Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

तंत्रोक्त विधि से नवगछिया के सिमरा में शुरू हुआ  बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06  सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आज सोमवार से  बहरयात्रा पूजा प्रारंभ हो गया ।  मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा सोमवार 6 फ़रवरी आज से प्रारंभ हुआ  जो 10 फ़रवरी तक चलेगा । इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार किया गया हैं ।  मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने […]

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप The Beast Fitness Club का भव्य उद्घाटन कल 29 जनवरी को || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप कल 29 जनवरी को The Beast Fitness Club का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है . इस बाबत संचालक ने बताया कि GYM सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है । जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में 31 जनवरी तक नामांकन लेने में पचास परसेंट की भारी छूट भी है । Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया में सेक्स रैकेट चलाने और जालसाजी कर शादी का प्रलोभन दे कर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का पर्दा फाश, सिमरा और भवानीपुर की महिला ..

Barun Kumar Babul0

पांच महिला और चार पुरुष गिरफ्तार माल आना चाहिए, किसी भी धंधे से नहीं था गुरेज नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को फंसा कर धन ऐंठने और अंतर राज्यीय स्तर पर सैक्स रैकेट चलाने वाले एक बड़े गिरोह का परवत्ता पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड सहित पांच महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है और सबों को जेल भेज दिया गया है जबकि मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है. पांच महिलाओं में से दो महिला नवगछिया के सिमरा और भवानीपुर गांव की है. एक महिला भागलपुर जीरोमाइल की है, एक बाराहाट बांका के खड़हरा गांव की है. जबकि एक महिला बोकारो की है. जबकि […]

नवगछिया के सिमरा में 6 फ़रवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 6 फ़रवरी 2023 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 10 फ़रवरी 2023 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्य मकरसंक्रांति के बाद से तैयारी शुरू कर दिया हैं । मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य […]

Noimg

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले एक सप्ताह में लाखों लोगों ने भाग लिया || GS NEWS

DESK 040

यात्रा ने एक सौ दस किलोमीटर की दूरी की तय ‘हौसलों से उड़ान होती है, पंखों से नहीं’: डॉ. अखिल प्रसाद सिंह नवगछिया | बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहले सप्ताह में लाखों लोगों ने शिरकत की। यह यात्रा 110 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।”हौसलों से उड़ान होती है, पंखों से नहीं”ये बातें मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने फ़र्स्ट फ़ेस के यात्रा समाप्त होनें पर कही। इस यात्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव लिए पार्टी का टोन सेट कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रथम चरण में 110 किलोमीटर की यात्रा करने और पहले सप्ताह में लाखों लोगों तक पहुंचने के बाद यात्रा ने एक संक्षिप्त […]

Noimg

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन नें किया मुकेश राणा को सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने बिहपुर पहुंचे थे जहाँ कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नं 23 से विजयी चम्पा कुमारी के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुकेश राणा को अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित करते हुए मुंह मीठा कराया इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाता है इसी भाव से मुकेश राणा हमेशा समाजिक कार्य में अग्रसर रहते हैं यह किसी जरूरतमंद खासकर गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए हमारा सहयोग हमेशा लेते रहें हैं। जिससे कि नवगछिया बाजार में लोगों […]

नवगछिया में आज गौशाला रोड़ में स्थित The Restro : Restaurant and Cafe का होगा Grand Opening

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में आज 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के शुभ अवसर पर नवगछिया के गौशाला रोड में गोपाल गौशाला के ठीक समीप दरअसल रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह अत्याधुनिक रेस्टोरेंट के अलावा Cafe भी है एवं सेलिब्रेशन हॉल भी तैयार हो रहा है । इस बाबत संचालक ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में क्रिस्पी चिकन लेग चिकन विंग चिकन पॉपकॉर्न चिकन स्ट्रीप चिकन चेस्ट चिकन टिक्का के अलावे चिकन लॉलीपॉप चिकन बिरयानी,काली मिर्च चिकन, मुगलई चिकन के अलावे दर्जनों वैरायटी के चिकन टेस्ट के अलावा बटर नान, तंदूरी रोटी, कॉफी सहित कई सामग्री उपलब्ध है । मौके पर संचालक ने बताया की रेस्टॉरेंट में विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीन भी रेस्टोरेंट में लगाए गए […]

नवगछिया में 25 को होगा The Restro : Restaurant and Cafe का Grand Opening

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के शुभ अवसर पर नवगछिया के गौशाला रोड में गोपाल गौशाला के ठीक समीप दरअसल रेस्टोरेंट एंड कैफे का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है । यह अत्याधुनिक रेस्टोरेंट के अलावा Cafe भी है एवं सेलिब्रेशन हॉल भी तैयार हो रहा है । इस बाबत संचालक ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में क्रिस्पी चिकन लेग चिकन विंग चिकन पॉपकॉर्न चिकन स्ट्रीप चिकन चेस्ट चिकन टिक्का के अलावे चिकन लॉलीपॉप चिकन बिरयानी,काली मिर्च चिकन, मुगलई चिकन के अलावे दर्जनों वैरायटी के चिकन टेस्ट के अलावा बटर नान, तंदूरी रोटी, कॉफी सहित कई सामग्री उपलब्ध है । मौके पर संचालक ने बताया की रेस्टॉरेंट में विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीन भी रेस्टोरेंट में लगाए गए हैं […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान || GS NEWS

DESK 040

ईवीएम में बंद हुआ नवगछिया के 126 प्रत्याशियों का भाग्य नवगछिया – नवगछिया में नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुल 43159 मतदाताओं में लगभग 25578 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान करने में महिलाएं सबसे आगे रहीं हैं. 60.57 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तो 59.24 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया है. 28 वार्ड क्षेत्र के कुल 30 भवनों के 62 मतदान केंद्रों में तीन से चार मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी जगहों पर नियत समय से मतदान शुरू हुआ और समय के साथ समाप्त भी हुआ. सुबह आठ से नौ बजे के समय मे सबसे ज्यादा मतदाता मतदान करने बूथों पर पहुंचे, इसके बाद दिन भर में कभी भी विभिन्न […]