January 8, 2024
पहाड़पुर मैदान में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन ||GS NEWS
DESK 04 Bनारायणपुर : पहाड़पुर मैदान में रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन युवा क्रिकेट क्लब पहाड़पुर के तत्वावधान में आयोजित की गयी. बीपीएससी शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि टाॅस जीत कर नारायणपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये. जवाब में पहाड़पुर की टीम आठ विकेट खोकर 168 रन ही बना पाये. सोमवार को मरैया और महद्दीपुर के बीच मैच खेला जायेगा. बीपीएससी के शिक्षक चंदन कुमार, नंदन कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोहर कुमार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव प्रमोद नागर, जदयू नेता रंजीत मंडल ,ज्योतिष, सुधीर व अन्य ने मैच में सहयोग किया. DESK 04 B