Category Archives: नवगछिया

नवगछिया में कोरोना विस्फोट, रिकॉर्ड 32 लोग हुए संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल में थम नहीं रहा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला नवगछिया अनुमंडल में कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नवगछिया में रिकॉर्ड 32 संक्रमित मामले सामने आए हैं. यह अब की सबसे बड़ी संख्या है. नवगछिया शहर, खरीक प्रखंड और नारायणपुर कोरोना हब बनता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है. वे लोग ही जांच करवा पा रहे हैं जो खुद चलकर अस्पतालों तक जा रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को भी कोरोनावायरस 27 मामले नवगछिया से सामने आए थे. जबकि शनिवार को नवगछिया से एक, रंगरा से 13, गोपालपुर से चार, और नारायणपुर से 14 मामले सामने आए हैं. […]

नागपंचमी को लेकर नवगछिया के सुप्रसिद्ध विषहरी मंदिर नगरह में पूजा अर्चना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना काल में शनिवार को नाग पंचमी श्राद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. सुबह से ही नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में नाग पंचमी को लेकर घरों में रौनक देखने को मिली. लोगों ने सुबह से ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखकर इस बार नाग पंचमी मनाया. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह के सुप्रसिद्ध विषहरी मंदिर में नागपंचमी दो गज दूरी बनाकर मनाया गया. शनिवार सुबह मंदिर के ज्योतिषाचार्य शंकर ठाकुर, शुवंश ठाकुर, यदूवंश ठाकुर , सुशील ठाकुर द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना किया गया. कोरोना के कारण इस बार मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया , जिसके बाद ग्रामीणो ने अपने अपने घरों में पूजा अर्चना कर नाग पंचमी मनाया. ज्योतिषाचार्य शंकर ठाकुर ने बताया कि […]

पटना: शव यात्रा में शामिल होना पड़ा महंगा, कोरोना पॉजिटिव 16 लोग निकलने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें मनेर बीडीओ चंदन कुमार का निजी चालक, एक ग्रामीण चिकित्सक और देवी स्थान की एक शव यात्रा में शामिल 16 लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि देवी स्थान से निकली शव यात्रा में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। शव यात्रा में शामिल 38 लोगों को कोरोना जांच कराई गई, जिनमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि लोग आशंका जता रहे हैं कि इस संक्रमण चेन की सही से जांच कराई जाए तो काफी संख्या में लोग संक्रमित मिलेंगे। इसके बावजूद नगर पंचायत सरकार एहतिहात नहीं बरत रही है। अभी तक यहां बैरिकेडिंग व सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस […]

पटना एम्स में 21 साल का मरीज तीसरी मंजिल से कूदा, एक महीने में सुसाइड का दूसरा मामला एम्स में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* 22 जून को भी पटना एम्स में कोरोना मरीज ने फांसी लगा ली थी* दोनों मामलों में आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई पटना एम्स में भर्ती कोरोना के मरीज ने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली। 21 साल का रोहित कुमार एम्स की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। वह बिहटा के महमदपुर गांव का था और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुआ था। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। रोहित शुक्रवार शाम आइसोलेशन वॉर्ड से बाथरूम में गया था। बाथरूम से निकलकर उसने नीचे छलांग लगा दी। उसे तुरंत डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पटना एम्स में एक महीने में […]

अब हेलीकॉप्टर से दिए जाएंगे फूड पैकेट्स, बिहार के 10 जिलों की 8 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राज्य के दस जिलों के 67 प्रखंडों की 435 पंचायतों के आठ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। प्रभावितों के लिए राहत और बचाव कार्य निरंतर चलाए जा रहे हैं। कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां पर अधिक पानी की वजह से फूड पैकेट्स पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। ऐसी जगहों पर हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट्स पहुंचाए जाएंगे। राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से हेलीकॉप्टर की मांग की है। उम्मीद है कि शनिवार को वायुसेना का हेलीकॉप्टर बिहार पहुंच जाएगा। ं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सभी प्रभावित इलाकों में तैनात है और आवश्यकतानुसार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। विभिन्न जिलों में 192 […]

बिहार बोर्ड ने स्थगित की डीएलएड प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Bihar Board DELEd Exam 2020: बिहार बोर्ड ( BSEB ) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी। बोर्ड ने यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है। इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था। इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन […]

कोरोना संक्रमित दारोगा की मौत, लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया शव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को एक दारोगा की मौत हो गई। वह सदर थाना भभुआ में पदस्थापित थे। एक साल बाद वह अवकाश प्राप्त कर लेते। लेकिन, उसके पहले ही वह कोरोना की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं जब स्वास्थ्य कर्मी मृतक की लाश को दफनाने के लिए शव को लेकर मोहनिया प्रखंड के रतवारा नदी पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दर्जनों की संख्या में मौदूद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर नदी के पास शव दफनाने से मना करने लगे। दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों को शव के साथ खदेड़ दिया। बताया जाता है कि प्रखंड के बघिनी […]

ढोलबज्जा के महादलित मुहल्ले में मारपीट में महिला घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा के महादलित मुहल्ले में पुस्तैनी जमीन विवाद में शुक्रवार की शाम जमकर हुई मारपीट. मारपीट नंदलाल राम व विनोद राम के साथ हुई. जिसमें नंदलाल राम की पत्नी मीरा देवी व स्व० लखन मोची की पत्नी जख्मी हो गई है. मारपीट के बाद पीड़िता मीरा देवी देर रात शिकायत करने थाने पहुंची थी. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया- कि- यह मामला एक सप्ताह से चल रहा है. शिकायत मिलने पर विवादित जमीन पर तत्काल घर बनाने से दोनों पक्षों को रोक लगाई गई थी. जहां रोक लगाने के बाद मीरा देवी घर बना रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. तत्काल घायल मीरा को इलाज के लिए भेजा गया ह. Barun Kumar Babul