Category Archives: गोपालपुर

खरीक: बगजान ततबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ में फैला कोसी का पानी पीड़ित किसानों ने किया मुआवजे की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक के चोरहर से 2 किलोमीटर पश्चिम तकरीबन 500 मीटर के दायरे में बगजान बांध ध्वस्त होने से कोसी का पानी बगड़ी,सुरहा समेत आसपास के तकरीबन 200 एकड़ खेत में कोसी नदी का पानी फैल गया है जिससे लाखों रुपए की लागत से किसानों का तैयार केले का फसल बर्बाद हो गया. कई किसानों के खेतों में लगे दलहन धान समेत अन्य मवेशियों के लिए लगे चालाकी फसलें नष्ट हो गई जिससे किसान बर्बाद हो गए. तटबंध टूटने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. चोरहर के पीड़ित किसान अवधेश पंडित सिकंदर मेहता अशोक यादव आशीष राय दिवाकर गोस्वामी सुखदेव मेहता बकरी के किसान अनूप लाल यादव शंकर यादव मुरलीधर यादव पंकज यादव योगेंद्र यादव समेत […]

नवगछिया: बिहपुर का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है एनएच 106 – कुमकुम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक उत्तरी जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि उक्त सड़क बिहपुर के लोगों के लिये ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. जब जब भाजपा की सरकार आयी तो इस प्रोजेक्ट को गति मिली. लेकिन अटल जी के बाद दस वर्षों तक उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस योजना को सरजमीं पर उतारने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. लिहाजा परिणाम लोगों के सामने है. कुमकुम देवी ने कहा कि बिहपुर विधानसभा के लोग बेसब्री से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस सड़क के बनने के बाद बिहपुर विधानसभा और आसपास के […]

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- इनको सब काम और वादे चुनाव के समय याद आते हैं, बिहार की जनता मूर्ख नहीं है… GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कह है कि 2014 के चुनाव में विशेष राज्य के दर्जा का वादा, 2015 में बहुचर्चित विशेष पैकेज, जो अभी तक नहीं दिया। आज चुनाव के वक्त फिर 5 वर्ष बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है। बिहार के लोग मूर्ख नहीं है। इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते हैं और चुनाव जाते ही भूल जाते हैं। तेजस्वी ने पथ निर्माण मंत्री के ट्वीट और खबरों को भी साझा करते हुए कहा है कि हर चुनाव और उप चुनाव से पहले वे एक ही पुल या सड़कों के टेंडर निकलवाते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 14258 करोड़ […]

नवगछिया: आईपीएल की हिन्दी कॉमेंट्री के लिए भ्रमरपुर के अभिषेक मिश्र शानू का चयन हुआ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नवगछिया: नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर के अभिषेक मिश्र शानू का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हिंदी कमेंट्री के लिए किया गया है, जिसके जरिए अभिषेक देश दुनिया में अपना परचम लहराएगा। उन्नीस वर्षीय अभिषेक ने बताया लाइव कमेंट्री को स्पोर्ट्स फ्लेशेज़ के ऑफिसियल ऐप और यूट्यूब पे पूरे विश्व के किसी भी देश के श्रोता सुन सकेंगे और अभिषेक का कहना है पहली बार मिले इतने बड़े मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इससे पहले इस चैनल पे पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा, मो कैफ, पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा, चेतन शर्मा, महिला क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा आदि कमेंट्री कर चुके हैं। कैसे की अभिषेक ने कमेंट्री की शुरुआतबचपन के दिनों में जब […]

खरीक: 6 करोड़ खर्च होने के बाद भी ध्वस्त हो गया बगजान तटबंध GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक: बगजान तटबंध को को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन तटबंध ध्वस्त हो गया. चोरहर घाट से तकरीबन 2 किलोमीटर पश्चिम भीषण कटाव होने से तकरीबन 300 मीटर के दायरे में तटबंध ध्वस्त हो गया. जिस जगह पर तटबंध ध्वस्त हुआ है वहां कोसी नदी की जलधारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो गई नतीजतन दर्जनों गांव के निचले इलाकों में कोसी का पानी फैलने लगा है. सुरहा बगड़ी के निचले इलाकों में कोसी का पानी फैल गया है. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बादसैकड़ों एकड़ में लगी केले की फसल बर्बाद हो चुकी है. केला के खेतों में कोसी का पानी घुसने से किसान आनन-फानन […]