


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर के पास गंगा नदी के दायें तट पर उच्च गुणवत्ता वाले चैनल एवं सीढ़ी घाट का निर्माण किया जा रहा है। 164.57 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त इस परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और धार्मिक आस्था के इस केंद्र को संरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप देना है
योजना के अंतर्गत नदी की पुरानी उत्तरवाहिनी धार को पुनर्जीवित करते हुए जलप्रवाह सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस हेतु लगभग 2 किलोमीटर लंबाई एवं 30 मीटर चौड़ाई में एक चैनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी गहराई न्यूनतम जलस्तर से 0.5 मीटर नीचे तक होगी इस जलधारा के सक्रिय होने से मंदिर क्षेत्र का आध्यात्मिक परिवेश और अधिक सशक्त होगा तथा श्रद्धालुओं को स्नान व पूजन के लिए समुचित सुविधा मिलेगी।
योजना के अंतर्गत चैनल एवं संरचनात्मक निर्माण जैसे सभी कार्य चरणबद्ध ढंग से किए जा रहे हैं।
