


भागलपुर। फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार एक दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गया। भागलपुर की एक युवती ने पटना के युवक से फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम किया, पर इस प्रेम कहानी का अंत इतना भयावह होगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। सोमवार को बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित एक गर्ल्स लॉज में 24 वर्षीय पल्लवी कुमारी ने पंखे से दुपट्टा बांधकर जान दे दी।
पल्लवी उपरामा, रजौन (भागलपुर) की रहने वाली थी। उसके पिता संजय चौधरी पेशे से दर्जी हैं और रजौन बाजार में काम करते हैं। माँ का नाम अनीता देवी है। पल्लवी पाँच बहनों और एक भाई में चौथे नंबर पर थी। उसने पैरामेडिकल का कोर्स पूरा कर लिया था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

बताया जा रहा है कि पल्लवी अक्सर भागलपुर में अपनी बहन रंजू देवी के घर गुरुत्व चौकी में रहकर पढ़ाई करती थी, और बीच-बीच में एसएम कॉलेज रोड स्थित लॉज में दोस्तों से मिलने आती थी। घटना के समय वह लॉज में अकेली थी, अन्य छात्राएं पढ़ाई के लिए बाहर गई हुई थीं।
परिवार के मुताबिक, पल्लवी की दोस्ती फेसबुक पर आदित्य कुमार नाम के युवक से हुई थी, जो पटना का रहने वाला है। दोनों के बीच लगातार मोबाइल पर बातचीत होती थी। कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम संबंधों में कुछ विवाद के कारण ही पल्लवी ने यह कदम उठाया।
बरारी थाना पुलिस ने लॉज में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि पल्लवी के प्रेमी आदित्य कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना से पल्लवी का पूरा परिवार सदमे में है। बहन रंजू देवी ने बताया कि पल्लवी को मेडिकल ऑफिसर बनने का सपना था, लेकिन उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
