Category Archives: बिहार

नवगछिया में स्मैक के साथ गिरफ्तारी के बाद फरार अभियुक्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। 03 जुलाई 2023 को नवगछिया थाना पुलिस ने रूंगटा हाई स्कूल के पास नौनियापट्टी, नवगछिया निवासी अजीत कुमार (पिता- सुनील साह) को उसकी गुमटी दुकान से 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में नवगछिया थाना कांड संख्या 228/23, धारा-8/20 बी/22बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त श्रवण कुमार (पिता- प्रमोद कुमार), निवासी राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

परबत्ता थाना क्षेत्र से लापता दोनों अपहृता सकुशल बरामद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 13 फरवरी 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पुत्री कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि गाँव की ही अपनी सहेली के साथ कही चली गई है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 40/25, धारा- 137 (2) / 140 (3) बीएनएस दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की दोनों अपहृता को फरीदाबाद (हरियाणा) से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी उपरांत दोनों अपहृता को चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

आतंक और नफ़रत के खिलाफ एकजुटता की पुकार, बिहपुर में उपवास कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के बिहपुर के खादी भंडार परिसर में आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने आतंक और नफ़रत के खिलाफ एकजुटता को समय की पहली प्राथमिकता बताया। उपवास पर बैठे राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मृतक परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल 26 लोगों की नहीं, बल्कि मानवता की हत्या है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर घृणित राजनीति करना बेहद शर्मनाक है। भारत की सुरक्षा के सवाल पर पक्ष-विपक्ष एक साथ हैं, […]

पेट्रोल छिड़ककर हत्या के प्रयास मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली ग्राम में 1 फरवरी 2024 को पेट्रोल छिड़ककर की गई हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में योगेश सिंह की तीन नाबालिग पुत्रियां और उनके पिता विद्यानंद सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस संबंध में योगेश कुमार सिंह के आवेदन पर गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड संख्या 42/24 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। पहले ही इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका […]

गंगा-कोसी दियारा क्षेत्र में फसल पकते ही अपराधियों का आतंक तेज, विधायक ने दी खुली चुनौती ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। गंगा और कोसी दियारा क्षेत्र में गेहूं और मकई फसल की कटाई शुरू होते ही पेशेवर अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जेल में बंद अपराधी भी किसानों को धमकी दे रहे हैं। स्थिति की जानकारी मिलने पर बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र शनिवार को खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा पहुंचे और किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि निर्भय होकर खेती करें, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने अपराधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसानों को परेशान किया गया तो उन्हें दियारा क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ेगा। बता दें कि लत्तीपुर सीकिया घाट से लोदीपुर होते हुए गंगा दियारा जाने के रास्ते में एक छोटे नाले पर चचरी […]

विद्यालय में खेलने के दौरान छात्र घायल, पांव टूटने पर मायागंज अस्पताल रेफर || GS NEWS

DESK20250

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पूरब टोला तेतरी में शनिवार की सुबह खेल के दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तेतरी निवासी आठवीं कक्षा का छात्र गौरव कुमार (पिता अवधेश साह, उम्र 14 वर्ष) अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था, इसी क्रम में कूदने के दौरान उसका बायां पैर टूट गया। घटना के तुरंत बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभु साह ने घायल छात्र को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में छात्र के पांव का प्लास्टर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक गौरव को लगभग एक सप्ताह से दस दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा। फिलहाल छात्र […]

आतंकी हमले के विरोध में नवगछिया में कैंडल मार्च, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के बैनर तले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खरीक प्रखंड के नवादा में आक्रोशित कैंडल मार्च निकाला गया। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की उपस्थिति में बालक-बालिका खिलाड़ी, स्थानीय ग्रामीण, बुद्धिजीवी और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शहीदों के बलिदान का बदला लेने की मांग की। कैंडल मार्च में आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा खरीक के शिक्षक संतोष कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार, शबनम कुमारी, सपना कुमारी, स्नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, […]

पुल निर्माण विवाद में चली गोलियां, युवक गंभीर घायल — इलाज के इंतजार में तड़पता रहा मरीज ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: मुंगेर जिले के तारापुर के संग्रामपुर में पुल निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस गोलीबारी की घटना में संग्रामपुर निवासी रूपेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घायल रूपेश यादव को पहले तारापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मायागंज अस्पताल में लापरवाही का आरोप सामने आया है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद 12 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी डॉक्टर ने उपचार शुरू नहीं किया। घायल की पत्नी अनुष्का देवी ने बताया कि “हम […]

ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: टीओपी बायपास थाना क्षेत्र के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेर जिला के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है। गोलू कुमार के मामा रोहित यादव ने बताया कि हादसे के बाद 112 गश्ती टीम की मदद से घायल गोलू को भागलपुर के अस्पताल लाया गया था, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। […]

जीरोमाइल हेलमेट चौक पर भीषण आग, एक दर्जन झोपड़ियाँ जलकर राख ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर के जीरोमाइल स्थित हेलमेट चौक पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना मंगलम अस्पताल के समीप घटी, जहाँ करीब एक दर्जन झोपड़ियाँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों के साथ-साथ मंगलम अस्पताल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 15 मिनट में मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह […]