


भागलपुर जिले के कहलगांव क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा गुड्डू कुमार नामक युवक एकचारी थाना जा रहा था, तभी रास्ते में ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए थाने जा रहा था।

परिजनों का आरोप है कि एकचारी थाना के पुलिसकर्मियों ने गुड्डू से प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 200 रुपये की अवैध मांग की थी। परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी ने साफ तौर पर कहा था कि बिना “खर्चा” दिए प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। इसी कारण गुड्डू बार-बार थाना के चक्कर काट रहा था। शुक्रवार को जब वह पुनः एकचारी थाना के लिए निकला, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल गुड्डू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे।
गुड्डू कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है।
परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि अगर रिश्वत की मांग न की जाती, तो उनका बेटा आज जिंदा होता। यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार और सिस्टम की बेरुखी की भी एक भयावह तस्वीर है।
स्थानीय लोग और परिवार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और युवा के सपने इस तरह न बिखरें।