Category Archives: नवगछिया

मदरौनी में डॉ. अंबेडकर जयंती पर युवाओं ने मनाया जागरूकता उत्सव ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव स्थित दास टोला में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर जागृति मंच द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, उसके बाद केक काटकर उनके अवतरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। युवा समाजसेवी शुभम यादव ने कहा, “बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाया और विशेष रूप से पिछड़े वर्गों के लिए नई उम्मीद की किरण बने।” सोनू कुमार ने […]

राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग कुश्ती में रितु कुमार को कांस्य पदक ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के रितु कुमार ने पुरूष वर्ग के 58 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। रितु कुमार ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के कपिल कुमार को 6-4 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और कांस्य पदक पक्का किया। हालांकि, सेमीफाइनल में रितु को हरियाणा के आर्यन कुमार के खिलाफ 6-5 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद उन्हें कांस्य पदक मिला। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि रितु कुमार को शीघ्र राज्य संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। रितु को कांस्य पदक जीतने पर उनके प्रशिक्षक सतीश कुमार, राष्ट्रीय निर्णायक रवीश मिश्रा, […]

समानता और एकता को बढ़ावा देने वाले बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता – प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: 14 अप्रैल 2025 – अम्बेडकर संवाद कार्यक्रम ने समाज में समानता और न्याय के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को फैलाना और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सामूहिक समझ को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के तीन सत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। पहला सत्र अम्बेडकर चौक, नवगछिया जीरो माईल, तेतरी में हुआ, जिसमें लोगों ने बाबा साहब के विचारों पर विचार-विमर्श किया। दूसरा सत्र महादलित टोला, वार्ड-27, नवगछिया नगर परिषद में आयोजित हुआ, जहां महादलित समुदाय के लोग अपने अधिकारों और संघर्षों के बारे में बात करते हुए प्रेरित हुए। तीसरा सत्र महादलित टोला, गोसाईगांव, वार्ड-10, गोपालपुर में संपन्न […]

ज्ञान वाटिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : सूबे के चर्चित ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर (गोपालपुर, नवगछिया) में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सभा को संबोधित करते हुए प्रधान श्री झा ने कहा, “डॉ. अंबेडकर एक अवतार पुरुष थे जिनका जीवन दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। वे एक महान राजनीतिज्ञ और कानून विशेषज्ञ थे, और उनका योगदान भारतीय समाज के लिए अनमोल है।” उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने कोलंबिया और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की थी और संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे। उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता के […]

बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बॉल डे-नाइट चैंपियनशिप का खिताब बेगूसराय के नाम, मुंगेर उपविजेता ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : रविवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग मैदान में आयोजित प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बॉल डे-नाइट चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुंगेर को 25:23 गोल से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 19 जिलों की महिला टीमों ने भाग लिया। बेगूसराय की शिवानी को बेस्ट स्कोरर और मुंगेर की सिमरन को बेस्ट गोलकीपर का खिताब मिला। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार का वितरण पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा व विश्वजीत कुमार द्वारा किया गया। राजद नेता संतोष तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भागलपुर जिला सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि आयोजन में दुर्गेश […]

Noimg

दीपक कुमार के अंतिम श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया प्रखंड के तेतरी ग्राम में गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कमलाकुंड बाबु टोला के शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार के अंतिम श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सदस्य युगेश कुमार, कमलेश्वरी प्रसाद ठाकुर, चंदन कुमार, अमन कुमार, मुरारी मोहन, अखिलेश तिवारी, अनिल कुमार भारद्वाज, मनीष पाल, राजरतन चौधरी सहित कई शिक्षक और समाजसेवी मौजूद थे। युगेश कुमार, राज्य प्रतिनिधि सदस्य, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, भागलपुर ने दीपक कुमार की आत्मा की शांति की कामना करते हुए इस आयोजन में भाग लिया। DESK2025

सामूहिक विवाह महोत्सव का तृतीय संस्करण: समाजिक सहभागिता और नि:शुल्क सेवाएं ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : तेतरी दुर्गा मंदिर में सामूहिक विवाह महोत्सव के तृतीय संस्करण के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न समाजों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धन संग्रह के लिए प्रखंड स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इस सामूहिक विवाह महोत्सव की विशेषता यह है कि इसमें अनाथ, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में वर और वधू के लिए नि:शुल्क नाश्ता, भोजन, विवाह सामग्री, भव्य वरमाला की व्यवस्था, और विद्वान पंडितों द्वारा विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, संस्था द्वारा विदाई सामग्रियां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। सभी कार्यकर्ताओं ने बताया […]

संतमत सत्संग का आयोजन: भक्ति और सेवा की परीक्षा ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया प्रखंड के गोनरचक में आयोजित संतमत सत्संग के दो दिवसीय कार्यक्रम ने भक्ति, सेवा और श्रद्धा की नई मिसाल पेश की। दूसरे दिन पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज ने सत्संग की महिमा को और भी बढ़ाया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, और पूरा वातावरण गुरुकृपा और संतवाणी से ओतप्रोत था। पहले दिन की संध्या के बाद, जब तेज आंधी और बारिश ने आयोजन स्थल को प्रभावित किया, तो सत्संग पंडाल का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सत्संग के सभी श्रद्धालु बिना रुके सेवा में जुट गए। कुछ ने तिरपाल समेटा, कुछ ने सफाई की, और कुछ ने आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षा की। यह घटना भक्ति की सच्ची परिभाषा को उजागर करती है, जो केवल सुख […]

ड्यूटी के दौरान गायब थे नवगछिया साइबर थाना के इंसपेक्टर मनोज कुमार, आईजी ने किया निलंबित ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित ओडी पदाधिकारी इंसपेक्टर मनोज कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। भागलपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान इंसपेक्टर मनोज कुमार मुख्यालय से बिना सूचना के गायब थे। जब इसकी जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को मिली, तो उन्होंने तत्काल साइबर थाना प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच के क्रम में डीएसपी ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पुष्टि की कि इंसपेक्टर मनोज कुमार छुट्टी लिए बिना पटना चले गए थे। जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने भ्रमित करने वाली जानकारी दी […]