Category Archives: बिहपुर

Noimg

माँ दुर्गा और गंगा का मिलन : सैदपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ, बाढ़ की विभीषिका से श्रद्धालु चिंतित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में स्थित सैदपुर वाली दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूजा-अर्चना का अनुष्ठान शुरू हो गया है। नवरात्रि के इस अवसर पर, मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी प्रारंभ किया गया है। हालांकि, इस पावन अवसर पर बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मां गंगा मंदिर के समीप पहुँच चुकी हैं और उनकी तेज धारा रंगरा क्षेत्र की ओर बह रही है। इस बाढ़ के कारण मंदिर के पास मेले की आयोजन स्थली पर पानी भर गया है, जिससे वहाँ की रौनक फीकी पड़ गई है। मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने स्थित प्रांगण ही एकमात्र सुरक्षित स्थान है, जहाँ पर छोटे-छोटे दुकानदार अपने-अपने […]

Noimg

बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर ने एक मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक तोड़कर गायब कर दिया। मामले को लेकर ख़रीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी राजीव कुमार मंडल पिता ब्रजनंदन मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि दोपहर करीब 2:30 बजे रूपीए निकासी करने ग्रामीण बैंक आया था। लाल रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 10 वाई 2026 को बैंक के बाहर लगाकर बैंक के अंदर गया। वही 30 मिनट बाद जब बैंक से बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से पूरा जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। हरियो पंचायत के वार्ड संख्या 1 के आहुति, वार्ड संख्या 2 के बड़ीखाल, वार्ड संख्या 3 के गोविंदपुर गांव में रहने वाले आबादी का जीना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं तीनों वार्डों के कई घरों में पानी घुस जाने से यहां के लोगों का जनजीवन पुरी तरह से मुश्किल में वीत रहे हैं। जिससे वहां के लोगों को‌ जानमाल का नुक़सान भी काफी हुआ है। इसी तरह पूर्व में भी कोशी कटाव हुआ था। जिसके कारण यहां के लोग पलायन कर चुके हैं। हरियों पंचायत प्रत्येक वर्ष कोशी का कहर झेलता है। यही […]

Noimg

बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान का बिहपुर में गर्मजोशी से स्वागत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान अपने समर्थन के साथ पूर्णिया जाने के क्रम में बिहपुर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अतहर सईद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। उमेर खान ने कहा, “बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक के अध्यक्ष बनने के बाद यह मेरा पहला दौरा है। मैं अतहर सईद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं।” इस अवसर पर आईटी सेल के महासचिव गौरव कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने नवगछिया पुलिस जिला को कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा […]

Noimg

तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल सहित तीन युवक तीस फिट गहरे पोखर में गिरा ||GS NEWS

DESK 04 B0

एक कि डूबने से मौत, दो की किसी तरह बची जान घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के महंत बाबा स्थान चौक का नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक समीप बने पोखर में सहोरी गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल सहित तीस फीट गहरे पानी मे चले गए जहां दो युवक किसी तरह पानी से निकलकर बाहर आए। वही तीसरे युवक की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक झंडापुर थाना क्षेत्र के सहोरी गांव निवासी नंदलाल सिंह के इकलौता पुत्र हर्ष कुमार उम्र 16 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार हर्ष कुमार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था। इसी वर्ष नकछेदी कुमर उच्च विद्यालय झंडापुर से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था। वह […]

Noimg

हत्याकांड के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। 13 अप्रैल 2024 को भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा विक्कल कुमार उर्फ किशोर सिंह पिता ब्रहम्मदेव सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। परीजन के लिखित आवेंदन के आधार पर भवानीपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त दो अभियूक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही अन्य अभियूक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी। वही पुलिसिया दवाब में आकर 27 सितंबर को मंडल टोला नगरपारा निवासी अविनाश मंडल पिता विजो मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर, बिहपुर में हिंदी पखवाड़ा-2024 का समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर, बिहपुर में हिंदी पखवाड़ा-2024 का समापन किया गया। जिसमें 14 से 28 सितंबर तक छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंधन लेखन में नौंवी कक्षा के हिमांशु कुमार प्रथम्, 11वीं के दिव्यांशु द्वितीय, नौवीं के तेजांशु गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर 10वीं कक्षा की स्वीटी कुमारी प्रथम, तेजांशु गर्ग द्वितीय, रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च माध्यमिक स्तर पर दिव्यांशु कुमार प्रथम, दिव्या द्वितीय, रितिक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिव्यांशु कुमार प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, अदिति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर रानू कुमारी प्रथम्, हिमांशु द्वितीय व अंकित ने तृतीय […]

Noimg

दुर्गापूजा में डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यनारायण पंडित एवं संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। वहीं मौके पर बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। बैठक में पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मानने की अपील की गयी। मेले में वॉलेंटियर को आई कार्ड देने या एक रंग के कपड़े पहनने का निर्देश दिये। साथ ही सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल में अश्लील गाना व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी। प्रतिमा का विसर्जन समय पर करने को […]

Noimg

बिहपुर के विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : मधुसुदन सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में बारहवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के नाम पर शिक्षकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना रसीद के उन्हें 1550 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क केवल 1430 रुपये है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने मेहर नाज, विक्की कुमार, मो दिलशाद, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मनीषा कुमारी, रेशमा खातून, मो हसर, माधव कुमार और अनवर शईद सहित अन्य छात्रों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा। छात्रों ने विद्यालय की कुव्यवस्था पर भी […]