Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : पिछले 3 दिनों से  हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण  नवगछिया सहित  आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया है. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में जल बारिश के पानी का जल जमाव हो गया है. रंगरा प्रखंड के साधोपुर गांव में बारिश के कारण बारिश का पानी दर्जनों लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण  बारिश का पानी हम लोगों […]

ढोलबज्जा: कदवा में बाढ़ की तरह भयावह हो गई है बारिश की पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कदवा के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. ढोलबज्जा व कदवा के दर्जनों घरों में बारिश के पानी दो फीट तक घुस गए हैं तो, वहीं ढोलबज्जा थाना गेट के समीप बाजार जाने वाली सड़क व कदवा ओपी थाना रोड के कोसी बांध समीप सड़कों पर बारिश की पानी चढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर मिलन चौक के डोमासी समीप कच्ची सड़कों का भी बुरा हाल है. सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गए हैं. बिंदटोली कदवा निवासी जिमदारी महतो, जगदेव महतो, सिकंदर महतो, बिहारी महतो व वासुदेव रजक के साथ अन्य ने बताया कि- हम लोगों के […]

गोपालपुर: लगातार वर्षा व बाढ एवं कटाव से इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच विस्थापित परिवार हलकान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले कई दिनों से लगातार रुक -रुक कर मूसलाधार वर्षा होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित तटबंध पर रह रहे इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड के दर्जनों गाँवों के गंगा के कटाव से विस्थापित होकर तटबंध पर पिछले एक दशक से प्लास्टिक शीट व कपडे के तंबूनुमा घर बना कर रह रहे विस्थापित परिवारों को काफी परेशानियों में डाल दिया है. लगातार वर्षा होने के कारण विस्थापित परिवारों के यहाँ चुल्हे पिछले कई दिनों से नहीं जल रहे हैं. जिस कारण इन परिवारों को सत्तू व चूडा नमक खाकर दिन काटना पड रहा है. सबसे दयनीय हालत दुधमुँहे बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों की हो रही है. गंगा नदी के बाढ का पानी इस्माइलपुर व गोपालपुर […]

खरीक: सिहकुंड में भीषण कोसी कटाव आठ घर कोसी में विलीन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक सीओ ने आपदा विभाग को दी सूचनाखरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ तटीय इलाकों में कटाव का तांडव जारी हो गया है.सिहकुंड में कोसी नदी के भीषण कटाव होने से 8 लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा गया.लोग अपने-अपने घरों से सामान नहीं निकाल सके. कटाव की सूचना मिलने पर खरीक अंचलाधिकारी ने कटाव के मुहाने पर बसे लोगों को अविलंब घर खाली करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में खरीक अंचलाधिकारी ने बाढ़ अभियंत्रण और आपदा विभाग को सूचना दी है. मैरचा में हो रहा है कटावकोसी नदी की जलधारा में लगातार हो रहे बदलाव से भवनपुरा पंचायत के मैरचा के समीप भीषण कटाव जारी है तकरीबन 100 लोगों […]

नवगछिया: आर्म्स एक्ट एवं शराब बरमदगी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस ने देर रात छापेमारी कर आर्म्स एक्ट एवं शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर स्थान रोड निवासी बमबम कुमार उर्फ आशुतोष कुमार पिता विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने देर रात छापेमारी कर उसे मक्खाताकिया चौक के पास से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 22 मार्च को नवगछिया पुलिस ने चैती दुर्गा स्थान के पास छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ भाड़ी मात्रा में अवैध हथियार को बरमाद किया था. इस कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन इस दौरान बमबम उर्फ आशुतोष कुमार मौके से फरार हो गया था. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी […]