Category Archives: भागलपुर

मधेपुरा जिला के चौसा में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग, झुलसकर महिला की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मधेपुरा में बारिश के दौरान घर पर ठनका गिरने से लगी आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी अंबिका पासवान की पत्नी अरूला देवी (50) के रूप में की गई है। घटना रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मधेपुरा जिले के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस के जबनी दास टोला की बताई जा रही है। घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी अंबिका पासवान और उसकी पत्नी अरूला देवी दोनों ढाई साल से चौसा पश्चिमी पंचायत के ही वार्ड 10 जबनी दास टोला में […]

कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत के बाद परिवार के लिए मशीहा बन कर आया नवगछिया के दो समाजसेवी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर निवासी कोरोना के संदिग्ध रोगी सरयुग भगत की मौत शनिवार सुबह हो गयी. मौत के बाद कोरोना के भय से कोई भी उनके शव में सटने को भी तैयार न हुआ. जिसके कारण सुबह से शाम तक शव को दाह संस्कार के लिये गंगा घाट नहीं ले जाया जा सका. देर शाम नवगछिया के समाज सेवियों के पहल पर एक निजी वाहन उपलब्ध कराया गया फिर अपने पिता के शव को लेकर पुत्र अकेले शवदाहगृह पहुंचा. देर रात शव का दाह संस्कार किया गया. जानकारी मिली है कि सरयुग प्रसाद वर्षा में भींग गए थे जसके बाद उन्हें सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत थी. इस कारण उन्होंने 15 जुलाई को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में […]

भागलपुर जंक्शन पर 320 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जंक्शन पर रेलवे का 320 बेड का कोराना अस्पताल बनकर तैयार है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं। कोरोना अस्पताल सिविल सर्जन को हैंडओवर किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र भेजा गया है। सिविल सर्जन की टीम निरीक्षण करेगी, इसके बाद यहां कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दरअसल, मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र से राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 20 कोच का आइसोलेशन कोच तैयार करने का अनुरोध किया गया था। 20 जुलाई से पहले ही सभी आइसोलेशन कोच बनकर तैयार हो गया है। डीआरएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है। भागलपुर रेल […]

भागलपुर में विशेष केंद्रीय कारा के दो और सजायाफ्ता वृद्ध कैदी की कोरोना से मौत, अब तक 21 लोगों की गई जान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में बंद दो और सजायाफ्ता वृद्ध कैदी की कोरोना से मौत हो गई। मरने वाले लाल किशुन गोप (80) नालंदा और मु. मकसूद (95) वैशाली जिला के देसरी थानांतर्गत मठहोई गांव के रहने वाले थे। तबीयत बिगडऩे पर जेल प्रशासन ने दोनों को 12 जुलाई को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके पहले भी दो कैदियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लाल किशुन गोप को नालंदा और मकसूद को वैशाली से भागलपुर जेल में […]

सरकारी व्यवस्था से लगता है डर,घर पर होना चाहते हैं क्वारांटाइन संक्रमित मरीज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन वहां सैकड़ों नए मरीजों की पहचान की जा रही है। लेकिन, सरकारी व्यवस्था की स्थिति को देख कर लोग कोविड अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर में रहने के बजाय होम क्वारंटाइन होना ज्यादा पसंद करते हैं। जेएलएनएमसीएच में डॉक्टर नहीं देखते मरीजों को पूर्व बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच की भी स्थिति दयनीय है। वहां छह सौ बेड की व्यवस्था है। उसमें 79 मरीज भर्ती हैं, जबकि टीचरर्स ट्रेनिंग कॉलेज स्थित कोविड सेंटर में 130 मरीजों का इलाज चल रहा है। जेएनएमसीएच में भोजन, सफाई आदि की सुव्यवस्था न होने की शिकायत कई मरीजों की है। यह आम शिकायत है कि डॉक्टर वहां मरीाजों को […]

नवगछिया के गोपालपुर में कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत, सुबह से शाम तक पड़ा रहा शव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

समाजसेवियों ने की पहल तो निजी वाहन से अकेले पिता के शव को दाह संस्कार के शवदाह गृह लेकर पहुंचा पुत्र नवगछिया – गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर निवासी कोरोना के संदिग्ध रोगी सरयुग भगत की मौत शनिवार सुबह हो गयी. मौत के बाद कोरोना के भय से कोई भी उनके शव में सटने को भी तैयार न हुआ. जिसके कारण सुबह से शाम तक शव को दाह संस्कार के लिये गंगा घाट नहीं ले जाया जा सका. देर शाम नवगछिया के समाज सेवियों के पहल पर एक निजी वाहन उपलब्ध कराया गया फिर अपने पिता के शव को लेकर पुत्र अकेले शवदाहगृह पहुंचा. देर रात शव का दाह संस्कार किया गया. जानकारी मिली है कि सरयुग प्रसाद वर्षा में भींग […]

नवगछिया में बदनाम हो रहा है मुमताज मोहल्ला, मजदूरों को भगा दे रहे हैं सेठ साहूकार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – मुमताज मोहल्ला में एक साथ कई लोगों के कोरोना वायरस हो जाने की वजह से यह मुहल्ला अब पूरी तरह से बदनाम हो गया. हालांकि मोहल्ले में जो भी संक्रमित मामले आए या तो वे फरार हैं या फिर कोविड सेंटर में हैं. ऐसी स्थिति में इस बदनामी का खामियाजा मुमताज मोहल्ले के गरीब कामगार मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो फिरोज ने बताया कि मुहल्ले में कई ऐसे मजदूर हैं जो नवगछिया आने वाले ट्रकों पर माल लोडिंग या अनलोडिंग करते हैं. जहां के मजदूर आज कल जब सेठ साहूकारों के यहां मजदूरी करने जाते हैं तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम लोग कोरोना प्रभावित मोहल्ले से आए हो […]

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

नवगछिया में दारोगा सहित 14 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को नवगछिया में एक साथ 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नवगछिया पुलिस जिला के एक पुलिस पदाधिकारी सहित उनके एक परिजन, एक जल संसाधन विभाग के कर्मी, एक परबत्ता थाना क्षेत्र के जामुनिया के भाजाप नेता, एक मिल्की गोशाला, दो बड़ी मकंदपुर, एक नवगछिया गोशाला रोड सहित शहर के लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी लोगों का सेंपल 15 जुलाई को लिया गया था. जिसमे 14 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. कुछ लोगों का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है उन लोगों को कोविड 19 सेंटर […]