Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नारायणपुर में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक : प्रभावितों को राहत देने पर चर्चा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ खुशबू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रायपुर की मुखिया सिंधू शर्मा ने कोशी की बाढ़ से प्रभावित तेलडीहा गांव में सामुदायिक किचन, चापाकल, प्लास्टिक सीट और चलंत शौचालय की मांग की। सिंहपुर पूरब पंचायत की मुखिया शांति देवी ने मधुरापुर रेलवे केबिन से कब्रिस्तान तक बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गोगरी नारायणपुर तटबंध के पास रहने वाले लोगों के 23 तारीख को आए आंधी-तूफान में घर गिरने का मुद्दा उठाया और उचित मुआवजे की मांग की। नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने नारायणपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजे की आवश्यकता जताई। बैकठपुर दुधैला के […]

Noimg

नारायणपुर में दशहरा पर्व को लेकर दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को नारायणपुर स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना बिहपुर के रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर आरपीएफ के जगजीवन राम, समाजसेवी मो शोएब अली, अर्जुन यादव, निरंजन यादव, सुशील पोद्दार, आरिफ अली, प्रभाष यादव, अशोक यादव, अनिल ठाकुर और अनिल यादव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था। समिति ने सभी सदस्यों से मिलकर पर्व को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की योजना बनाई। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में बाढ़ : कोसी नदी का पानी गांव में प्रवेश, स्कूल में भी पानी भरा |GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित तेलडीहा गांव में मंगलवार को कोशी नदी का पानी गांव में प्रवेश कर गया है। इससे कई घरों में पानी घुस गया है। वार्ड सदस्य सविता देवी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण लोग अपने मवेशियों और आवश्यक सामान के साथ स्थानीय बांध पर शरण ले रहे हैं। गांव की सड़क पर भी पानी बह रहा है, जिससे प्रमोद नागर ने चिंता व्यक्त की है कि गांव से जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर है। वहीं, मध्य विद्यालय तेलडीहा के निचले कमरे में पानी भर गया है, जिससे मंगलवार को भी पठन-पाठन बाधित हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि निचले कमरे में घुटना भर पानी है […]

Noimg

पीएचसी में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव की मॉकड्रिल आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन विभाग ने आग लगने से बचाव के तरीकों की मॉकड्रिल आयोजित की। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। अग्निशामक अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि 65 कॉलम में फायर ऑडिट किया गया है और मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के मोहन कुमार, रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, रौशन कुमार, अनुपम कुमारी, आपदा मित्र कुमार दिलशान, अजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। DESK 04 B

Noimg

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिया सीओ को आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य अनिल कुमार मंडल ने बुधवार को सीओ नारायणपुर को आवेदन देकर अपने वार्ड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। अनिल कुमार ने बताया कि उनके वार्ड की जनता को अब तक न तो पालीथीन सीट मिली है, न ही सूखा या पका भोजन। पूर्व वार्ड सदस्य शैलेश मंडल और वार्ड नंबर एक की सदस्या रिंकी देवी ने भी शिकायत की कि पंचायत में कहीं भी सामुदायिक किचन का संचालन नहीं हो रहा है। ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि वार्ड नंबर दो, तीन, चार और पांच को पालीथीन सीट मिल चुकी है, लेकिन वार्ड नंबर एक, छह और आठ के लोगों […]

Noimg

एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयंत कुमार झा ने की, जबकि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बसंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में इसे संपन्न किया गया। मंच संचालन प्रो. सत्यनारायण झा ने किया। इस अवसर पर प्रो. बसंत कुमार मिश्र ने बताया कि एनएसएस इकाई की स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रही हैं, जिसमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। मुख्य वक्ता प्रो. अशोक कुमार सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस दिशा में जागरूक किया। कार्यक्रम […]

Noimg

गंगा के पानी से सिंहपुर पंचायत में बाढ़ का प्रकोप, जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5, और 6 में गंगा नदी का पानी घुसने से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय गनौल में शनिवार की रात से सामुदायिक रसोई (कम्यूनिटी किचन) का संचालन किया जा रहा है, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा मित्र गौतम कुमार ने बताया कि शहजादपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अमरी शिव मंदिर में पका हुआ भोजन तैयार कर प्रशासन को वितरित किया जाना चाहिए। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए कई […]

Noimg

वार्षिक आम सभा की बैठक आहूत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, नारायणपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई. वार्षिक आम सभा की बैठक के पूर्व प्रथम सत्र का उद्घाटन जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, बीडीओ खुशबू कुमारी, बीपीएम बी.एन विहंगम, ब्लॉक मेंटर शाकिर हुसैन, जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता, सफलता जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष सविता देवी, सचिव बबीता देवी, कोषाध्यक्ष मरजीना खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन सीसी नीतू कुमारी ने किया.बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका वर्तमान समय में घर – घर तक अपनी पहुंच रखती है. जीविका दीदी का आम लोगों के साथ सीधा […]

Noimg

दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित हुई. कई घरों में पानी घुस गया है . जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सरकारी संस्थान में भी पानी घुस गया है. जिससे सरकारी विद्यालय के प्राथमिक व मीडिल स्कूलों में पानी आ जाने के कारण शुक्रवार को होनेवाली अर्धवार्षिक परीक्षा नही हो सकी.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला व इसी में टैग मध्य विद्यालय बैकठपुर , मध्य विद्यालय अठगामा इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता भी टैग है. मध्य विद्यालय दुधैला टू , मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय अमरी- विशनपुर , प्राथमिक […]