

नवगछिया के बाल भारती की छात्रा है वैष्णवी शांडिल्य
नवगछिया। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में नवगछिया के रंगरा गांव की बेटी एवं बाल भारती विद्यालय, नवगछिया की छात्रा वैष्णवी शांडिल्य ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

वैष्णवी के पिता मनोज कुमार ठाकुर रंगरा स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता डॉ. शिवानी कुमारी बेगूसराय में प्लस टू विद्यालय में शिक्षिका हैं। बेटी की इस बड़ी सफलता में माता-पिता का शिक्षात्मक सहयोग और मार्गदर्शन अहम रहा है।

वैष्णवी के नाना ज्ञान शंकर झा अधिवक्ता हैं तथा नानी विभा झा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों व परिजनों ने वैष्णवी को शुभकामनाएं दी हैं।
रंगरा मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणों ने शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर को भी बेटी की सफलता पर बधाई दी है।

वहीं बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, डॉक्टर बी.एल. चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, डॉक्टर अशोक केजरीवाल, बालकृष्ण पंसारी, नीरज चिरानिया, गौरी शंकर सर्राफ, अभिषेक रुंगटा एवं अन्य सदस्यों ने वैष्णवी सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

