Category Archives: नारायणपुर

Noimg

स्वच्छता के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के उत्क्रमित कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय मधुरापुर में सोमवार को बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व मेंस्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत बच्चों द्वारा स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। मौके पर सभी शिक्षकों बच्चों द्वारा स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने एवं स्वच्छता की आदत अपनाने एवं प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक अमित शर्मा एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक निलेश कुमार यादव, सिकंदर, विनीत, मुकेश, प्रेमजीत, भरत, शबनम, विजय, रामचंद्र एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं कई छात्र-छात्रा मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर उत्तर मंडल और बिहपुर एनडीए कार्यालय में भाजपा की हुई बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र की मौजूदगी में रविवार को नारायणपुर उत्तर मंडल भाजपा की बैठक नगरपारा शिव मंदिर परिसर में हुई। बिहपुर विधानसभा भाजपा संयोजक दिनेश यादव की उपस्थित एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ब्रजेश नागर ने किया। बैठक प्रभारी प्रो गौतम थे। वहीं दूसरी बैठक बिहपुर एनडीए कार्यालय में बिहपुर दक्षिण/मुख्यालय मंडल की हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ने किया। बैठक में 24 को भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा बनाई गई। नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम ने बताया कि सोमवार को बिहपुर उत्तर व खरीक उत्तर-दक्षिण में मंडल में भाजपा की बैठक होगी जिसमें बताया गया पीएम मोदी के कार्यक्रम को आमजन से […]

रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध हुआ घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

सीएचसी नारायणपुर से मायागंज भागगलपुर रेफर नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिम चौहद्दी गांव के सामने रविवार की संध्या करीब 5 बजे रेल ट्रैक पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल वृद्ध भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी चामालाल यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध मधुरापुर बाजार से घर लौट रहा था। वृद्ध को कम सुनाई देता था रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन के झटके से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध के पांव एवं हाथ बिल्कुल कट गया है। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया। […]

Noimg

जेपी कॉलेज महिला व पुरूष दोनो वर्गों के फाइनल में ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। जेपी कॉलेज नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष-महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेंद्र कुमार अध्यक्ष छात्र कल्याण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल सचिव विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज भागलपुर और जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला गया, जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। वही महिला वर्ग में जेपी कॉलेज और बीएन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। जीबी कॉलेज नवगछिया और एसएम कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें जीबी 2-0 से विजयी […]

Noimg

नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : संत रविदास की 648वीं जयंती नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि एएसआई बेगूसराय थाना के संजय रविदास ने कहा कि संत रविदास मध्यकाल में सामाजिक, समरसता और मानवता के महान संदेशवाहक के रूप में मानव समाज को असरदार संदेश दिये. विशिष्ट अतिथि पंकज यादव ने कहा कि हम सब बहुजन हैं. मनुष्य-मनुष्य में भेदभाव मानवता के हित में नहीं है. रविदास जयंती पर पांव रोटी दौड़, कुर्सी दौड़, सामूहिक नृत्य हुआ. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूनम सिंह ने बताया कि वार्ड एक के सैकड़ों बच्चों में कॉपी वितरण किया गया. मौके पर अनिल कुमार रविदास, सुमन रजक, सुधांशु कुमार, सुलोचना देवी, नंदन पासवान, क्रांति कुमारी, शांति, कुंदन,पलटन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. DESK 04 B

Noimg

दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना के नगरपारा निवासी प्रीतम ठाकुर को पुलिस ने दुर्गा मंदिर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 19 दिसंबर को दुर्गा मंदिर विकास समिति द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि प्रीतम ठाकुर ने भ्रमरपुर स्थित दुर्गा मंदिर में दानपेटी का लॉकर तोड़कर नकदी चोरी कर ली थी। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध था, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान फरार चल रहे आरोपित प्रीतम ठाकुर को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। DESK 04 B

Noimg

आरोपित को पुलिस नें किया गिरप्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने नारायणपुर बस स्टैंड चौक से नगरपारा गांव के प्रीतम ठाकुर को रविवार की संध्या टाॅवर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है . उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते दिसंबर महीने में सिद्धपीठ मणिद्वीप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. मामले में श्री दुर्गा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्र ने उक्त युवक को नामजद करते हुए मंदिर के दो दानपेटी का लाॅकर तोड़कर नगदी चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. DESK 04 B

छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा नदी के जमींदारी तटबंध व मधुरापुर बाजार से खगड़ियाॅ जिले को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे स्थित एक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़ीत छात्रा ने थाना में आवेदन देकर विद्यालय के उद्दण्ड छात्र के समूह के विरुद्ध कार्यवाई की माॅग की है। आवेदन में छात्रा ने बताया है की छेड़खानी की शिकायत विद्यालय के शिक्षकों से कहने पर विद्यालय से घर जाने के दौरान रास्ते में घात लगाए कक्षा के ही उचक्के जलाल, मुस्ताक, दिलशान, अब्दुल्ला ने रोक कर भद्दी भद्दी गाली के साथ बिजली के कोरे से मारपीट कर घायल करते हुए चाकू निकाल कर. धमकी […]

Noimg

भवानीपुर हत्या कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और खोखा बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 01 जनवरी 2025 को हुए गोलीबारी कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड में प्रयुक्त अवैध हथियार और खोखा भी बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व के आपसी विवाद को लेकर हुए इस गोलीबारी में 02 व्यक्ति जख्मी हो गए थे, जबकि 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता मुशो शर्मा के आवेदन पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि […]

Noimg

औलियाबाद में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

सैकड़ो रोगियों ने कराया नेत्र जांच नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के पंचायत मरवा पूरब औलियाबाद स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता मरवा पूरब पंचायत के सरपंच सुनीता देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी उर्फ़ मांगो चौधरी ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मिथिला आंख हॉस्पिटल के तत्वावधान में एवं डॉक्टर नवीन कुमार झा की अध्यक्षता में लगाया गया। डॉक्टर कुशाग्र रंजन एवं उनकी टीम के डॉक्टर विनीत कुमार सुमन के द्वारा औलियाबाद, मरवा, झंडापुर, बिहपुर, हरियो, दयालपुर से आए लगभग 70 लोगों के आंखों की जांच की गई। वही रोगियों के बीपी और सुगर की भी जांच की गई साथ ही लैंस, एक माह की दवाई व […]