February 4, 2021
ढोलबज्जा : हाईवा में बाइक टकराई, एक की मौत दो घायल || GS NEWS
DESK 04ढोलबज्जा: बीते बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, भटगामा चिमनी भट्ठा स्थित एक अज्ञात हाईवा में पीछे से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि- गंभीर रूप से घायल युवक ढोलबज्जा निवासी राधे मंडल उर्फ कृष्ण देव मंडल के पुत्र सुबोध मंडल को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उठाकर इलाज के लिए चौसा ले जाया जा रहा था. लेकिन, घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर भटगामा पेट्रोल पंप तक जाते हीं सुबोध का मौत हो गया. मौत के बाद ले जा रहे लोगों ने सुबोध के […]