Category Archives: गोपालपुर

नारायणपुर: मधुरापुर से पॉच लीटर देशी शराब बरामद,तस्कर फरार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से अनिक यादव के घर से थानाध्यक्ष नीरज कुमार के निर्देशानुसार सआनि हसीन अहमद खान ने पुलिस बल की मदद से छापेमारी के दौरान पॉच लीटर देशी शराब बरामद किया है.जबकि तस्कर फुटूश यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. लेकिन उनके घर से पुलिस ने एक डिब्बा में लगभग पॉच करीब लीटर देशी शराब को बरामद कर लिया है.आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार  ने बताया कि तस्कर फुटुश यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. Barun Kumar Babul

गोपालपुर: लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर में स्थित बूथ संख्या 171 व 172 शक्ति मतदान केन्द्र GS NEWS

Barun Kumar Babul0

153 गोपालपुर विधानसभा के होने वाले चुनाव में लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर में स्थित बूथ संख्या 171व बूथ संख्या 172 को शक्ति मतदान केन्द्र बनाया गया है. यह जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि इन दोनों मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान व सुरक्षा कर्मी महिलाएँ ही होंगी. उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 175(क),178,178(क),179,(179),180,180(क),181,181(क),185,195,195(क),196,196(क),197, 197(क),200,201, 206, 210, 210(क),212, 213, 230, 230(क) व 231में महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में गोपालपुर प्रखंड में 520 दिव्यांग व 841 मतदाता 80 वर्ष या 80वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता मतदान करेंगे. Barun Kumar Babul

नवगछिया: पंजाब नेशनल बैंक ने किया ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – पंजाब नेशनल बैंक तेतरी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मतिथि के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्राम संपर्क अभियान आयोजित किया गया. जिसमें सामाजिक सुरक्षा, ग्राम विकास, सामाजिक उत्थान, डिजिटल योजनाएं, लघु उद्योग हेतु आसान किस्तों पर ऋण कृषि एवं गैर कृषि कार्यों हेतु महिला समूहों को ऋण की सुविधा इत्यादि योजनाओं को विस्तार से बताया गया और इन योजनाओं से संबंधित ऋण आवेदन स्वीकार भी किया गया. इस कैंप में समाज के गरीब वर्ग में बैंक द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क और सैनिटाइजर का वृहद स्तर पर वितरण किया गया. कैंप का उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव की जनता तक पहुंचाना है. इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल […]

नवगछिया: पंजाब नेशनल बैंक ने किया ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – पंजाब नेशनल बैंक तेतरी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मतिथि के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्राम संपर्क अभियान आयोजित किया गया. जिसमें सामाजिक सुरक्षा, ग्राम विकास, सामाजिक उत्थान, डिजिटल योजनाएं, लघु उद्योग हेतु आसान किस्तों पर ऋण कृषि एवं गैर कृषि कार्यों हेतु महिला समूहों को ऋण की सुविधा इत्यादि योजनाओं को विस्तार से बताया गया और इन योजनाओं से संबंधित ऋण आवेदन स्वीकार भी किया गया. इस कैंप में समाज के गरीब वर्ग में बैंक द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क और सैनिटाइजर का वृहद स्तर पर वितरण किया गया. कैंप का उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव की जनता तक पहुंचाना है. इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल […]

गोपालपुर: तिनटंगा करारी में सामुदायिक शौचालय व स्नानागार के ईंट जोडाई कार्य को महिलाओं ने किया क्षतिग्रस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत तिनटंगा करारी पंचायत में पीडब्लूडी सडक के किनारे सामुदायिक शौचालय का निर्माण पिछले कई दिनों से करवाया जा रहा था. अचानक गुरुवार की सुबह महादलित परिवार की दर्जनों महिलायें निर्माण स्थल पर पहुँची और किये गये कार्य को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरपंच घनश्याम पासवान ने इस बारे में बताया कि जानबूझ कर महादलित टोले की अनदेखी कर मंडल टोला में सामुदायिक शौचालय बनवाया जा रहा था. हमलोगों ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ गोपालपुर से किया था. परन्तु किसी तरह की सुनवाई इस मामले में नहीं की गई. जिस कारण समाज की महिलायें आक्रोशित हो गई. बीडीओ प्रियंका ने कहा कि सभी पंचायतों में एक -एक सामुदायिक   शौचालय लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनाया […]

नवगछिया: शराब बरमदगी के मामले में चिमनी संचालक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी के पास स्थित चिमनी भट्टा से बरमाद हुए विदेशी शराब के मामले में नवगछिया थाना में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमे चिमनी के संचालक तेतरी निवासी विजय सिंह सहित अन्य को नामजद किया गया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई चिमनी भट्ठा से कुल 76 कार्टून से कुल 682.5 लीटर विदेशी शराब बरमाद किया गया है. इस दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल बीआर 10 एसी 6131, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बीआर 39 एफ 1606 एवं एक ऑल्टो कार बीआर 11 ए एस 7262 को जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया की घटना स्थल से बरामद हुए वाहन किन लोगों के है […]