


भागलपुर में एक बार फिर प्रेम ने सामाजिक बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने उस वक्त सबकी निगाहें ठहर गईं, जब प्रेमी युगल ने खुलेआम सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को वैध रूप दिया।
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र निवासी उदय कुमार और कटिहार की प्रियंका कुमारी पिछले सात वर्षों से प्रेम संबंध में थे। पारिवारिक असहमति के चलते दोनों की शादी में लगातार रुकावटें आ रही थीं, लेकिन अंततः उन्होंने अपने परिवार वालों को मना लिया और विवाह का रास्ता चुना।

कोर्ट परिसर के सामने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पंडित की उपस्थिति में दोनों ने सात फेरे लिए। इस विवाह को सम्पन्न कराने में अधिवक्ता मोना गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। विवाह समारोह में कई अधिवक्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
उदय और प्रियंका ने शादी के बाद कहा कि यह दिन उनके जीवन का सबसे खास दिन है और वे इसे हमेशा याद रखेंगे। यह विवाह सिर्फ़ उनके प्रेम की जीत नहीं, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए एक मिसाल है जो सच्चे रिश्ते में बंधना चाहते हैं।
