Category Archives: नवगछिया

डीएम ने एसडीओ व डीएसपी को दिया बैंक अधिकारी के अंतिम संस्कार मामले को जांच का निर्देश, दोषियों पर होगी कार्रवाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: कहते हैं श्मशान पहुंच चुका शव वापस नहीं लौटता. स्थानीय लोग भी कहते हैं कि बरारी श्मशान घाट के बारे में कभी ऐसा नहीं सुना गया कि मोटी रकम का भुगतान नहीं करने पर कभी कोई शव लौटाया गया हो. लेकिन बरारी श्मशान घाट पर ऐसा हुआ. कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके एक बैंक अधिकारी का शव इसलिए लौटा कर अस्पताल लाना पड़ गया कि घाट पर उसके दाह-संस्कार के बदले पहले डेढ़ लाख फिर 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. प्रभारी डीएम ने निगम को लगाई फटकार, विद्युत शवदाह गृह को चालू कराया प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया. इस पर लगातार खबरों का प्रकाशन जारी रखा. इसका […]

लॉकडाउन में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिजली बिल के चार्ज में मिलेगी यह छूट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : व्यावसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को अप्रैल व मई के बिजली बिल में फिक्स चार्ज में छूट मिलेगी. छूट से संबंधी नोटिफिकेशन ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जारी किया है. ऊर्जा विभाग का मानना है कि औद्योगिक एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं का कार्य लॉकडाउन में प्रभावित रहा है. फिक्स चार्ज की कोई भी राशि उपभोक्ताओं को देय नहीं होगा इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अप्रैल व मई में भारित फिक्स चार्ज में पूर्ण छूट देना सुनिश्चित किया गया है. इस अवधि में फिक्स चार्ज की कोई भी राशि इन श्रेणियों के उपभोक्ताओं को देय नहीं होगा.अप्रैल व मई में औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थान बंद थे, लेकिन बिजली विभाग के टैरिफ के अनुसार इस अवधि में भी […]

2021 मे शुरू होगा निर्माण , देश का लंबा रेल पुल भागलपुर में, दो हजार करोड़ आएंगे खर्च GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : गंगा नदी पर भागलपुर जिले के विक्रमशिला-कटरिया के बीच बनने वाले रेल सह सड़क पुल के निर्माण की कवायद अब तेज कर दी गई है। पुल की डिजाइन और प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। दिसंबर महीने में इसकी निविदा निकलेगी। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुल और पहुंच पथ मिलाकर पुल की लंबाई 24 किमी होगी, जो देश का बड़ा पुल होगा। पूर्व मध्य रेल के अनुसार इस पुल का एक छोर बटेश्वर स्थान (कहलगांव) और दूसरा नवगछिया-कटिहार रेलखंड के कटरिया स्टेशन के पास मिलेगा। निर्माण को लेकर जून में ही पथ निर्माण विभाग के सहायक मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने रेलवे बोर्ड के मेंबर्स इंजीनियर को लेटर भी भेजा है। रेल मंत्रालय इस […]

लालू और तेजस्वी नहीं देख पाते लालटेन की रौशनी में विकास: सुशील मोदी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* मोदी ने कहा-राजद के युवा नेतृत्व ने सामाजिक शिष्टाचार सीखा होता, तो कोई प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़ने जैसे बयान न देता उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी लालटेन की रौशनी में बिहार का विकास नहीं देख पाते हैं। गुरुवार को मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के इलाज के लिए 100 बेड का विशेष अस्पताल एक साल के भीतर तैयार हुआ। पटना एम्स में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए परीक्षण शुरू हो गया। 194 दिनों में परीक्षण सफल होने की आशा की जा रही है। लालू प्रसाद को स्वास्थ्य सेवा के प्रति उत्साह जगाने वाला विकास नहीं, केवल ठेले पर अस्पताल जाता डाक्टर दिखता है। […]

स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन से कहा-प्रतिदिन निर्धारित कोरोना जांच लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें, होम आइसोलेशन रह रहे लोग का हालचाल लेने का निर्देश दिया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* लैब टेक्नीशियन की संवदिा पर बहाली और आइसोलेशन केंद्रों को करें और सुदृढ़ * वीसी के माध्यम से सभी जिले के सिविल सर्जन को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी सिविल सर्जन को हर हाल में प्रतिदिन निर्धारित कोरोना जांच के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी जिलों को आवश्यकतानुसार लैब टेक्नीशियन की संविदा पर बहाली और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का फोन पर हालचाल लेने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में हो रही जांच और आइसोलेशन व्यवस्था की अद्यतन जानकारी भी ली। गुरुवार को मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, अपर कार्यपालक निदेशक और सभी जिले के सिविल सर्जनों […]

सीएम का आदेश- होम आइसोलेशन वालों को दी जाए एडवाइजरी, रोजाना कम से कम 20 हजार सैंपल की जांच करें GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना सैंपल जांच की क्षमता प्रतिदिन 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की आवश्यकता जताई है। गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति और इससे बचाव की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सैंपल टेस्ट की क्षमता को तेजी से बढ़ाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे मरीज जिनमें कोरोना संक्रमण के स्पष्ट लक्षण हैं या जो हाई रिस्क काॅन्टैक्ट वाले हैं, वे किसी भी चिन्हित जगह पर जाकर अपनी जांच करा सकें, ऐसी व्यवस्था की जाए। इसके लिए चिन्हित जगहों पर एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अन्य अस्पतालों को चिन्हित कर वहां जांच और इलाज की व्यवस्था की […]

भागलपुर कैंप जेल में सजा काट रहे कैदी सहित तीन और कोरोना मरीज की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मायागंज अस्पताल में शहर के सुरखीकल निवासी कोरोना पीड़ित दो बुजुर्गों की गुरुवार को मौत हो गयी। उधर, कैंप जेल में बंद एक और कैदी की कोरोना से मौत हो गयी। कैंप जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 71 वर्ष के कैदी की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम पांच बजे उसकी मौत हो गयी थी। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर उसकी करोना जांच कराई गयी। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उधर, मायागंज अस्पतालमें मौत के पहले एक मरीज को डॉक्टर सिर्फ इसलिए देखने नहीं गए, क्योंकि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के पास […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही

PUJA JHA0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया – नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्कनवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक […]

तीन मोबाइल चोर को रंगे हाथ दबोचा, किया पुलिस के हवाले GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के राजेश पोद्दार के कोयला डीपो पर नवगछिया निवासी चालक रविंद्र मंडल की मोबाइल चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार युवकों में राजेंद्र कॉलोनी निवासी जुगनू कुमार, नारायणपुर मधुरापुर निवासी अभिषेक कुमार और राजकुमार पोद्दार है। तीनों को नवगछिया रेल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रेल थाने के थानाध्यक्ष शत्रुघन कुमार राय ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. गिरफ्तार तीनों युवकों की पिछले दिनों से गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना भी आ रही है. Barun Kumar Babul