Category Archives: नारायणपुर

Noimg

चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ ट्रेन से घर लौट रहे युवक आठ दिनों से लापता ||GS NEWS

DESK 04 B0

पति के गुमशुदा को लेकर पत्नी सहित घरवाले चिंतित नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमाबाद निवासी राजेश साह पिता स्व घोली साह चंडीगढ़ से घर लौटने के दौरान रास्ते से ही पिछले आठ दिनों से लापता है। इस बारे में राजेश साह की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उनके पति पिछले तीन साल से चंडीगढ़ के धनौष में मजदूरी करते हैं। बीते 02 अप्रैल को वे घर लौटने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 15904 चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़े थे। सीता देवी ने बताया कि मेरा भाई संजीत कुमार ने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर उन्हें चढ़ाया था। ट्रेन पर सवार होकर उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 98550707244 से पत्नी के. मोबाइल […]

Noimg

बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर, खरीक, थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर -ईद और नवरात्रि पर्व व अगवानी लोकसभा चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर, खरीक, थाना क्षेत्र में नवगछिया डीएसपी हैडक्वाटर मनोज सुमन के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी हेडक्वार्टर मनोज सुमन ने कहां की पर्व एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए। लोगों से अपील किया कि आप शांतिपूर्वक ईद और शिवरात्रि एवं शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव में मतदान करें। शराब तस्कर व शराबी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. आगे डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि ईद पर्व को लेकर मस्जिद एवं ईदगाह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती की जाएगी। मौके पर थाना बिहपुर सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, बीएसएफ बटालियन के […]

Noimg

नारायणपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा ने सोमवार को बड़ी तादाद में काफिले के साथ महागठबंधन के राजद, कांग्रेस, कम्यूनिस्ट एवं भीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत नारायणपुर प्रखंड के महवागढ स्थित दुर्गा मंदिर से प्रत्याशी ने माथा टेककर शुभारंभ किया। जनसंपर्क आशाटोल, पहाड़पुर, तेलडीहा, कुशाहा, रायपुर, मनोहरपुर,भवानीपुर, नारायणपुर, शाहपुर चौहद्दी, मुस्लिम टोला नारायणपुर, मधुरापुर, चकरामी, नवटोलिया, गनौल, मौजमा में जन संपर्क अभियान चलाया। मौके पर इलाके के सैकड़ो की संख्या में समाजसेवी व अन्य मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में दावत ए इफ्तार का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 नवोदय चौक बलाहा गॉव के समीप नवनिर्मित छोटु होटल के प्रांगण में समाजिक कार्यकर्ता मासूम रसीद एवं पुर्व प्रदेश युवा राजद महासचिव पवन यादव के नेतृत्व में माह ए रमजान के अवसर पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तदाद में विभिन्न संगठन के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक पदाधिकारी,पत्रकार एवं समाजिक संगठन के लोगों ने भाग लिया। जहॉ एक साथ एक समय पर रोजेदार समेत उपस्थित सभी ने रोजा खोला और इसे भाई चारे का प्रतिक बताया।मौके पर नवोदय प्राचार्य डा.ब्रजैश कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, पुर्व थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,अशोक यादव,पवन यादव,कुंदन यादव,रंधीर मंडल,रण्वीर झा,जितेश कुमार सिंह,चितरंजन कुशवाहा,मुखिया प्रतानिधि किशोर पंडित,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,सरफरोज खान,निवास […]

Noimg

नारायणपुर के भवानीपुर में दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिक दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला चकरामी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।घटना को लेकर जख्मी चकरामी निवासी मो.बदरूद्दीन अली ने गॉव के ही मो.पप्पु अली,मो.सलाहुद्दीन अली,मो.गुलशन अली, मो.शाहरूख अली,मो.आसीफ अली,सबिना खातून, फुलेरी खातून समेत सात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की मामले में कांड संख्या 31/24 के अनुसंधान कर्ता ने सशस्त्र बल की मदद से कांड के नामजद आरोपित मो.सलाउद्दीन,मो.गुलशन एवं मो.शाहरुख को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। DESK 04 B

Noimg

भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि कुल आठ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामले ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. निष्पादित मामले में भ्रमरपुर गांव से रैयती भूमि पर एक पक्ष द्वारा घर बनाने पर द्वितीय पक्ष को आपत्ति था. प्रथम पक्ष के पास संबंधित भूमि का पर्याप्त दस्तावेज होने के कारण मामला उनके पक्ष में निष्पादित हुआ जबकि द्वितीय पक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. मौजमा गांव से रैयती भूमि पर बंटवारा संबंधी दो मामले आये. दोनों मामलों में आपसी सहमति से बंटवारा करने का सुझाव दिया गया. शेष पांच मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली सफलता – अपराध की योजना बना रहे 08 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार एवं अन्य सामान बरामद || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली हैं । इस संबंध में नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक-29.03.24 के करीब रात्रि 02:30 बजे थानाध्यक्ष भवानीपुर को सूचना मिली की बहियार गंगा दियारा क्षेत्र में बने अपने बासा में इंदु यादव अपने गिरोह के सदस्य के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधिक्षक नवगछिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्दु यादव पे० स्वछ किशुन यादव सा०-चौहद्दी थाना-भवानीपुर जिला-भागलपुर के सा०-मौजमा बहीयार गंगा दियारा में बने बासा का घेराबंदी कर मुसखार का तलाशी लेने पर डकैती की योजना बना रहे कुल 08 व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में हथियार […]

Noimg

तालाब की जलकुंभी में छुपाया 180 मिली की 125 बोतल विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस व एलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात्रि संयुक्त कार्रवाई में आशाटोल गांव के जनार्दन शर्मा के बासा से सटे तालाब की जलकुंभी में छुपाया गया 180 मिली की 125 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.पुअनि जोखन राम ने बताया कि एलटीएफ व भवानीपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आशाटोल गांव में जनार्दन शर्मा के बासा पर उनके दामाद तेलडीहा निवासी अभय शर्मा शराब का खेप लाया है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस व एलटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची. पुलिस को आता देख एक आदमी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. तलाशी के दौरान बासा से सटे तालाब के जलकुंभी के अंदर उजले रंग की प्लास्टिक के बोरे में […]