



नवगछिया। कोसी पार क्षेत्र के ढोलबज्जा कदवा दियारा पंचायत में सड़क पर बने अत्यधिक ऊंचे ब्रेकर से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण के समय एजेंसी ने ब्रेकर नहीं बनाया था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने अपने दरवाजे के सामने मनमाने ढंग से ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर बना दिए हैं।

स्थानीय निवासी रवींद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि इन ब्रेकरों के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल चालकों को काफी दिक्कत होती है। वहीं भवेश कुमार ने कहा कि हर 200 मीटर पर ब्रेकर बना दिए गए हैं, जो आवश्यक से अधिक ऊंचे हैं और खतरा बन गए हैं।
पंचायत के मुखिया नरेश सिंह ने बताया कि वे इस तरह के ब्रेकरों का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार बाइक चालक इन ब्रेकरों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अखबार विक्रेताओं ने भी बताया कि ऊंचे ब्रेकर के कारण कई बार उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई है।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन अवैध व ऊंचे ब्रेकरों को हटवाया जाए ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके।