Category Archives: नवगछिया

बिहपुर से अपहृत युवती बरामद, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बुधवार को बिहपुर थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहृत युवती को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में सौंप दिया। गौरतलब है कि अप्रैल माह में बिहपुर के एक गांव से एक युवती का अपहरण हुआ था। इस संबंध में युवती की मां ने बिहपुर थाना में कांड संख्या 156/24 के तहत मामला दर्ज कराया था। जांच में जुटे दारोगा सुरेन्द्र विश्वास ने कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया और खरीक ढोड़िया निवासी आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को युवती को बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जबकि आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया गया, जहां […]

घरेलू कलह में जहर खाकर विवाहिता ने दी जान, गंभीर हालत में मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : गुरुवार सुबह बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव में एक विवाहिता ने घरेलू कलह के कारण जहर खा लिया। सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहर खाने वाली महिला की पहचान 21 वर्षीय प्रियंका देवी, पति सुमन सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएलएनएमसीएच मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। DESK2025

नवगछिया पहुंचा खाटू वाले श्याम का पावन शीश, नगर में गूंजा श्याम नाम का उद्घोष ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा शनिवार सुबह 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि “बाबा श्याम के शीश” का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए शीश को संजय खेमका के निवास स्थान पर रखा गया। नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने भाग लिया और पूरे रास्ते श्याम नाम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना दिया। संध्या 7:00 बजे से संजय खेमका के निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम भक्तों ने भक्ति गीतों के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान किया। बता दें कि यह पावन शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थायी रूप से लाया गया है, जो अब हमेशा उनके […]

महादलित टोलों में लगेंगे एससी-एसटी विकास शिविर, 19 अप्रैल से शुरू होगा आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : एससी व एसटी विकास शिविर को लेकर माइक्रो प्लान की तैयारी हेतु एक बैठक प्रखंड परिसर के सभागार में बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिविर पूर्व तैयारियों और योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना समेत कुल 22 योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल से 19 मई तक विभिन्न महादलित टोलों में निर्धारित तिथि के अनुसार विकास शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया जाएगा। बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, […]

हत्या का प्रयास मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 16 अप्रैल 2025 को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ मधुरापुर बाजार गई थी जहाँ सब्जी खरीदने के क्रम में राहुल कुमार व सुमन कुमार के द्वारा जान मरने की नियत से इनके पुत्र को मारपीट एवं चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 72/25, धारा- 126 (2)/115(2)/118(1)/324(4)/109/352/351(2)/3 (5) बीएनएस दर्ज कर महज कुछ ही घंटे के भीतर घटना में शामिल आरोपी भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी राहुल कुमार व सुमन कुमार दोनों पिता बरूण यादव को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

थाना बिहपुर रेलवे खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग, अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा आवेदन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गुरुवार को राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार व राजीव कुमार ने स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के नाम संबोधित आवेदन की प्रतिलिपि सौंपी। खिलाड़ियों ने मांग की कि थानाबिहपुर स्थित रेलवे इंजीनियरिंग मैदान का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि यह मैदान सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के समीप स्थित है, जहां रोजाना युवा दौड़ व अभ्यास करते हैं। कई स्थानीय खिलाड़ी इस मैदान पर तैयारी कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बारिश के मौसम में मैदान […]

नवोदय में संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन ||GS  NEWS

DESK20250

भागलपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ प्रो. रंजीत कुमार रंजन, मवि बलाहा के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस.के. चौधरी एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि शिक्षा में खेलों को शामिल करना न केवल सीखने के अनुभव को रोचक बनाता है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। बीते दो […]

नवगछिया नगरवासी लेंगें बेहतरीन वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग सेवाओं का आनंद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के व्याहुत चौक पर हुआ टम्बल ड्राई का भव्य उद्घाटन नगर परिषद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव नें फीता काटकर किया उद्घाटन नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक स्थित गजाधर भगत रोड पर अन्नपूर्णा होटल के बगल में बुधवार को टम्बल ड्राई का नया आउटलेट का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन के मौके पर टम्बल ड्राई के संचालक अजीत कुमार भगत और राकेश कुमार भगत के साथ मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव उपस्थित थे। इस भव्य उद्घाटन समारोह में कई समाजसेवी और स्थानीय नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने टम्बल ड्राई के इस नए आउटलेट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। नवगछिया वासियों के लिए खुशखबरी: अब नवगछिया और आसपास के […]