Category Archives: भागलपुर

नवगछिया: पुलिस को देखते ही शराब और मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़ा हुआ तस्कर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शराब व मोटरसाइकिल जब्त कर की गयी प्राथमिकी नवगछिया पुलिस ने मंगलवार को देर रात भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस बाबत नवगछिया थाने में अनि मो शाहिद खां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात मोटरसाइकिल चालक को नामजद किया गया है. पुलिस ने 750 एमएल की दस बोतल, 375 एमएल की 25 बोतल और 180 एमएल की 37 बोतल अंग्रेजी शराब और एक लाल रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी मिली है कि नवगछिया पुलिस ने संध्या गश्त के दौरान शहर के राजेंद्र कॉलोनी की ओर मोटरसाइकिल से शराब ले कर जा रहे युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी तो रूकने का इशारा किया लेकिन युवक […]

नवगछिया: मालवाहक ओटो से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मामला नवगछिया एनएच 31 का, दालकोला से सबौर जा रही थी शराब की खेप कुल साठ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, स्पेशल शराब तस्करी के लिए ऑटो का किया गया था रिमोडलिंग नवगछिया पुलिस ने गश्त के दौरान एक मालवाहक ऑटो से पश्चिम बंगाल के दालकोला से सबौर जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने मालवाहक ऑटो को जब्त कर लिया और कुल 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मौके से ही सबौर के बाबू पुर निवासी रामस्वरूप मंडल के पुत्र 18 वर्षीय कारू कुमार और सबौर के ही शंकरपुर निवासी स्व अनिल मंडल के पुत्र 19 वर्षीय सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नवगछिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक फागू […]

नवगछिया: पांच अगस्त को घी के दिये जलाने का आह्वान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: विहिप के पुराने नेता और जनसंघकालीन भाजपाई राजकिशोर आर्य ने पांच अगस्त राममंदिर शिला पूजन के दिन नवगछिया अनुमंडल के लोगों से घी के दिये जलाने का आह्वान किया है. श्री आर्य ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि जब से राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ तब से नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें गर्व है कि जिस आंदोलन के लिए उनलोगों ने रात दिन एक कर दिया था वह सपना आज साकार होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के क्रम में आज से 28 वर्ष पहले नवगछिया के 41 गांवों में पूजन किया गया था और प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने एक एक रूपया […]

नवगछिया: राजद की हुई बैठक पूर्व सांसद ने कहा सरकार हर मोर्चे पर विफल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया जिला कार्यकारणी की बैठक राघोपुर में बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि बाढ़ एवं कोरोना काल में सरकार पूरी तरह से विफल है. कोरोना काल में लोग मर रहे हैं और सत्ता दल में बैठे लोग चुनाव कराने को आतुर हैं. वहीं जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को बूथ कमेटी एवं पर्यवेक्षकों की सूची 15 अगस्त तक जमा करनी होगी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन […]

ढोलबज्जा: कदवा पुलिस ने 131 बोतल शराब के साथ पांच धंधेबाज को किया गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार की शाम कदवा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन सड़क के थाना चौक समीप, छापेमारी कर टेंपो व भिक्टा सुमो पर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- यह शराब की खेप भटगामा जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रहा था. जिसे छापेमारी के दौरान रोक कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक बिना नंबर प्लेट वाली टैंपू पर 80 व उजला रंग के विक्टा सोमो बीआर नंबर 10जे 6261 पर 51 बोतल बंगाल निर्मित रॉयल स्टेग विदेशी शराब मिलाकर कुल 131 बोतल शराब के साथ मौके पर से पांच धंधेबाजों को पकड़ा लिया गया. पकड़े गए […]

नवगछिया: बोचाही धार से किशोरी की सिर कटी लाश बरामद, सनसनी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गंगा नदी के किनारे रखा था अर्धनग्न शव पोस्टमार्टम के लिए शव को किया गया जेएलएनएमसीएच रेफर देर रात तक नहीं हो पायी थी शव की शिनाख्त, पुलिस करायेगी डीएनए टेस्ट किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने और पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने काटा डाला शव झल्लूदास टोला से भी गायब है 14 वर्ष की एक युवती नवगछिया : रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के उसरहिया बोचाही धार से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी की सिर कटी लाश बरामद किया है. गांव के पास ही सिर कटी लाश होने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. नवगछिया एसपी के निर्देश पर नवगछिरया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती और रंगरा के थानाध्यक्ष […]

भागलपुर: भैस की पूछ के सहारे वृद्ध गंगा पार कर रहा डूबा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज नीलकोठी निवासी वृद्ध महेश यादव मंगलवार की दोपहर गंगा की तेज धार में डूब गए। सूचना पाकर नाथनगर सीओ राजेश कुमार, ललमटिया ओपी इंचार्ज ओमप्रकाश और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद डूबे वृद्ध की तलाश शुरू हुई्र, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्ध भैंस को लेकर नीलकोठी घाट की तरफ चराने गए थे। चराने के बाद वह भैंस की पूछ पकड़कर गंगा पार कर रहे थे। इसी क्रम में नदी में फैली जलकुंभी में उनका पांव फस गया और उसका हाथ भैंस की पूछ से छूट गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन के साथ भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे है। सीओ राजेश कुमार […]

भागलपुर: इंटर स्कूलों में बकाए वेतन भुगतान का रास्ता साफ तैनात 300 अतिथि शिक्षकों के GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जिले के इंटर स्कूलों में तैनात करीब 300 अतिथि शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। लॉकडाउन की अवधि में सभी को जल्द वेतन भुगतान कर दिए जाएंगे। विभाग ने लॉकडाउन अवधि का निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान करने का निर्देश दिया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी कर कहा कि छठे चरण के उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन के बाद पदस्थापन वैसे स्कूलों में किए जाएंगे, जहां अतिथि शिक्षक कम हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग ने एक साल पहले जिले के इंटर स्कूलों में अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की थी। इन्हीं शिक्षकों के भरोसे विज्ञान व गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई चल रही है। ऐसे में शिक्षकों की […]