Category Archives: नवगछिया

निगम का दावा हुआ फेल, भागलपुर का विद्युत शवदाह गृह शुरू होने के अगले दिन ही हुआ बंद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : उद्घाटन के दूसरे दिन ही बरारी घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था पर सवाल लग गया. दूसरे दिन एक भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ. इसके पीछे कारण रसीद का नहीं होना बताया गया. जानकारी के अनुसार शहर के एक बड़े अधिकारी के अंतिम संस्कार में आयी परेशानी और उस मामले के संज्ञान में आने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने नगर निगम को तत्काल विद्युत शवदाह गृह को चालू करने बुधवार को निर्देश दिया. निगम का दावा हुआ फेल निर्देश के आलोक में निगम ने गुरुवार को शवदाह गृह को चालू कर दिया. छह कर्मचारियों को वहां तैनात भी किया गया. यह भी दावा किया गया कि 24 घंटे शवदाह गृह चालू रहेगा. पर तमाम दावा के बाद […]

गोपालगंज जिले में पांच दिन से झोपड़ी पर बैठा था युवक, नाव देखी तो चिल्लाने लगा- मुझे भी ले चलो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* युवक ने चिउड़ा खाकर किसी तरह पांच दिन गुजारे* मुखिया ने उसे जगरीटोला स्थित राहत शिविर में पहुंचाया गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तटबंध के अंदर बसे गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जान बचाने के लिए लोग सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर चले गए हैं। सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। इस पंचायत का एक युवक बाढ़ के पानी में फंस गया था। वह समय रहते नहीं निकल पाया। बाद में गांव में कोई नाव नहीं आई। युवक 5 दिन से झोपड़ी की छत पर बैठा था। शुक्रवार को एक नाव दिखी तो वह बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। हाथ हिलाकर कहने […]

बेटे को जल्दी जगाने पर पिता को पीट-पीटकर मार डाला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बेटे को जल्दी जगाना पिता को महंगा पड़ गया। घटना बेतिया के बैरिया थाना के बैरिया टांड़ टोला की है। पिता बलिराम सिंह को बेटे नागेंद्र सिंह ने पीट-पीटकर मार डाला । इस मामले में पुलिस ने एफआईआर कर ली है । थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बेटा नागेंद्र सिंह दोपहर तक सोया हुआ था। मां उसे जगाने गई । मां ने बेटे से कहा कि इतनी देर तक कोई सोता है। तब नागेंद्र को गुस्सा आ गया वह मां को पीटने लगा । आवाज सुन बीच बचाव करने छोटा भाई गया तो उसे भी पीटने लगा। इसके बाद उसके पिता बलिराम सिंह बचाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब खाली सोएगा तो काम कैसे चलेगा, कौन […]

बिहार पुलिस:- डीजीपी ने जारी किया आदेश, डीएसपी, इंस्पेक्टर व दारोगा बगैर प्रशिक्षण नहीं होंगे प्रोन्नत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार पुलिस ने अपने अधिकारियों की कार्यदक्षता को बनाए रखने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। पुलिसिंग की रीढ़ माने जाने वाले डीएसपी, इंस्पेक्टर और दारोगा को प्रोन्नत होने के लिए अब सेवाकलीन प्रशिक्षण में शामिल होना पड़ेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के साथ इसे पास करना भी अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने इसका आदेश जारी कर दिया। 7-10 और 14-18 वर्ष के बीच होगा प्रशिक्षणडीएसपी और दारोगा के लिए सेवाकालीन दो प्रशिक्षण अनिवार्य होंगे। नौकरी में आने के बाद पहला प्रशिक्षण 7-10 और दूसरा 14-18 वर्ष के बीच होगा। पहला प्रशिक्षण पूरा होने पर ही उन्हें 10 वर्षों के बाद दी जाने वाली प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। […]

एक्शन मोड में बिहार पुलिस, 2 दिन में 1582 गाड़ियां जब्त, देखे कितना जुर्माना वासुला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। वैसे लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है जो लॉक डाउन में नियमों का ताक पर रखकर गाड़ियां चला रहे थे। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक नियमों को उल्लंघन करने के आरोप में 1582 गाड़ियां जब्त की गई। पुलिस ने वाहन चालकों पर35, लाख 35 हजार 200 रुपए का जुर्माना भी वसूला है। बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन है। गुरुवार को इसका पहला दिन था। माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई और तेज होगी। लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी लगाई गई है। पुलिस अधिकारी और जवान जगह-जहग चेकिंग कर रहे हैं। बिहार […]

25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण वाले व्यक्ति करा सकते हैं जांच GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी* जांच के लिए कोई फीस नहीं देना होगा राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पटना में संक्रमितों की संख्या 3216 हो गई है। संक्रमितों की पहचान हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने पटना जिले के शहरी क्षेत्र के 25 स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इन केंद्रों पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति जांच करा सकते हैं। जांच के लिए कोई फीस नहीं देना होगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुई जांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य […]

भागलपुर में पुलिस-प्रेस वालों के भी कटे चालान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में, बिना मास्क वालों पर लगा जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* सिटी डीएसपी ने कचहरी और तिलकामांझी चौक पर चलाया अभियान * अनावश्यक निकले साइकिल सवारों से साइकिल को कंधे पर उठवा घर भेजा लॉकडाउन में अनावश्यक घरों से निकले लोगों की जांच के लिए शुक्रवार को तिलकामांझी और कचहरी चौक पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बड़े-छोटे वाहनों का चालान कटा और बिना मास्क घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। बिना हेलमेट पुलिस और प्रेसवालों का भी चालान कटा। कचहरी चौक पर पुलिस ने चारों रास्ते को सील कर वाहन और आने-जाने वालों की जांच की। इस दौरान करीब दो दर्जन गाड़ियों का चालान कटा। साइकिल लेकर अनावश्यक घू रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा और कंधे पर साइकिल को उठवा कर […]

बिहार में गरीब रोजगार कल्याण अभियान पकड़ी रफ्तार, 1.21 लाख योजनाओं से 1.52 करोड़ मानव दिवस का सृजन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में गरीब रोजगार कल्याण अभियान के जरिए प्रवासी श्रमिकों को काम मिलने में तेजी आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 20 जून को की थी। इसके जरिए विभिन्न विभागों में श्रमिकों को काम देने के लिए 1 लाख 21 हजार 108 योजनाओं का चयन हुआ और अबतक राज्य में 1 करोड़ 51 लाख 75 हजार 500 मानव दिवस का सृजन हो चुका है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान कोरोना संकट के कारण अन्य राज्य से बिहार वापस आए प्रवासी मजदूरों व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और जीविका के साधन मुहैया कराने में मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना […]

आरसीपी सिंह बोले- नीतीश बिहार के लोगों को नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं, काम मांगने वाला नहीं GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों को काम मांगने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। इसी वजह से राज्य में ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। वह शुक्रवार को जदयू बुनकर प्रकोष्ठ, जलश्रमिक प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, दलित प्रकोष्ठ व आदिवासी प्रकोष्ठ के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संसद और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की। नीतीश कुमार ने उसे पंचायतों तक पहुंचाया। अब सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वे सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 35 से 50 समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन करें, जो मुख्यमंत्री के कार्यों को नीचे तक पहुंचाएं। कहा- बुनकर […]

भागलपुर के नाथनगर स्टेशन रोड को निगम ने बना दिया डंपिंग ग्राउंड GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बावजूद साफ-सफाई को लेकर निगम उदासीन दिख रहा है। निगम ने नाथनगर रेलवे स्टेशन मार्ग को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। यहां वार्ड नंबर पांच के सारे कूड़े को जमा किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क पर जहां-तहां कूड़ेदान और ठेले रखे हैं। इस रोड से होकर छात्र-छात्राओं की आवाजाही सबसे अधिक होती है। दो बड़े इंटरस्तरीय स्कूल इसी रोड में हैं। वहीं, कौआकोली मार्ग में सालों भर पानी जमा रहता है। गंदगी के कारण यहां संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गंदगी के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। रोड पर पसरा है कूड़ा नाथनगर व चंपानगर क्षेत्र […]