Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा में, निकाली निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: रामनवमी के शुभअवसर माँ भगवती मंदिर परिसर से रविवार को वहां के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल से निशान शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा बाजार से डोमासी, सुभाष चौक, बाजार से भगतसिंह चौक के रास्ते होते हुए भगवा पुर, मिल्की रोड उसके बाद पुनः बाज़ार से भगतसिंह चौक पर ख़त्म किया गया. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली नृत्य के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जहां सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. इस अवसर पर सरपंच सुशांत कुमार, ललन जायसवाल , विनित आनंद , प्रशान्त कुमार कन्हैया , अभिषेक भगत, सुशान्त महाकाल व शिवम जायसवाल के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04

कदवा में, मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा वार्ड नंबर-01 में, उप मुखिया विनोद ऋषिदेव ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, वार्ड सुलेखा देवा, पंच प्रतिनिधि बासुदेव रजक, सीताराम मंडल, लालबहादुर भारती, अच्छेलाल रजक, संजय सिंह, श्रवण महतो, शालेंद्र महतो, योगेन्द्र महतो व कमलेश्वरी सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि- इस सड़क का निर्माण कार्य सुभाष मंडल के घर से राजेंद्र मंडल के जमीन तक करीब 300 फीट लंबाई व 10 फीट चौड़ाई में बनाया जायेगा. DESK 04

ढोलबज्जा में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा, कौतूहल का विषय // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा के भगवानपुर मंडल चौक के समीप एक गड्ढे में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा। दोपहर करीब एक बजे नाग-नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-जैसे इलाके के लोगों के बीच इसकी खबर फैली, सांप को देखने के लिए लोग जुटने लगे। भारी भीड़ के बावजूद नाग नागिन के जोड़े पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वे बेखौफ अपनी अठखेलियों में लगभग डेढ़ घंटे मस्त रहे। ग्रामीण प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि भागवत कथा स्थल से लौट रहे थे तभी अचानक तीन चार लोगों की इसपर नजर पड़ी। ग्रामीण बताते हैं कि इस इलाके में कई नाग नागिन के जोड़े विचरण करते दिखाई पड़ते हैं। लेकिन वे किसी का नुकसान […]

मैट्रिक परीक्षा में 6वां रैंक लाने वाली अंशु को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है. साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया. संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ […]

ढोलबज्जा के आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की हंगामे // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: छोटी भगवानपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-129 पर अनियमितता को लेकर, वहां के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को जम कर हंगामें किए जाने की बात सामने आई है. हंगामें कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि- सेविका ममता कुमारी ने मीनू के मुताबिक बच्चों को पोषाहार नहीं दे रहे हैं. वहीं मिले थाली भी बच्चे को खाने नहीं दे रहे. उक्त बातों को लेकर सेविका ममता कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताई कि- बच्चों के लिए जो भी पोषाहार मिल रहे हैं बच्चों की थाली में परोसे जा रहे हैं. यही थाली की बात तो अब तक विभाग से बच्चों को खाने के लिए कोई बर्तन उपलब्ध नहीं कराई गई है. खाना पकाने का काम भी हमलोग अपने बर्तन […]

ढोलबज्जा में, मोबाईल लेने प्रेमिका के घर गया प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ करा दी शादी // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मोबाइल पर बात करना एक प्रेमी युगल को मंहगा पड़ गया. मामला प्रेम प्रसंग की है. जहां ढोलबज्जा बस्ती निवासी श्रवन मंडल के बेटे रंजीत कुमार मंडल वहीं के मिल्की गांव निवासी सुनील मंडल की बेटी खुशबू कुमारी से फोन पर बात कर रहा था. मोबाइल फोन लड़का ने हीं खरीद कर खुशबू को बात करने के लिए दिया था. कुछ खराबी होने पर प्रेमी युगल बुधवार को मिल्की गांव अपने प्रेमिका के घर पहुंच कर मोबाइल लेने पहुंचा था. जहां ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को एक लड़की के हाथों मोबाइल लेते देख उसे पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आई. जहां युवक […]

कदवा व ढोलबज्जा में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में वन विभाग के टीम ने की छापेमारी // GS NEWS

DESK 04 B0

छापेमारी करने से एक दिन पहले आरा मिल मालिकों को मिल जाती सूचना. ढोलबज्जा: गुरुवार को भागलपुर व नवगछिया से आए वन विभाग की टीम ने कदवा व ढोलबज्जा में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में छापेमारी की है. छापेमारी कदवा के प्रतापनगर में बबलू मिस्त्री के मिल, पचगछिया के जयकरण मिस्त्री के मिल व ढोलबज्जा के सदानंद मंडल के आरा मिल में की गई. जहां वन विभाग टीम आने की भनक लगते हीं मिल मालिक फरार हो गए. टीम में शामिल नवगछिया रेंजर पृथ्वीनाथ सिंह ने बताया कि- उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पर्यावरण व जलवायु बचाव को लेकर अवैध रूप से चल रहे आरा मिलों पर छापेमारी की गई. जहां सभी मिल मालिक फरार रहने से […]