Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

टोटो और साइकिल की टक्कर में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत विसपुरिया में टोटो और साइकिल की टक्कर में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कालूचक निवासी संजय प्रसाद सिंह के पुत्र अनंत कुमार और देवराज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, देवराज के सिर और नाक में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, अनंत कुमार भी बुरी तरह घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों […]

Noimg

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में एनएच-80 बायपास पर वंशीटीकर चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्पाद विभाग की गाड़ी और एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में बरारी निवासी पप्पू यादव की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक विकास कुमार और प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। परिजनों की प्रतिक्रियाघायल विकास के परिजन गोलू यादव ने बताया कि विकास घर से घूमने की बात कहकर निकला था और फिर गाड़ी लेकर निकल गया। कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी दुर्घटना हो गई है। विकास नवगछिया उत्पाद विभाग की गाड़ी चलाता था और हादसे के वक्त वही गाड़ी लेकर […]

Noimg

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध की मौत || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर । भागलपुर जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया चौक पर एक फरवरी को तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल वृद्ध को धोरैया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो फरवरी को उसकी मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण थैला सिलकर करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। DESK 101

Noimg

तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा ||GS NEWS

DESK 04 B0

दो सगे भाई की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ओवर ब्रिज समीप हुआ हादसा, ट्रक जप्त नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ओवर ब्रिज के समीप एनएच 31 पर गुरुवार सुबह करीब 09 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 67 बी 5999 ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों भाई की पहचान नगर परिषद नवगछिया नयाटोला वार्ड संख्या 27 निवासी चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभू कुमार शर्मा उम्र 46 वर्ष व कन्हैया लाल शर्मा उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई। दोनो भाई कारपेंटर का काम करते थे। ट्रक ने दोनों भाई के सिर […]

Noimg

स्कॉर्पियो और ट्रक ने ई-रिक्शा चालक को कुचलाः भागलपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, सिर हुआ अलग||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, 20 जनवरी:भागलपुर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और पीछे से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा चालक को कुचल दिया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। यह भयावह घटना शहर के व्यस्ततम इलाके में घटी, जहां अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक बिना गोलंबर के मोड़ काट रहा था, तभी टोल प्लाजा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से ई-रिक्शा चालक सड़क पर गिर पड़ा और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके […]

Noimg

अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार भी तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार हाइवा चालक की तलाश […]

Noimg

बीती रात कार टकराई सड़क किनारे रखी लकड़ी से, नाजुक स्थिति में चल रहा इलाज ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर चौक 14 नंबर सड़क पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे रखे लकड़ी के ढेर से टकरा गई। ग्रामीणों के मुताबिक, कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पहले बिजली के पोल से और फिर सड़क किनारे रखे लकड़ी के गठ्ठरों से जा टकराई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई और घायलों का इलाजपुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत खरीक अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार में कुल तीन […]

Noimg

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा धक्का, मौके पर युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सबौर प्रखंड में ममलखा हाईस्कूल के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव के बंशीपुर निवासी रंजीत कुमार मंडल (25), पिता स्व. दामोदर मंडल के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। कैसे हुआ हादसा मृतक रंजीत और चंदन ममलखा में फुटबॉल टूर्नामेंट देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए और रंजीत के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से मौके पर […]

Noimg

जानवर को बचाने के प्रयास में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे का शिकार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबा के समीप एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय नीतीश कुमार, जो पटना के निवासी हैं, रजौन से भागलपुर की ओर जा रहे थे। सामने अचानक जानवर आ जाने के कारण उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटनास्थल पर घायल नीतीश कुमार सड़क किनारे तड़पते रहे, लेकिन राहगीरों ने मदद करने के बजाय वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा। इस बीच, रजौन की ओर से आ रहे एक ऑटो चालक बबलू कुमार चौधरी ने मानवता दिखाते हुए उन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पर मिनी हाईवा और ट्रक में भीषण टक्कर, पांच घंटे तक जाम ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर-नवगछिया मुख्य मार्ग पर विक्रमशिला सेतु पर मिनी हाईवा और ओवरलोड ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में मिनी हाईवा सेतु की रेलिंग को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गया। गनीमत रही कि वाहन नदी में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। भागलपुर की ओर से आ रहे छड़ लदे ओवरलोड ट्रक ने सामने से मिनी हाईवा को टक्कर मारी। इसके बाद मिनी हाईवा करीब 100 मीटर दूर जाकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और उसमें फंस गया। टक्कर से विक्रमशिला सेतु की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पांच घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर […]