


जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शी व निष्पक्ष बहाली सुनिश्चित करने के निर्देश
भागलपुर में लंबे समय से प्रतीक्षित होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया 17 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। इस प्रक्रिया में कुल 29,761 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 23,593 पुरुष, 6,164 महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। बहाली प्रक्रिया को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।


बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार, होमगार्ड समादेष्टा, ट्रैफिक डीएसपी, सीटी डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 1,400 अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके लिए अधिकारियों के बीच कार्यों का स्पष्ट विभाजन कर दिया गया है, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या अड़चन न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि चयन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, मेडिकल सहायता, ट्रैफिक नियंत्रण व भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था हो।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चयन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया जिले के लिए एक अहम अवसर है और इसे पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
