बाइक सवार जयप्रकाश मंडल व पीछे बैठी उसकी पत्नी गिरकर चोटिल हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पति पति-पत्नी गंगा स्नान कर अपने घर जा रहे थे. जैसे हीं पंचगछिया टोला के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रहे खैरपुर बाजार के एक बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गए. गिरकर चोटिल हुए जयप्रकाश मंडल को आंशिक रूप से चोट […]

नवगछिया : रवि कुमार ने जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक पद से दिया इस्तीफा ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जदयू मीडिया सेल नवगछिया के जिला संयोजक रवि कुमार ने प्रदेश नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बाबत रवि कुमार ने कहा कि 21वीं सदी के समाजवादी नेता नीतीश कुमार के दल में बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने अवसर मिलना गर्व की बात है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के द्वारा सर्वश्रेष्ठ जिला का संयोजक का सम्मान मिलना मेरे लिए यादगार रहा. मुझे प्रदेश, जिला और टीम के लोगों से कभी ना भूलने वाला प्यार और सम्मान मिला है. हमारे नेता एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे नेता के नेतृत्व में […]