September 20, 2024
नारायणपुर बिजली सबग्रिड में रंगदारी की मांग: रात्रि प्रहरी पर हमला, दो गिरफ्तार ||GS NEWS
DESK 04 Bनवगछिया। बिजली सबग्रिड नारायणपुर में कार्यरत बलाहा निवासी रात्रि प्रहरी रंजीत यादव के साथ रविवार रात गांव के तीन लोगों ने ग्रिड में घुसकर मारपीट की और रंगदारी की मांग की। रंजीत यादव ने इस घटना के संबंध में बलहा गांव के अंगराज यादव, पुष्पराज यादव, और शंकर यादव के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। भवानीपुर इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने पुष्पराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुष्पराज के खिलाफ भवानीपुर थाना में 7, नवगछिया थाना में 1, और पसराहा थाना में 2 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, भवानीपुर पुलिस ने दूसरे मामले में बीरबन्ना गांव निवासी जयहिंद यादव को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच […]