Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: सात लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान नवगछिया पुलिस ने सात लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी अखिलेश कुमार एवं गौरव कुमार है. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल से शराब के उसको लेकर आ रहा था. पुलिस को देख कर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस द्वारा खदेड़  कर पकड़ा गया. युवक के पास से सात लीटर देसी शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल जबतक करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के संदर्भ में थाना में […]

नवगछिया: देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ युवक गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस ने श्रीपुर गांव से एक युवक को देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक मूल रूप से बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में युवक नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड में किराए के मकान में रहता था. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि युवक हथियारों व गोली के साथ श्रीपुर गांव में एक व्यक्ति को धमकाने के लिए गया हुआ था. जहां ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार एवं गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. युवक के पास से एक देसी पिस्तौल दो गोली बरामद किया गया […]

गोपालपुर: एक मासकेट व आठ गोली एवं शराब के साथ एक  शातिर गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि गोपालपुर पुलिस ने छापेमारी कर हथियार गोली एवं विदेशी शराब के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आपरधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी विज्ञान मिश्रा पिता  सुरेन्द्र मिश्रा है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मासकेट, आठ गोली एवं 5.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया है कि सूचना मिली थी कि विज्ञान मिश्रा अपने घर पर हथियार गोली एवं शराब रखे हुए हैं. सूचना के आलोक में गोपालपुर थाना के सअनि अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों के द्वारा उसके घर पर छापेमारी की गई. पुलिस […]

नारायणपुर: बैंक कर्मी का विदाई समारोह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थिति यूको बैंक शाखा नारायणपुर में बुधवार को बैंककर्मी मुरारी प्रसाद तिवारी के सेवानिवृत्ति पर शाखा प्रबंधक प्रिती रानी के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.बैंक कर्मियों द्वारा पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र सहित अन्य खाताधारकों ,पेंशनर समाज के लोगों ने लगातार नारायणपुर यूको बैंक में 30 वर्षो से आपने कुशल व्यवहार से क्षेत्र के खाताधारकों के बीच अपनी पहचान बनाकर दिलों पर राज किए जो भूला नहीं जा सकता. मौके पर फिल्ड आफिसर मुनिन्द्रा मिश्रा,एसिस्टेंट मैनैंजर रोहित्य सिंह, राजैश यादव, जितेश चंन्द्र झा,शंभू पोद्दार, सुमित कुमार झा,वेदानन्द सिंह सहित अन्य मौजूद थे. Barun Kumar Babul

रंगरा में दो दिनों से सामने नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में अब कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी आने लगी है. बुधवार को सधोपुर गांव में कैम्प लगा कर 175 लोगों की कोरोना जांच रैपीड एंटीजन किट से किया गया. सबों का रिपोर्ट नेगटिव आया है. मंगलवार को भी प्रखंड के भवानीपुर गांव में कैम्प लगा कर कुल 204 रोगियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया था. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है. दूसरी तरफ रंगरा पीएचसी में भी 25 लोगों का सैम्पलिंग किया गया है. जिसका रिपोर्ट आना बांकी है. डाटा ऑपरेटर मिथिलेश कुमार ने बताया कि रंगरा पीएचसी में नियमित रूप से कोरोना वायरस की जांच की जाती है. जिन मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ […]

Noimg

रंगरा: कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी, तटवर्ती इलाकों में दशहत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा – विगत पांच दिनों से कोसी नदी के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी से रंगरा के तटवर्ती इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ कोसी नदी में जारी काटाव ने तटवर्ती इलाके के लोगों की नींद गायब हो गयी है. अगर जल स्तर में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो प्रखंड के कई नए गांव इसके चपेट में आ जाएंगे. इधर दो माह पूर्व बाढ़ पीड़ित हुए मंदरौनी और सहोरा गांव के लोगों को तत्काल बाढ़ से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मालूम हो कि दोनों पंचायत के करीब दस हजार लोग बाढ़ पीड़ित हैं. जहांगीरपुर वैसी के मुखिया प्रतिनिधि ने प्रसाशन से काटाव को रोकने के लिये पहल करने की […]

Noimg

गोपालपुर: जल जमाव की समस्या से जूझ रहे दर्जनों गाँव, उद्धारक की तलाश ग्रामीणों को GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले दिनों लगातार वर्षा होने से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गाँवों में जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. अतएव प्रखंडवासी उद्धारक को खोजने लगे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय व पशु अस्पताल जाने का रास्ता जल जमाव के कारण अवरुद्ध है. यहाँ के अधिकारी व कर्मचारी जहाँ -तहाँ बैठने को विवश हैं और सूदूर गाँव से आने वाले ग्रामीण ऑफिस बंद होने के कारण वापस जाने को विवश हैं. लगभग चीन करोड रुपए की राशि से प्रखंड कृषि कार्यालय पिछले वर्ष विभाग को हस्तांतरित किया गया. परन्तु एक संपर्क पथ नहीं बनाया गया. बीएओ रतन कुमार चटर्जी ने बताया कि सडक निर्माण का आश्वासन बीडीओ मैडम द्वारा […]